WWE SmackDown रिजल्ट्स: Roman Reigns की टीम को मिला 5वां मेंबर, दिग्गजों की हुई वापसी, मौजूदा चैंपियन हॉस्पिटल में हुआ भर्ती 

WWE SmackDown, Roman Reigns, CM Punk, Cody Rhodes, Bloodline,
WWE SmackDown में रोमन रेंस की परेशानी खत्म हुई (Photo: WWE.com)

WWE SmackDown Results (22 November 2024): WWE SmackDown का इस हफ्ते का एपिसोड अब समाप्त हो चुका है। स्मैकडाउन के इस एपिसोड में रोमन रेंस (Roman Reigns) को WarGames मैच के लिए 5वां मेंबर मिल गया। इसके अलावा शो में दो दिग्गजों ने वापसी करते हुए सरप्राइज दिया। वहीं, मिस्ट्री सुपरस्टार द्वारा हुए हमले की वजह से मौजूदा चैंपियन को हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। साथ ही, कोडी रोड्स की केविन ओवेंस के साथ दुश्मनी आगे बढ़ी और कुछ बेहतरीन मुकाबले देखने को मिले। आइए ज्यादा देर ना करते हुए इस हफ्ते WWE SmackDown के रिजल्ट्स पर एक नज़र डालते हैं।

Ad

WWE SmackDown की शुरूआत में सोलो सिकोआ के नए ब्लडलाइन का सैगमेंट

- सोलो सिकोआ रिंग में जेकब फाटू, टोंगा ब्रदर्स और ब्रॉन्सन रीड के साथ आ गए। सोलो ने कहा कि वो लोग WarGames मैच में बवाल मचाने को तैयार हैं। इसके बाद सिकोआ ने रोमन रेंस पर तंज कसते हुए कहा कि उनकी अभी तक इस मुकाबले के लिए तैयारी पूरी नहीं हो पाई है। ट्राइबल चीफ ने बताया कि रोमन अभी शो में नहीं पहुंचे हैं। सोलो सिकोआ ने अंत में कहा कि जब रोमन रेंस और उनकी टीम एरीना में पहुंच जाए तो रिंग में उनके सामने आकर हार मानते हुए उन्हें एक्नॉलेज करें।

Ad

WWE SmackDown में बियांका ब्लेयर vs चेल्सी ग्रीन vs ब्लेयर डेवनपोर्ट (विमेंस यूएस चैंपियनशिप टूर्नामेंट फर्स्ट राउंड मैच)

- विमेंस यूएस चैंपियनशिप टूर्नामेंट के फर्स्ट राउंड मैच में बियांका ब्लेयर vs चेल्सी ग्रीन vs ब्लेयर डेवनपोर्ट का ट्रिपल थ्रेट मैच देखने को मिला। इस मुकाबले में तीनों सुपरस्टार्स ने एक-दूसरे के खिलाफ अपने बेहतरीन मूव्स का इस्तेमाल करके इसे जीतने की पूरी कोशिश की। बियांका को मैच के दौरान बैकस्टेज उनके पार्टनर जेड कार्गिल पर हुए अटैक के बारे में पता चला और वो मुकाबले को बीच में छोड़कर वहां से चली गईं। वहीं, चेल्सी ने अंत में डेवनपोर्ट को अप्रिटीहर मूव देकर पिन करके अगले राउंड में प्रवेश किया।

विजेता: चेल्सी ग्रीन

Ad

- बियांका ब्लेयर ने एंबुलेंस में अपनी टैग टीम पार्टनर जेड कार्गिल के साथ हॉस्पिटल जाने का निश्चय किया।

WWE SmackDown में एलए नाइट vs सैंटोस इस्कोबार (यूएस चैंपियनशिप मैच)

- एलए नाइट ने SmackDown में लगातार दूसरे हफ्ते अपनी यूएस चैंपियनशिप डिफेंड की। इस बार उनके प्रतिद्वंदी सैंटोस इस्कोबार थे। सैंटोस ने इस मुकाबले में एलए को कड़ी टक्कर दी। यही नहीं, शिंस्के नाकामुरा ने भी इस मैच के दौरान नज़र आकर नाइट का ध्यान भटकाया। इसका फायदा उठाकर इस्कोबार ने मेगास्टार पर दबदबा बना लिया और वो जीत हासिल करने के करीब थे। हालांकि, इसके बाद एलए नाइट ने सैंटोस इस्कोबार को BFT देते हुए मैच जीत लिया। मुकाबले के बाद शिंस्के ने नाइट पर हमला करके उनकी हालत खराब कर दी।

विजेता: एलए नाइट

Ad

- जॉनी गार्गानो ने बैकस्टेज मोटर सिटी मशीन गन्स से बात करके WWE टैग टीम चैंपियनशिप मैच की मांग की। हालांकि, MCMG ने कहा कि स्ट्रीट प्रॉफ़िट्स रीमैच डिजर्व करते हैं। इसके बाद स्ट्रीट प्रॉफ़िट्स वहां आ गए और उन्होंने गार्गानो के पार्टनर टॉमैसो चैम्पा को बुरा बताया।

- निक एल्डिस ने बैकस्टेज नाया जैक्स से पूछा कि क्या जेड कार्गिल पर हुए हमले में उनका हाथ था। नाया ने साफ इंकार कर दिया।

- निक एल्डिस, कोडी रोड्स के रिंग में जाने से पहले उनसे मिले और कहा कि केविन ओवेंस शायद शो में नहीं आए हैं।

WWE SmackDown में कोडी रोड्स और केविन ओवेंस का सैगमेंट

- कोडी रोड्स ने केविन ओवेंस को ललकारा और जल्द ही केविन क्राउड के बीच नज़र आए। कोडी ने केविन को कहा कि उन दोनों का रिंग में फेस-ऑफ कराने की बात कही गई थी। ओवेंस ने जवाब दिया कि रोड्स जो चाहेंगे वो नहीं होगा। अमेरिकन नाईटमेयर रिंग के बाहर चले गए लेकिन सिक्योरिटी गार्ड्स ने उन्हें रोका। केविन ओवेंस ने रैंडी ऑर्टन पर हुए हमले और दूसरी चीजों का जिम्मेदार कोडी रोड्स को ठहराया। इसके बाद केविन ने ब्लडलाइन के साथ सालों चली लड़ाई का जिक्र किया और रोड्स को याद दिलाया कि रोमन रेंस के खिलाफ राइवलरी में वो उन्हें सपोर्ट कर रहे थे। ओवेंस ने कोडी के रोमन के साथ Bad Blood में टीम के रूप में मैच लड़ने का जिक्र किया और कहा कि रेंस ने उनका करियर खत्म करना चाहा था।

कोडी रोड्स ने कहा कि केविन ओवेंस हमेशा से अपनी गलती का जिम्मेदार दूसरों को ठहराते आ रहे हैं। कोडी ने केविन के WWE में एक दशक लंबे करियर का जिक्र करके उनकी उपलब्धियां गिनाई। रोड्स ने ओवेंस के खिलाफ आखिरी मैच का जिक्र करते हुए कहा कि प्राइजफाइटर ने उस वक्त उनके घुटने को टारगेट करने से खुद को रोक लिया था और शायद उन्हें इसका पछतावा है। कोडी रोड्स ने केविन ओवेंस को कहा कि उन्हें बैन मूव का इस्तेमाल करके रैंडी ऑर्टन की हालत खराब नहीं करनी चाहिए थी और ऐसा करके उन्होंने हद पार कर दी। कोडी ने केविन को कहा कि वो उनके खिलाफ मैच लड़कर उन्हें सबक सिखाना चाहते हैं। ओवेंस ने जवाब दिया कि जब वो चाहेंगे तब मैच होगा। केविन ओवेंस ने आगे कहा कि वो रैंडी ऑर्टन से प्यार करते थे कि लेकिन कोडी रोड्स से नफरत करते हैं। कोडी ने जवाब दिया कि केविन खुद से नफरत करते हैं। रोड्स ने यह भी कहा कि ओवेंस के खिलाफ मैच में वो हद पार नहीं करेंगे।

Ad

- रोमन रेंस की बैकस्टेज द उसोज़ और सैमी ज़ेन से 5वें मेंबर को लेकर चर्चा हुई। रोमन ने इस दौरान सैथ रॉलिंस, कोडी रोड्स के 5वां मेंबर बनने के आईडिया को ठुकरा दिया। रेंस ने यह भी कहा कि उनलोगों को किसी की जरूरत नहीं है और उन्हें साथ मिलकर लड़ना होगा

- कार्मेलो हेज ने बैकस्टेज कोडी रोड्स पर तंज कसा और इन दोनों के बीच झड़प देखने को मिली।

WWE SmackDown में बेली-नेओमी vs टिफनी स्ट्रैटन-कैंडिस लेरे

- बेली-नेओमी का टैग टीम मैच में टिफनी स्ट्रैटन-कैंडिस लेरे से सामना हुआ। इस मुकाबले में दोनों टीमें एक-दूसरे की हालत खराब करके जीत हासिल करने की कोशिश करती हुए दिखाई दीं। अंत में, नाया जैक्स ने नेओमी को एप्रन से खींचकर उनपर अटैक कर दिया और मुकाबले का DQ के जरिए अंत हो गया। मैच के बाद इयो स्काई, लिव मॉर्गन, राकेल रॉड्रिगेज़ वहां आ गईं और जबरदस्त ब्रॉल देखने को मिला। जल्द ही, रिया रिप्ली ने केंडो स्टिक के साथ एंट्री की और हील सुपरस्टार्स पर हमला करके भागने पर मजबूर कर दिया।

विजेता: बेली-नेओमी की DQ के जरिए जीत

Ad

WWE SmackDown में टॉमैसो चैम्पा vs मोंटेज़ फोर्ड

- टॉमैसो चैम्पा और मोंटेज़ फोर्ड के बीच अच्छा मुकाबला देखने को मिला। टॉमैसो इस मैच में मोंटेज़ पर दबदबा बनाने में कामयाब रहे और कुछ मौकों पर ऐसा लगा कि वो मैच जीत भी सकते हैं। हालांकि, अंत में फोर्ड ने चैम्पा को रोलअप के जरिए पिन करते हुए हरा दिया। मैच के बाद टॉमैसो चैम्पा ने मोंटज फोर्ड पर अटैक किया तो उन्हें बचाने एंजलो डॉकिन्स आ गए। इसके बाद जॉनी गार्गानो ने आकर टॉमैसो को समझाने की कोशिश की। वहीं, मोटर सिटी मशीन गन्स के आने के बाद चैम्पा वहां से भाग खड़े हुए।

विजेता: मोंटेज़ फोर्ड

Ad

WWE SmackDown के मेन इवेंट में रोमन रेंस और सोलो सिकोआ के ब्लडलाइन का सैगमेंट

- WWE SmackDown के मेन इवेंट में सोलो सिकोआ ने रोमन रेंस के ग्रुप को उनके फैक्शन के साथ जुड़ने का ऑफर दिया। सोलो ने रोमन की टीम में 5वां मेंबर और वाइजमैन नहीं होने का जिक्र किया। तभी पॉल हेमन की वापसी हुई और वो सीएम पंक को 5वें मेंबर के रूप में लेकर आए। पंक ने रिंग में आकर रेंस की टीम के साथ मिलकर हील स्टार्स पर जबरदस्त हमला करते हुए उन्हें भगाया। वहीं, असली ट्राइबल चीफ, बेस्ट इन द वर्ल्ड को देखकर थोड़े हैरान जरूर हुए। इसी के साथ SmackDown के एपिसोड का अंत हो गया।

Quick Links

Edited by Subham Pal
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications