WWE SmackDown Results (25 April 2025): WWE SmackDown का इस हफ्ते का एपिसोड जबरदस्त रहा। जॉन सीना (John Cena) और रैंडी ऑर्टन (Randy Orton) के बीच मैच ऑफिशियल हो गया। इसके साथ ही नया चैंपियन देखने को मिला और बड़ा रिटर्न हुआ। मेन इवेंट धमाकेदार रहा। इस आर्टिकल में हम SmackDown के नतीजों पर नज़र डालेंगे।
WWE SmackDown रिजल्ट्स
- अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियन जॉन सीना ने शो की शुरुआत की और रैंडी ऑर्टन ने दखल दिया। रैंडी ने सीना को पहले की तरह बनने के लिए कहा। जॉन ने बताया कि वो WWE टाइटल के साथ रिटायर हो जाएंगे और रैंडी इसके बाद 14 बार के चैंपियन ही रहेंगे। दोनों के बीच यहां से Backlash 2025 के लिए अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप मैच ऑफिशियल हो गया। जॉन ने रैंडी पर हमला किया। वो चैंपियनशिप से वार करने गए लेकिन रैंडी ने काउंटर करके सीना पर RKO लगाया। उन्होंने चैंपियनशिप उठाकर सेलिब्रेट किया।
- फ्रैक्सिऑम का मेन रोस्टर डेब्यू देखने को मिला। उनका सामना लोस गार्ज़ा से हुआ और उन्होंने बड़ी जीत अपने नाम कर ली।
- WWE विमेंस चैंपियन टिफनी स्ट्रैटन रिंग में आईं और उन्होंने प्रोमो कट किया। इसी बीच उन्होंने शार्लेट फ्लेयर को WrestleMania में हराने के बारे में बात की। जेड कार्गिल ने सैगमेंट में दखल दिया और खुद को टिफनी से बेहतर बताया। टिफनी ने मैच का विचार रखा।
- टिफनी स्ट्रैटन और जेड कार्गिल के बीच सिंगल्स मैच देखने को मिला। यह काफी जबरदस्त साबित हुआ और फैंस को बहुत पसंद आया। हालांकि, अंत में नेओमी ने दखल देकर जेड पर अटैक कर दिया और मैच नो कॉन्टेस्ट में खत्म हो गया। टिफनी स्ट्रैटन और नेओमी का स्टेयरडाउन हुआ। नेओमी चली गईं और फिर नाया जैक्स ने चौंकाने वाली वापसी करके स्ट्रैटन पर अटैक कर दिया।
- यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियन जेकब फाटू और उनके साथी सोलो सिकोआ ने एंट्री की। सोलो ने जेकब को लाने और उनके चैंपियन बनने का क्रेडिट खुद लिया। दोनों के बीच थोड़ी अनबन दिख ही रही थी, तभी एलए नाइट और ड्रू मैकइंटायर ने आकर चैंपियनशिप के लिए चैलेंज करने की अपनी-अपनी दावेदारी पेश की। निक एल्डिस ने आकर मैकइंटायर और नाइट के बीच नंबर 1 कंटेंडर्स मैच ऑफिशियल कर दिया।
- बैकस्टेज सैगमेंट में ज़ेलिना वेगा ने दावा किया कि वो नई विमेंस यूएस चैंपियन बन जाएंगी।
- चेल्सी ग्रीन और ज़ेलिना वेगा के बीच विमेंस यूएस टाइटल मैच हुआ। मुकाबले के दौरान पाइपर निवेन और एल्बा फायर ने दखल देने का प्रयास किया लेकिन रेफरी ने उन्हें बैकस्टेज भेज दिया। अंत में वेगा ने ग्रीन पर कोड रेड लगाकर पिन करते हुए जीत दर्ज की। वो इतिहास की दूसरी विमेंस यूएस चैंपियन बन गईं।
- बैकस्टेज द मिज़ ने कार्मेलो हेज को आंद्रे द जायंट मेमोरियल बैटल रॉयल मैच जीतने पर गिफ्ट दिया। बाद में मिज़ ने कहा कि वो रिंग में जाकर अपना मोमेंट बनाएंगे।
- द मिज़ रिंग में गए और WrestleMania मिस करने के बारे में बात की। एलिस्टर ब्लैक ने 4 साल बाद WWE में वापसी की और मिज़ पर ब्लैक मास मूव लगा दिया।
- बियांका ब्लेयर ने बैकस्टेज सैगमेंट में बताया कि वो चोटिल हैं लेकिन जल्द वापसी करने का प्रयास करेंगी।
- एलए नाइट और ड्रू मैकइंटायर के बीच यूएस चैंपियनशिप नंबर 1 कंटेंडर्स मैच हुआ। अंत में सोलो ने आकर नाइट पर समोअन स्पाइक लगाया और ड्रू की मदद करने की कोशिश की। डेमियन प्रीस्ट ने आकर मैकइंटायर पर हमला किया, जिससे मैच नो कॉन्टेस्ट में खत्म हो गया। जेकब फाटू ने आकर प्रीस्ट और नाइट का हाल बेहाल किया।
- बैकस्टेज आर-ट्रुथ और जॉन सीना की मुलाकात हुई। सीना के जाने के बाद जिमी उसो आए। उन्होंने जॉन के बर्ताव में बदलाव के बारे में ट्रुथ से पूछा। आर-ट्रुथ ने कहा कि जब जिमी बड़े हो जाएंगे, तो समझेंगे।
- मोटर सिटी मशीन गन्स, DIY और स्ट्रीट प्रॉफ़िट्स के बीच WWE टैग टीम चैंपियनशिप के लिए TLC मैच देखने को मिला। यह काफी धमाकेदार रहा और टेबल्स, लैडर्स और चेयर्स का उपयोग हुआ। अंत में स्ट्रीट प्रॉफ़िट्स के मोंटेज़ फोर्ड ने जॉनी गार्गानो और क्रिस सैबिन को लैडर से नीचे धकेला और टाइटल रिटेन रखा।
इस तरह से WWE SmackDown का अंत हुआ।