SmackDown: WWE रॉयल रंबल (Royal Rumble) 2024 से पहले स्मैकडाउन (SmackDown) का आखिरी एपिसोड अब समाप्त हो चुका है। स्मैकडाउन (SmackDown) के इस एपिसोड में काफी बवाल मचा और रोमन रेंस (Roman Reigns) के भाइयों की हालत खराब हो गई। आइए ज्यादा देर ना करते हुए इस हफ्ते WWE SmackDown के रिजल्ट्स पर एक नज़र डालते हैं।WWE SmackDown में Randy Orton का सैगमेंट- WWE SmackDown की शुरूआत में रैपर एलाडियो कैरियन नज़र आए और जल्द ही, उन्होंने रैंडी ऑर्टन को बुलाया। रैंडी ने कहा कि लोगों को शायद पता नहीं होगा कि वो और एलाडियो दोस्त हैं। जल्द ही, उन्होंने ब्लडलाइन के डॉमिनेशन और रोमन रेंस के ऐतिहासिक टाइटल रन के बारे में बात की। इसके बाद ऑर्टन ने दावा किया कि वो Royal Rumble 2024 में 15 बार के वर्ल्ड चैंपियन बनने वाले हैं। एजे स्टाइल्स ने आकर वाइपर को याद दिलाया कि वो भी मैच में शामिल है। स्टाइल्स ने उनकी जगह एलए नाइट को सोलो सिकोआ के खिलाफ मैच देने के लिए निक एल्डिस पर तंज भी कसा। जल्द ही, एजे ने रैंडी ऑर्टन के साथ अपने इतिहास का जिक्र किया और पिछले हफ्ते उन्हें RKO देने के लिए ऑर्टन से बदला लेने की भी बात कही। साथ ही, Royal Rumble में नया अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियन बनने का दावा किया। इसके बाद एलए नाइट ने आकर खुद के अगला वर्ल्ड चैंपियन बनने का दावा किया और फिनॉमिनल वन पर तंज कसते हुए दिखाई दिए। नाइट ने Royal Rumble से ठीक एक दिन पहले सोलो सिकोआ के खिलाफ मैच मिलने का जिक्र करके इसे पॉल हेमन की साजिश बताया। इसके बाद मेगास्टार ने सोलो के खिलाफ जीत हासिल करने की बात कही और एक बार फिर Royal Rumble में चैंपियन बनने का दावा करके वहां से चले गए। जल्द ही, एजे स्टाइल्स ने रैंडी ऑर्टन पर हमला कर दिया और उन्हें पेले किक देकर धराशाई कर दिया। View this post on Instagram Instagram PostWWE SmackDown में सैंटोस इस्कोबार vs कार्लिटो- सैंटोस इस्कोबार का कार्लिटो के खिलाफ मैच देखने को मिला। इस मुकाबले में इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच जबरदस्त फाइट देखने को मिली। हम्बर्टो कारिलो & एंजल गार्जा मैच में दखल देकर इस्कोबार को बढ़त दिलाने की कोशिश करते हुए दिखाई दिए। इस वजह से LWO मेंबर्स ने उन्हें सबक सिखाने के लिए उनपर अटैक कर दिया और रिंगसाइड पर जबरदस्त ब्रॉल की शुरूआत हो गई। जल्द ही, NXT सुपरस्टार इलेक्ट्रा लोपेज़ ने डेब्यू करते हुए ज़ेलिना वेगा पर अटैक कर दिया। इस वजह से कार्लिटो का ध्यान भटका और इसका फायदा उठाकर सैंटोस ने दिग्गज को रोलअप के जरिए पिन करते हुए बड़ी जीत हासिल की।विजेता: सैंटोस इस्कोबार। View this post on Instagram Instagram Post- जिमी उसो ने बैकस्टेज एजे स्टाइल्स को ऑफर दिया कि एलए नाइट की हालत खराब करने के लिए उन्हें साथ आना चाहिए। जिमी के जाने के बाद द ओसी स्टाइल्स से मिलने आए लेकिन पूर्व WWE चैंपियन जल्द ही वहां से चले गए। - निक एल्डिस ने ऐवा रेन को NXT का जनरल मैनेजर बनने के लिए बधाई दी। जल्द ही, बॉबी लैश्ले वहां स्ट्रीट प्रॉफिट्स के साथ आए और Royal Rumble मैच के लिए अपना एंट्रेंस नंबर चुना। इस फैक्शन का सैंटोस इस्कोबार की टीम के साथ फेस-ऑफ हुआ और सैंटोस ने भी अपना नंबर चुना। खुलासा हुआ कि तीनों ब्रांड्स के सुपरस्टार्स Royal Rumble मैच का हिस्सा होंगे। - बेली ने वीडियो पैकेज के जरिए विमेंस Royal Rumble विजेता बनकर WrestleMania में रिया रिप्ली से विमेंस वर्ल्ड टाइटल हासिल करने का दावा किया। - आर-ट्रुथ का फनी सैगमेंट देखने को मिला और उन्होंने भी Royal Rumble मैच में अपना एंट्रेंस नंबर चुना। WWE SmackDown में काबुकी वॉरियर्स vs केडन कार्टर & कटाना चांस (विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप मैच)- केडन कार्टर & कटाना चांस ने काबुकी वॉरियर्स के खिलाफ मैच में अपना विमेंस टैग टीम टाइटल्स डिफेंड किया। यह मुकाबला शुरू होने के बाद चैंपियंस ने दबदबा बनाया। वहीं, ब्रेक के बाद काबुकी वॉरियर्स ने कटाना चांस के खिलाफ डबल टीम के रूप में काम करते हुए उन्हें कई स्ट्राइक्स दिए और ओस्का ने केडन कार्टर पर अटैक करके एप्रन से गिरा दिया। इसके बाद भी यह मुकाबला काफी समय तक जारी रहा और अंत में कायरी सेन ने केडन को टॉप रोप से अपना फिनिशर देकर पिन करते हुए विमेंस टैग टीम टाइटल्स पर कब्जा किया।विजेता: काबुकी वॉरियर्स। View this post on Instagram Instagram Post- बैकस्टेज पॉल हेमन ने सोलो सिकोआ को याद दिलाया कि वो अभी तक समस्या खत्म नहीं कर पाए हैं। जल्द ही, हेमन ने जिमी उसो को मेंस Royal Rumble मैच जीतकर वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन सैथ रॉलिंस को चैलेंज करने के लिए कहा। - बियांका ब्लेयर और बेली ने विमेंस Royal Rumble मैच के लिए अपना-अपना नंबर चुना। WWE SmackDown में The Pride और Final Testament का सैगमेंट- बॉबी लैश्ले ने प्रोमो देते हुए खुद की और स्ट्रीट प्रॉफिट्स की उपलब्धियां गिनाईं। इसके बाद लैश्ले ने कैरियन क्रॉस के फैक्शन को बाहर आने के लिए कहा। कैरियन क्रॉस फैक्शन के बाकी सदस्य रैंप पर थे और केवल स्कार्लेट रिंग में आई थीं। इस चीज़ का जिक्र करके बॉबी ने क्रॉस ने डरपोक बताया। जल्द ही, कैरियन क्रॉस ने बॉबी लैश्ले पर तंज कसते हुए कहा कि चीज़ें उनके अनुसार नहीं जा रही हैं और क्रॉस फाइट करने के मूड में नहीं थे। इसके बाद स्कार्लेट ने बॉबी लैश्ले पर हमला कर दिया। इस मौके का फायदा उठाकर कैरियन क्रॉस & ऑथर्स ऑफ पेन ने बॉबी & स्ट्रीट प्रॉफिट्स पर जबरदस्त हमला करते हुए उनकी हालत खराब कर दी और अंत में, क्रॉस ने लैश्ले को क्रॉस हैमर दे दिया। View this post on Instagram Instagram Post- जिमी उसो Royal Rumble मैच में अपने एंट्रेंस नंबर से खुश नहीं थे। WWE SmackDown में ऑस्टिन थ्योरी vs कार्मेलो हेज- कार्मेलो हेज ने ऑस्टिन थ्योरी को ड्रॉपकिक दिया और उन्हें चॉप्स लगाते हुए दिखाई दिए। जल्द ही, हेज ने थ्योरी को क्रॉसबॉडी दे दिया। थोड़ी देर बाद थ्योरी ने फाइट बैक किया और उन्होंने रेफरी का ध्यान भटकाया और ग्रेसन वॉलर ने हेज पर अटैक कर दिया। कार्मेलो हेज ने ऑस्टिन को बुलडॉग मूव दे दिया। इसके बाद भी वॉलर ने मैच में दखल देना जारी रखा और बेबीफेस सुपरस्टार ने उनपर अटैक कर दिया। थ्योरी ने कार्मेलो हेज का ध्यान भटके होने का फायदा उठाकर उन्हें रोलअप के जरिए पिन करते हुए मैच जीत लिया। मुकाबले के बाद हील स्टार्स ने कार्मेलो हेज पर जबरदस्त हमला कर दिया। जल्द ही, हेज के साथी ट्रिक विलियम्स ने वहां आकर उन्हें हमले से बचाया। इसके बावजूद कार्मेलो उनसे खुश नहीं दिखाई दिए और बिना फिस्ट बम्प दिए चले गए।विजेता: ऑस्टिन थ्योरी। View this post on Instagram Instagram PostWWE SmackDown के मेन इवेंट में LA Knight vs Solo Sikoa- एलए नाइट ने मैच शुरू होने के बाद सोलो सिकोआ पर हमला कर दिया। जल्द ही, सोलो ने जवाबी हमला करते हुए नाइट की हालत खराब कर दी। इसके बाद एलए ने एक बार फिर ब्लडलाइन मेंबर पर दबदबा बनाया और रिंग के बाहर उनका बुरा हाल करते हुए दिखाई दिए। इस पूरे मैच के दौरान इन दोनों ने एक-दूसरे की बुरी हालत करना जारी रखा। एलए नाइट ने जिमी उसो के मैच में दखल देने के बाद उनपर अटैक कर दिया और जल्द ही, उन्होंने सोलो सिकोआ पर अपना ध्यान लगाया। इसके बाद नाइट ने कमेंट्री टेबल पर कई बार सोलो का सिर पटका। जल्द ही, एजे स्टाइल्स ने एलए नाइट पर हमला करके मैच का DQ के जरिए अंत करा दिया। थोड़ी देर बाद स्टाइल्स ने स्टील चेयर से जिमी उसो और सोलो सिकोआ पर हमला कर दिया। इसके बाद रैंडी ऑर्टन ने एरीना में एंट्री की और स्टाइल्स पर हमला करने के बाद जिमी को पावरस्लैम दिया। जल्द ही, ऑर्टन ने सिकोआ को कमेंट्री टेबल पर पटका। इसके बाद वाइपर ने रिंग में जिमी उसो और एजे स्टाइल्स को डीडीटी दिया। एपेक्स प्रिडटेर ने स्टाइल्स को RKO भी दे दिया। अंत में, एलए नाइट ने रैंडी को BFT देकर धराशाई कर दिया।नतीजा: DQ के जरिए एलए नाइट की जीत हुई।