WWE SmackDown Results: WWE SmackDown का इस हफ्ते का एपिसोड अब समाप्त हो चुका है। स्मैकडाउन (SmackDown) में रोमन रेंस (Roman Reigns) की कमी खली। उनकी अनुपस्थिति में ब्लडलाइन ने बड़ी जीत दर्ज की। साथ ही, पूर्व चैंपियन की वापसी का ऐलान हुआ। आइए ज्यादा देर ना करते हुए इस हफ्ते WWE SmackDown के रिजल्ट्स पर एक नज़र डालते हैं।WWE SmackDown की शुरूआत में रैंडी ऑर्टन का सैगमेंट- रैंडी ऑर्टन ने प्रोमो देते हुए कहा कि वो इंडस्ट्री में कोडी रोड्स जैसे कुछ ही लोगों पर भरोसा करते हैं। इसके साथ ही उन्होंने कोडी के Bad Blood में रोमन रेंस का टैग टीम पार्टनर बनने को लेकर निराशा जाहिर की। ऑर्टन ने रोड्स को वहां आकर इस बारे में बात करने को कहा। जल्द ही, अमेरिकन नाईटमेयर वहां आ गए। उन्होंने कहा कि वो भी रोमन रेंस के साथ टीम बनाने से खुश नहीं हैं। कोडी रोड्स ने कहा कि रोमन ने वादा किया है। कोडी ने आगे बताया कि रेंस अतीत में भी अपने वादे को निभा चुके हैं। रोड्स ने कहा कि फैंस भी असली ट्राइबल की बातों पर भरोसा करते हैं। कोडी ने आगे कहा कि ब्लडलाइन को खत्म करने की जरूरत है और रैंडी ऑर्टन से पूछा कि उन्हें कोई प्रॉब्लम तो नहीं है। रैंडी ने जवाब दिया कि उन्हें कोई प्रॉब्लम नहीं है लेकिन अगर कोडी इसे समस्या बनाते हैं तो यह अलग बात है। जल्द ही, केविन ओवेंस ने सैगमेंट में दखल दिया। इसके बाद ब्लडलाइन भी वहां आ गई। सोलो सिकोआ ने क्राउड को उन्हें एक्नॉलेज करने को कहा। सोलो ने कहा कि कोडी को रोमन की जरूरत है। सिकोआ ने रैंडी ऑर्टन और केविन ओवेंस पर तंज कसते हुए कहा कि रोड्स किस तरह उन दोनों से मिली मदद के बावजूद ब्लडलाइन का कुछ बिगाड़ नहीं पाए। ट्राइबल चीफ ने दावा किया कि अमेरिकन नाईटमेयर ने इसी वजह से रोमन रेंस के साथ टीम बनाई है। जल्द ही, केविन ओवेंस ने ब्लडलाइन के खिलाफ मैच लड़ने की इच्छा जाहिर कर दी। कोडी रोड्स इस मुकाबले में लड़ना चाहते थे लेकिन केविन ने कहा कि वो रैंडी ऑर्टन के साथ मिलकर ब्लडलाइन का सामना करेंगे। View this post on Instagram Instagram Post- नाया जैक्स पिछले हफ्ते SmackDown में मिली हार से नाखुश थीं और उन्होंने टिफनी स्ट्रैटन की गर्दन पकड़ते हुए उन्हें धमकी दी। टिफनी इससे बिल्कुल भी खुश नहीं थीं।SmackDown में बेली vs नेओमी (WWE विमेंस चैंपियनशिप नंबर वन कंटेंडर्स मैच)- बेली का अपनी दोस्ती नेओमी के खिलाफ सिंगल्स मैच देखने को मिला। यह जबरदस्त मुकाबला साबित हुआ और इन दोनों सुपरस्टार्स ने मैच जीतकर विमेंस चैंपियनशिप मुकाबले में जगह बनाने के लिए अपना सबकुछ झोंक दिया। वहीं, अंत में बेली ने नेओमी के टॉप रोप मूव से बचने के बाद उन्हें बेली-टू-बेली दे दिया। जल्द ही, रोल मॉडल ने अपने प्रतिद्वंदी को टॉप रोप एल्बो ड्रॉप देकर पिन करते हुए मैच जीत लिया। मुकाबले के बाद नेओमी ने बेली के प्रति सम्मान जताया। वहीं, Bad Blood के लिए नाया जैक्स vs बेली के WWE विमेंस चैंपियनशिप मैच को ऑफिशियल कर दिया गया।विजेता: बेली View this post on Instagram Instagram Post- यूएस चैंपियन एलए नाइट का बैकस्टेज एंड्राडे के साथ सैगमेंट देखने को मिला। जल्द ही, कार्मेलो हेज ने आकर नाइट पर अटैक कर दिया।WWE SmackDown में एंड्राडे vs कार्मेलो हेज- एंड्राडे और कार्मेलो हेज के बीच छठा मैच देखने को मिला। पूर्व AEW सुपरस्टार और कार्मेलो ने बेहतरीन परफॉर्मेंस देते हुए इसे धमाकेदार मैच बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी। हालांकि, ये दोनों सुपरस्टार्स ही हार मानने को तैयार नहीं थे। जब मैच खत्म होता हुआ नज़र नहीं आ रहा था तो एलए नाइट वहां आ गए। नाइट, हेज पर अटैक करना चाहते थे लेकिन हील स्टार रिंग में आ गए। अंत में कार्मेलो हेज ने एंड्राडे को एलए पर धक्का दिया। जल्द ही, कार्मेलो ने पूर्व यूएस चैंपियन को रोलअप के जरिए पिन करते हुए मैच जीत लिया। एंड्राडे इस चीज़ से बिल्कुल भी खुश नहीं थे और वो मेगास्टर से हाथ मिलाए बिना ही वहां से चले गए।विजेता: कार्मेलो हेज View this post on Instagram Instagram Post- कोडी रोड्स बैकस्टेज केविन ओवेंस और रैंडी ऑर्टन से बात करना चाहते थे। हालांकि, केविन ने कहा कि अभी उनका मैच पर ध्यान है इसलिए वो फिलहाल बात नहीं कर सकते हैं। ओवेंस ने कोडी को मैच में दखल नहीं देने के लिए भी कहा। प्राइजफाइटर के जाने के बाद रैंडी ऑर्टन ने रोड्स से कहा कि मैच में टोंगा ब्रदर्स के दखल की स्थिति में उनकी जरूरत होगी।- एजे स्टाइल्स की अगले हफ्ते आखिरकार वापसी होगी।WWE SmackDown में मीचीन vs पाइपर निवेन- मीचीन का सिंगल्स मुकाबले में पाइपर निवेन से सामना हुआ। पाइपर ने मैच में अपनी ताकत का इस्तेमाल करके द ओसी मेंबर पर दबदबा बनाना चाहा। मीचीन ने भी मैच में निवेन को कड़ी टक्कर दी। अंत में चेल्सी ग्रीन रेफरी से बहस करती हुई दिखाई दीं। इसी बीच मीचीन ने रिंग के बाहर खुद को पाइपर निवेन के कैनन बॉल मूव से बचाया। जल्द ही, उन्होंने रिंग में जाकर चेल्सी पर अटैक किया। इसके बाद उन्होंने पाइपर को ईट डिफिट देकर पिन करते हुए मैच जीत लिया।विजेता: मीचीन- वीडियो पैकेज के जरिए बियांका ब्लेयर और जेड कार्गिल के Bad Blood को होस्ट किए जाने का ऐलान हुआ।- नेओमी ने बैकस्टेज बेली की जीत को लेकर खुशी जाहिर की। बेली के जाने के बाद टिफनी स्ट्रैटन ने नेओमी को मिली हार को लेकर उनपर तंज कसा। इसके बाद उन्होंने अगले हफ्ते टिफनी के खिलाफ मैच लड़ने की बात कही।WWE SmackDown के मेन इवेंट में सोलो सिकोआ और जेकब फाटू vs रैंडी ऑर्टन और केविन ओवेंस- रैंडी ऑर्टन और केविन ओवेंस का टैग टीम मुकाबले में सोलो सिकोआ और जेकब फाटू से सामना हुआ। जैसा कि उम्मीद थी, यह काफी खतरनाक मुकाबला साबित हुआ। दोनों ही टीमें मुकाबले में एक-दूसरे की जमकर हालत खराब करते हुए दिखाई दी। जब टोंगा ब्रदर्स रिंगसाइड पर आ गए तो कोडी रोड्स ने वहां आकर उनपर अटैक कर दिया। हालांकि, रोड्स के वहां आने का बेबीफेस स्टार्स को ज्यादा फायदा नहीं हुआ। अंत में जेकब फाटू ने केविन को दो बार किक जड़ा। जल्द ही, सोलो सिकोआ ने ओवेंस को समोअन स्पाइक देकर पिन करते हुए मैच जीत लिया। मैच में मिली हार के बाद प्राइजफाइटर गुस्से में नज़र आए और उनकी कोडी रोड्स के साथ झड़प देखने को मिली। इसके बाद रैंडी ऑर्टन ने बीच में आकर झगड़े को शांत कराया।विजेता: सोलो सिकोआ और जेकब फाटू