WWE SmackDown Results (30 May 2025): WWE SmackDown का इस हफ्ते का एपिसोड धमाल रहा। शो में बड़े मैच और सैगमेंट देखने को मिले। Money in the Bank के क्वालीफाइंग मैच हुए। जॉन सीना (John Cena) और कोडी रोड्स (Cody Rhodes) जैसे बड़े स्टार्स भी नजर आए। इस आर्टिकल में हम SmackDown के नतीजों पर नजर डालेंगे। WWE SmackDown रिजल्ट्स - बियांका ब्लेयर ने वापसी की और प्रोमो कट किया। वो लड़ने के लिए अब तक क्लियर नहीं हुई थीं। नेओमी ने दखल दिया और अपने रिश्ते को बेहतर करने की बात कही। ब्लेयर ने इंकार किया। जेड कार्गिल ने एंट्री की और नेओमी पर हमला किया। नाया जैक्स आ गईं। क्वालीफाइंग मैच शुरू हुआ। View this post on Instagram Instagram Post- नाया जैक्स, नेओमी और जेड कार्गिल के बीच विमेंस Money in the Bank लैडर मैच में जगह बनाने के लिए ट्रिपल थ्रेट हुआ। नाया ने अंत में नेओमी और जेड पर साथ में अनाइलेटर लगाने का प्रयास किया। नेओमी हट गईं और उन्होंने नाया को रोलअप से पिन करके हराया। - बैकस्टेज सोलो सिकोआ, जेसी मटेओ और जेकब फाटू के सैगमेंट में आर-ट्रुथ ने दखल दिया। ट्रुथ का जेसी से मैच तय हो गया। - चेल्सी ग्रीन और निक एल्डिस का बैकस्टेज सैगमेंट देखने को मिला। यहां से एल्बा फायर vs ज़ेलिना वेगा मैच तय हुआ। - WWE विमेंस चैंपियन टिफनी स्ट्रैटन ने बैकस्टेज इंटरव्यू में बताया कि उन्हें Money in the Bank विजेता से फर्क नहीं पड़ता। नेओमी और एलेक्सा ब्लिस ने आकर MITB ब्रीफकेस जीतने का दावा ठोका। - जेसी मटेओ ने सिंगल्स मैच में आर-ट्रुथ का सामना किया और उन्हें टूर ऑफ द आइलैंड मूव देकर हरा दिया। मैच के बाद सोलो सिकोआ और जेसी ने ट्रुथ पर अटैक किया लेकिन जिमी उसो ने आकर उन्हें बचाया। View this post on Instagram Instagram Post- स्ट्रीट प्रॉफ़िट्स, फ्रैक्सिऑम, मोटर सिटी मशीन गन्स और DIY का सैगमेंट देखने को मिला। Wyatt Sick6 ने आकर तहलका मचाया और सभी पर अटैक किया। - जे'वॉन एवंस और रे फीनिक्स ने टैग टीम मैच में लोस गार्ज़ा का सामना किया। ईथन पेज के दखल के चलते एवंस और फीनिक्स को हार मिली। - अंकल हाउडी का वीडियो पैकेज देखने को मिला, जहां उन्होंने बताया कि उन्हें अपनी हक की चीज जब तक नहीं मिल जाती, तब तक वो नहीं रुकेंगे। - WWE विमेंस यूएस चैंपियन ज़ेलिना वेगा ने सिंगल्स मैच में एल्बा फायर का सामना किया और उन्हें कोड रेड मूव देकर हराया। - बैकस्टेज द मिज़ ने कार्मेलो हेज को मोटिवेट करने की कोशिश की। हेज ने बताया कि वो खुद के दम पर चीजें कर सकते हैं। - जूलिया ने बैकस्टेज ज़ेलिना वेगा को कंफ्रंट किया और उनकी नजर विमेंस यूएस टाइटल पर थी। - डेमियन प्रीस्ट का सैगमेंट देखने को मिला। उन्होंने प्रोमो कट करते हुए ड्रू मैकइंटायर पर जीत को लेकर बात की और अपना अगला लक्ष्य जेकब फाटू को बनाया। स्टेज एरिया पर बाद में फाटू और प्रीस्ट का स्टेयरडाउन हुआ। View this post on Instagram Instagram Post- कार्मेलो हेज, जेकब फाटू और एंड्राडे के बीच WWE Money in the Bank क्वालीफाइंग मैच हुआ। सोलो सिकोआ और जेसी मटेओ के दखल के चलते फाटू का ध्यान भटक गया, जबकि वो मदद करना चाहते थे। एंड्राडे ने अंत में कार्मेलो को द मैसेज मूव देकर पिन करते हुए जीत दर्ज की। मैच के बाद खूंखार स्टार जेकब और जेसी की बहस हुई और सोलो ने उन्हें शांत किया। - एलए नाइट ने बैकस्टेज इंटरव्यू में Money in the Bank ब्रीफकेस जीतने की हुंकार भरी। एलिस्टर ब्लैक ने एंट्री करके कहा कि यह जीत उन्हें मिलनी चाहिए थी। - पार्किंग एरिया में गुस्से से तिलमिलाए जेकब फाटू ने सोलो सिकोआ को कहा कि उन्हें उनकी जरूरत नहीं है। - कोडी रोड्स का सैगमेंट देखने को मिला, जहां जे उसो भी दिखाई दिए। अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियन जॉन सीना ने दखल दिया और अपने साथ लोगन पॉल को लेकर आए। उन्होंने फैंस की बेइज्जती की और फिर कोडी-उसो को निशाना बनाया। बाद में उनके बीच ब्रॉल हुआ, जहां अमेरिकन नाईटमेयर और वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन का पलड़ा भारी रहा। उन्होंने जॉन और लोगन का हाल बेहाल कर दिया। View this post on Instagram Instagram Postइस तरह से WWE SmackDown का अंत हुआ।