WWE SmackDown रिजल्ट्स: Roman Reigns की कमी खली, मिले नए चैंपियंस, न्यू Bloodline ने मचाया बवाल 

WWE SmackDown, Roman Reigns, Cody Rhodes, Solo Sikoa,  Bloodline,
WWE SmackDown में नए ब्लडलाइन मेंबर्स गुस्से में दिखाई दिए (Photo: WWE.com, WWE Instagram)

WWE SmackDown Results (6 December 2024): WWE SmackDown का इस हफ्ते का एपिसोड अब समाप्त हो चुका है। स्मैकडाउन (SmackDown) में रोमन रेंस (Roman Reigns) नज़र नहीं आए और उनकी शो में काफी कमी खली। इसके अलावा नए ब्लडलाइन ने बवाल मचाते हुए कई सुपरस्टार्स पर हमला किया। यही नहीं, ब्लू ब्रांड में नए चैंपियंस मिल गए। SmackDown में और भी कई दिलचस्प चीजें देखने को मिलीं। आइए ज्यादा देर ना करते हुए इस हफ्ते WWE SmackDown के रिजल्ट्स पर एक नज़र डालते हैं।

Ad

- नए ब्लडलाइन एंट्री करते वक्त गुस्से में थे और अपोलो क्रूज के साथ-साथ सिक्योरिटी भी उनके हमले का शिकार बने।

WWE SmackDown में कोडी रोड्स का सैगमेंट

- कोडी रोड्स ने Saturday Night's Main Event के बारे में बात की। जल्द ही, अमेरिकन मेड का सैगमेंट में दखल देखने को मिला। अमेरिकन मेड लीडर चैड गेबल ने बताया कि वो SmackDown रोस्टर का हिस्सा बनने के इरादे से आए हैं। चैड ने कहा कि एक वक्त कोडी उनके प्रेरणास्रोत हुआ करते थे और वो रोड्स की तरह चीजें करना चाहते थे। इसके साथ ही गेबल ने ओटिस के उनके खिलाफ होने और केविन ओवेंस के अमेरिकन नाईटमेयर का दोस्त से दुश्मन बनने को लेकर बात की। चैड गेबल ने कोडी रोड्स को स्वार्थी बताते हुए कहा कि उनके साथ बिल्कुल सही हुआ है। इसके बाद कोडी रोड्स ने अतीत में उनके और चैड गेबल द्वारा किए संघर्ष का जिक्र किया।

इसके साथ ही कोडी ने उनके स्टारडस्ट कैरेक्टर और गेबल के शॉर्टी जी कैरेक्टर को लेकर बात की। कोडी ने यह भी कहा कि चैड के पास हारने को काफी कुछ है और पूछा कि उनके एक बार फिर फेल होने पर क्या होगा। रोड्स ने WrestleMania 39 में उन्हें रोमन रेंस के खिलाफ मिली बड़ी हार से सबक लेने को लेकर भी बात की। जब कोडी रोड्स ने चैड गेबल के ग्रुप के बारे में बात करना शुरू किया तो उन्होंने उन्हें चुप कराया। इसके साथ ही उन्होंने कोडी पर हमला करने की धमकी दी। रोड्स ने जवाब में चैड के खिलाफ मैच लड़ने की इच्छा जाहिर की।

Ad

- बैकस्टेज नेओमी से मुलाकात के बाद बियांका ब्लेयर का चेल्सी ग्रीन-पाइपर निवेन से सामना हुआ। बियांका की इन दोनों स्टार्स से बहस हुई और ब्रॉल की शुरूआत हो गई। इस दौरान ब्लेयर की हालत खराब हो गई।

WWE SmackDown में नेओमी vs टिफनी स्ट्रैटन vs इलेक्ट्रा लोपेज़ (विमेंस यूएस चैंपियनशिप टूर्नामेंट फर्स्ट राउंड मैच)

- नेओमी vs टिफनी स्ट्रैटन vs इलेक्ट्रा लोपेज़ का ट्रिपल थ्रेट मैच देखने को मिला। इस मुकाबले में इन तीनों सुपरस्टार्स ने एक-दूसरे को तगड़ी फाइट दी। वहीं, कैंडिस लेरे ने दखल देकर नेओमी का मोमेंटम खराब किया। अंत में टिफनी ने मैच में कंट्रोल बनाया और नेओमी को बाहर किया। इसके बाद स्ट्रैटन ने लोपेज़ को टॉप रोप से प्रिटीएस्ट मूनसॉल्ट एवर देकर पिन करके टूर्नामेंट के अगले राउंड में जगह बनाई।

विजेता: टिफनी स्ट्रैटन

Ad

- स्ट्रीट प्रॉफ़िट्स की बैकस्टेज किसी शख्स द्वारा किए हमले में हालत खराब हो गई और वो मोटर सिटी मशीन गन्स के खिलाफ WWE टैग टीम चैंपियनशिप मैच से बाहर हो गए। इसके बाद जॉनी गार्गानो ने उन्हें और टॉमैसो चैम्पा को स्ट्रीट प्रॉफ़िट्स से रिप्लेस करने का सुझाव दिया। यह मुकाबला ऑफिशियल कर दिया गया है।

WWE SmackDown में बियांका ब्लेयर vs पाइपर निवेन

- बियांका ब्लेयर का सिंगल्स मैच में पाइपर निवेन से सामना हुआ। बियांका और पाइपर के बीच कांटे का मुकाबला हुआ और दोनों सुपरस्टार्स हारने मानने को तैयार नहीं थीं। चेल्सी ग्रीन भी मैच में दखल देकर निवेन की मदद करने की कोशिश करती हुई दिखाई दीं। आखिर में ब्लेयर ने चेल्सी पर अटैक करके उन्हें सबक सिखाया। इसके बाद बियांका ब्लेयर ने पाइपर निवेन को KOD देकर पिन करके मैच खत्म किया।

विजेता: बियांका ब्लेयर

Ad

- नेओमी और बियांका ब्लेयर बैकस्टेज अपने-अपने मैच के बारे में बात करते हुए दिखाई दीं। इस दौरान इन दोनों की बायरन सैक्सटन से जेड कार्गिल पर हुए हमले को लेकर भी चर्चा हुई। नेओमी-बियांका ने मिस्ट्री हमलावर को सबक सिखाने की बात कही।

WWE SmackDown में यूएस चैंपियन शिंस्के नाकामुरा का सैगमेंट

- यूएस चैंपियन शिंस्के नाकामुरा रिंग में मौजूद थे। जल्द ही एलए नाइट ने आकर उनसे रीमैच मांगा। एंड्राडे भी आ गए। थोड़ी देर बाद वहां नए ब्लडलाइन ने आकर हैरान कर दिया। हील फैक्शन ने नाइट और एंड्राडे पर हमला करके उनकी हालत खराब कर दी। वहीं, शिंस्के पीछे हट गए। थोड़ी देर बाद सोलो सिकोआ ने गुस्से में प्रोमो देते हुए उनके रास्ते में आने वाले हर एक फैक्शन का बुरा हाल करने की धमकी दी। सोलो ने खुद को ट्राइबल चीफ और हेड ऑफ द टेबल बताते हुए याद दिलाया कि उला फाला उनके पास है। सिकोआ ने अंत में क्राउड से उन्हें एक्नॉलेज करने को कहा।

Ad

- टॉमैसो चैम्पा और जॉनी गार्गानो बैकस्टेज टैग टीम मैच की तैयारी करते दिखाई दिए।

- केविन ओवेंस ने रिंग में आने से मना कर दिया और माइकल कोल को उनका इंटरव्यू लेने के लिए पार्किंग लॉट में उनकी कार में आने को कहा

SmackDown में मोटर सिटी मशीन गन्स vs DIY (WWE टैग टीम चैंपियनशिप मैच)

- मोटर सिटी मशीन गन्स ने DIY के खिलाफ मैच में WWE टैग टीम चैंपियनशिप डिफेंड की। इस मुकाबले में DIY (जॉनी गार्गानो-टॉमैसो चैम्पा) के बीच मनमुटाव साफ देखने को मिला और ऐसा लगा कि इस वजह से वो मैच हार सकते हैं। हालांकि, यह जॉनी और टॉमैसो की चाल थी। जब रेफरी का चैम्पा की वजह से ध्यान भटका तो गार्गानो ने MCMG के क्रिस सैबिन को लो ब्लो देकर सभी को हैरान कर दिया। एलेक्स शैली ने इस चीज को लेकर निराशा जाहिर की तो जॉनी गार्गानो ने उन्हें सुपरकिक हिट किया और टॉमैसो चैम्पा को टैग दिया। इसके बाद DIY ने एलेक्स को डबल टीम मूव देकर WWE टैग टीम चैंपियनशिप जीत ली।

विजेता: DIY नए WWE टैग टीम चैंपियन बनें

Ad

- बैकस्टेज जॉनी गर्गानो की वाइफ कैंडिस लेरे ने DIY के साथ जीत सेलिब्रेट की।

- माइकल कोल, केविन ओवेंस की कार में उनका इंटरव्यू लेने पहुंचे। केविन ने माइकल के कोडी की तरफ होने का आरोप लगाया। वहीं, कोल इस इंटरव्यू के दौरान ओवेंस को समझाते हुए दिखाई दिए। हालांकि, प्राइजफाइटर उनकी बात सुनने को तैयार नहीं थे और उन्हें गुस्सा आ गया। इसके बाद केविन ओवेंस ने माइकल कोल को कार से बाहर किया और ड्राइव करके वहां से चले गए।

WWE SmackDown के मेन इवेंट में कोडी रोड्स vs चैड गेबल

- कोडी रोड्स ने मेन इवेंट में नॉन-टाइटल मैच में चैड गेबल का सामना किया। चैड ने बेहतरीन परफॉर्मेंस देकर कोडी के लिए कड़ी चुनौती पेश की। गेबल को अपने साथियों से भी मदद मिल रही थी। इसके बाद रेफरी ने अमेरिकन मेड को दखल देने की सजा रिंगसाइड से बैन करके दी। इसके बावजूद चैड गेबल ने कोडी रोड्स की हालत खराब करना जारी रखा। अंत में कोडी ने चैड को क्रॉस रोड्स देकर पिन करते हुए मैच जीत लिया। मुकाबले के बाद केविन ओवेंस ने आकर रोड्स पर अटैक किया और अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियन ने भी जवाबी हमला किया। जल्द ही, ऑफिशियल्स वहां आ गए और वो ब्रॉल रोकने की कोशिश करते हुए दिखाई दिए।

विजेता: कोडी रोड्स

Quick Links

Edited by Subham Pal
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications