WWE SmackDown रिजल्ट्स: असली ब्लडलाइन का हुआ रीयूनियन, Roman Reigns ने ट्राइबल चीफ को किया चैलेंज, दिग्गज की हालत खराब

WWE SmackDown, Roman Reigns, Solo Sikoa, Randy Orton, Sami Zayn, The Usos,
WWE SmackDown में कुछ जबरदस्त चीजें हुईं (Photo: SK Wrestling Twitter)

WWE SmackDown Results (8 November 2024): WWE SmackDown का इस हफ्ते क्राउन ज्वेल (Crown Jewel) के बाद पहला एपिसोड देखने को मिला। स्मैकडाउन (SmackDown) में रोमन रेंस (Roman Reigns) ने ट्राइबल चीफ को चैलेंज किया। इसके अलावा असली ब्लडलाइन का रीयूनियन हुआ। वहीं, हील स्टार ने एक बार फिर दिग्गज की हालत खराब की। साथ ही, शो में कुछ बेहतरीन मैच भी देखने को मिले। ज्यादा देर ना करते हुए इस हफ्ते WWE SmackDown के रिजल्ट्स पर एक नज़र डालते हैं।

Ad

WWE SmackDown में रोमन रेंस का सैगमेंट

- रोमन रेंस और जिमी उसो ने एरीना में एंट्री की। जल्द ही, जे उसो भी वहां आ गए और उन्होंने गलतफहमी पैदा होने के बारे में बात की। इसके बाद सैमी ज़ेन ने सैगमेंट में दखल देते हुए कहा कि उन्होंने Crown Jewel में रोमन पर जानबूझकर हमला नहीं किया था। सैमी ने कहा कि वो सऊदी अरब में हुए इवेंट में जे की वजह से आए थे। ज़ेन ने ब्लडलाइन में पुराने दिनों को याद करते हुए बताया कि उन्हें Crown Jewel में रिंग में रेंस-द उसोज़ के साथ रहकर अच्छा लगा था। सैमी ज़ेन ने दावा किया कि उनकी तरह रोमन रेंस-द उसोज़ असली ब्लडलाइन को वापस चाहते हैं। सैमी ने यह भी कहा कि उन्हें नहीं लगता है कि रोमन उनसे नाखुश हैं। ज़ेन ने कहा कि अगर ब्लडलाइन साथ आता है तो वो लोग पुराने दिनों की तरह मौज-मस्ती कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि रेंस चाहेंगे तभी वो ब्लडलाइन जॉइन करेंगे। इसके साथ ही सैमी ज़ेन ने असली ट्राइबल चीफ को जे उसो से माफी मांगने को कहा। रोमन रेंस ने जे से माफी मांगते हुए कहा कि उन्हें अफसोस है कि उन्होंने उन्हें इसके साथ समय बर्बाद करने दिया। रोमन ने यह भी कहा कि सैमी परिवार का हिस्सा और Honorary Uce नहीं हैं। यह सुनकर ज़ेन दुखी होकर वहां से चले गए। वहीं, जेकब फाटू ने बिग स्क्रीन पर दावा किया कि रेंस को सोलो सिकोआ को एक्नॉलेज करना होगा।

Ad

- रोमन रेंस ने बैकस्टेज जे उसो से गुस्से में बात की और वो वहां से चले गए। रोमन ने जिमी से भी अच्छा व्यवहार नहीं किया और उन्हें अपने भाई को ढूढ़ने को कहा।

WWE SmackDown में बेली vs कैंडिस लेरे

- कैंडिस लेरे और बेली का सिंगल्स मैच में आमना-सामना हुआ। कैंडिस ने मुकाबले में रोल मॉडल को अच्छी फाइट दी। अंत में उन्होंने पैर में दर्द होने का बहाना किया और बेली को रोलअप के जरिए पिन करना चाहा। हालांकि, पूर्व विमेंस चैंपियन ने कैंडिस लेरे की चाल नाकाम करके उन्हें पिन करते हुए मैच जीत लिया।

विजेता: बेली

Ad

- टॉमैसो चैम्पा बैकस्टेज जॉनी गर्गानो की मोटर सिटी मशीन गन्स के साथ बातचीत के बाद नाखुश दिखाई दिए। चैम्पा ने जॉनी से कहा कि वो लोग प्रिटी डेडली को हराने के बाद MCMG से टाइटल वापस लेंगे

WWE SmackDown में रैंडी ऑर्टन का सैगमेंट

- रैंडी ऑर्टन गुस्से में नज़र आए और उन्होंने केविन ओवेंस को ललकारा। जल्द ही, केविन वहां आ गए और दोनों सुपरस्टार्स के बीच जबरदस्त ब्रॉल देखने को मिला। इस दौरान ओवेंस ने रैंडी को धराशाई कर दिया। इस वजह से ऑर्टन के लिए स्ट्रेचर लाया गया। जल्द ही, कोडी रोड्स, वाइपर को चेक करने आ गए। यही नहीं, कोडी ने रैंडी ऑर्टन के साथ हॉस्पिटल जाने का फैसला किया।

Ad

WWE SmackDown में प्रिटी डेडली vs DIY

- DIY के टॉमैसो चैम्पा ने मैच शुरू होते ही प्रिटी डेडली पर जबरदस्त हमला कर दिया। जॉनी गार्गानो, टॉमैसो से टैग चाहते थे। हालांकि, चैम्पा ने टैग नहीं दिया और अंत में प्रिटी डेडली के एल्टन प्रिंस को अपना फिनिशर देकर पिन करते हुए जीत हासिल की। मुकाबले के बाद टॉमैसो चैम्पा ने जॉनी गार्गानो के प्रति नाराजगी जाहिर की।

विजेता: DIY

Ad

- टिफनी स्ट्रैटन बैकस्टेज कैंडिस लेरे से बात करते हुए दिखाई दीं। जल्द ही, नाया जैक्स ने टिफनी से आकर पूछा कि क्या उन्होंने बियांका ब्लेयर-जेड कार्गिल के खिलाफ टैग टीम मैच बुक कराया है। इसके जवाब में टिफनी ने बताया कि उनका नाया के साथ मिलकर विमेंस टैग टीम चैंपियन बनने का सपना है। कैंडिस इस चीज के लिए स्ट्रैटन का मजाक उड़ाती हुई दिखाई दीं।

WWE SmackDown में बियांका ब्लेयर-जेड कार्गिल vs नाया जैक्स-टिफनी स्ट्रैटन

- नाया जैक्स-टिफनी स्ट्रैटन का बियांका ब्लेयर-जेड कार्गिल से सामना हुआ। दोनों टीमें बेहतरीन मूव्स का इस्तेमाल करके एक-दूसरे पर दबदबा बनाने की कोशिश करती हुई दिखाई दीं। अंत में, कैंडिस लेरे ने आकर बियांका को टॉप रोप से धक्का दे दिया। हालांकि, टिफनी को यह चीज पसंद नहीं आई। इसके बाद नेओमी ने आकर लेरे पर अटैक किया और नाया जैक्स ने नेओमी को धराशाई कर दिया। वहीं, रिंग में ब्लेयर ने स्ट्रैटन को KOD देकर पिन करते हुए अपनी टीम को जीत दिला दी।

विजेता: बियांका ब्लेयर-जेड कार्गिल

Ad

WWE SmackDown में मोटर सिटी मशीन गन्स vs ए टाउन डाउन अंडर

- ए टाउन डाउन अंडर को मोटर सिटी मशीन गन्स से फाइट करने का मौका मिला। दोनों टीमों के बीच एक्शन से भरपूर मुकाबला देखने को मिला। हील टीम आसानी से यह मैच हारने के मूड में नहीं थी। अंत में, MCMG ने ए टाउन डाउन अंडर के ग्रेसन वॉलर को डबल टीम मूव देकर आखिरकार जीत हासिल कर ली।

विजेता: मोटर सिटी मशीन गन्स

Ad

- बैकस्टेज DIY और मोटर सिटी मशीन गन्स का सामना हुआ। जल्द ही, स्ट्रीट प्रॉफ़िट्स ने आकर बताया कि उन्हें अगले हफ्ते MCMG के खिलाफ WWE टैग टीम चैंपियनशिप मैच मिलेगा

- जनरल मैनेजर ने फैंस को खुशखबरी देते हुए विमेंस यूएस चैंपियनशिप इंट्रोड्यूस की

WWE SmackDown के मेन इवेंट में रोमन रेंस ओर सोलो सिकोआ के ब्लडलाइन का सैगमेंट

- सोलो सिकोआ ने रोमन रेंस को उन्हें एक्नॉलेज करने को कहा। रोमन ने इंकार करते हुए सोलो को सिंगल्स मैच के लिए चैलेंज कर दिया। रेंस ने कहा कि केवल विजेता को ट्राइबल चीफ माना जाएगा। सिकोआ ने रेंस को चैलेंज करते उन्हें चार रेसलर्स को ढूढ़ने को कहा ताकि वो लोग वॉर कर सके। असली ट्राइबल चीफ ने कहा कि WarGames मैच के हिसाब से सोलो सिकोआ के पास केवल 4 लोग हैं। इसके जवाब में सोलो सिकोआ ने सैमी ज़ेन को अपना 5वां साथी बताया और जल्द ही सैमी ज़ेन रैंप पर नज़र आए। इसी बीच नए ब्लडलाइन ने रोमन रेंस पर हमला कर दिया और उन्हें बचाने द उसोज़ आ गए। हालांकि, वो भी नंबर्स गेम के आगे टिक नहीं पाए। इसके बाद सोलो सिकोआ ने रोमन पर हमला करने के लिए सैमी को रिंग में बुलाया। हालांकि, उन्होंने वहां आने के बाद सिकोआ पर ही अटैक कर दिया। इसके बाद रोमन रेंस ने जेकब फाटू को सुपरमैन पंच दिया जबकि ज़ेन ने जेकब को हैलुवा किक हिट किया। रोमन ने सोलो को स्पीयर दे दिया। इसके बाद सैमी ज़ेन और द उसोज़ ने फिंगर ऊपर उठाया। जल्द ही रोमन ने भी We The Ones जेस्चर करते हुए असली ब्लडलाइन का रीयूनियन होने की बात पक्की कर दी। सोलो सिकोआ की ब्लडलाइन रैंप से यह देख रही थी।

Quick Links

Edited by Subham Pal
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications