WWE SmackDown: WWE स्मैकडाउन (SmackDown) का एपिसोड जबरदस्त साबित हुआ। इस शो में वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप के टूर्नामेंट को आगे बढ़ाने पर सबसे ज्यादा ध्यान दिया गया। लगभग सभी मैच रोचक साबित हुए और सैगमेंट्स द्वारा नाईट ऑफ चैंपियंस (Night of Champions) के लिए स्टोरीलाइंस आगे बढ़ी। रोमन रेंस (Roman Reigns) की WWE टीवी पर लंबे समय बाद वापसी देखने को मिली। खैर, इस आर्टिकल में हम SmackDown के एपिसोड के नतीजों पर नज़र डालेंगे।- WWE SmackDown में एजे स्टाइल्स vs रे मिस्टीरियो vs ऐज (वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप टूर्नामेंट के पहले राउंड में ट्रिपल थ्रेट मैच)यह मैच धमाकेदार रहा और तीनों ने शुरुआत से इसे खास बनाया। सभी सुपरस्टार्स ने शानदार मूव्स और फिनिशर्स का इस्तेमाल किया। मुकाबला काफी लंबा चला और अंत में ऐज ने रे और स्टाइल्स पर अपना सबमिशन लगाया था। रे मिस्टीरियो घायल थे। एजे स्टाइल्स ने रेटेड-आर सुपरस्टार पर फिनॉमिनल फोरआर्म लगाया और पिन करके जीत दर्ज की।नतीजा: एजे स्टाइल्स ने जीत के साथ सेमीफाइनल में जगह बनाईSportskeeda Wrestling@SKWrestling_AJ STYLES ADVANCES!! #SmackDown #WWE5610AJ STYLES ADVANCES!! #SmackDown #WWE https://t.co/HOZCpkNCzp- शेमस vs ऑस्टिन थ्योरी vs बॉबी लैश्ले (वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप के लिए पहले राउंड में ट्रिपल थ्रेट मैच)मैच शुरू होते ही ऑस्टिन थ्योरी रिंग के बाहर हो गए। लैश्ले और शेमस ने मिलकर उनकी हालत खराब की और फिर खुद आमने-सामने आए। यह मैच लंबा रहा और लगातार तगड़े मूव्स का उपयोग करके रेसलर्स ने मुकाबले को रोचक बनाया। अंत में शेमस ने थ्योरी पर ब्रोगकिक लगाई और बॉबी लैश्ले ने शेमस को रिंग के बाहर किया। लैश्ले ने खुद ऑस्टिन को पिन करके जीत दर्ज की। लैश्ले यहां लहूलुहान हो गए थे।नतीजा: बॉबी लैश्ले ने जीत के साथ सेमीफाइनल में जगह बनाईSportskeeda Wrestling@SKWrestling_Lashley got BUSTED OPEN really bad. #SmackDown #WWE10725Lashley got BUSTED OPEN really bad. 😬#SmackDown #WWE https://t.co/PJANZbpBCEबैकस्टेज एडम पीयर्स कॉल पर थे और इसी बीच ग्रेसन वॉलर आए। उन्होंने कहा कि वो बॉबी लैश्ले और एजे स्टाइल्स के बीच होने वाले सेमीफाइनल मैच के विजेता को अगले हफ्ते अपने टॉक शो पर बुलाना चाहते हैं। पीयर्स ने इस चीज़ की अनुमति दी। - कैमरन ग्राइम्स vs बैरन कॉर्बिनमैच शुरू होने से पहले बैरन कॉर्बिन ने ग्राइम्स की बेइज्जती की और बताया कि ग्राइम्स को सबसे आखिरी में Draft किया गया। जैसे ही मैच शुरू हुआ, कैमरन ने पूर्व Money in the Bank विजेता पर केव-इन मूव लगाया और पिन करके जीत दर्ज की। कुछ सेकंड्स में ही कॉर्बिन की हार हो गई।नतीजा: कैमरन ग्राइम्स की जीत हुईSportskeeda Wrestling@SKWrestling_They didn't need to do Corbin that dirty. #SmackDown #WWE398They didn't need to do Corbin that dirty. 😭😭#SmackDown #WWE https://t.co/fGuJXCFL7h- रोमन रेंस का सैगमेंटरोमन रेंस ने फैंस को उन्हें एक्नॉलेज करने के लिए कहा। बाद में ट्राइबल चीफ ने बताया कि रेसलिंग में एक ही रॉयल परिवार है। उन्होंने कहा कि WrestleMania 39 में सभी सुपरस्टार्स को मेन इवेंट करने का मौका मिला। रेंस ने बताया कि सोलो सिकोआ पर शुरुआत में उन्हें भरोसा नहीं था लेकिन उन्होंने दिग्गजों के खिलाफ प्रभावित किया। रेंस ने कहा कि सोलो दिक्कतों को खत्म कर देते हैं। हेड ऑफ द टेबल ने बताया कि सिकोआ ने मैट रिडल की समस्या को खत्म कर दिया। मौजूदा चैंपियन ने कहा कि केविन ओवेंस और सैमी ज़ेन असल में उनके लिए समस्या नहीं हैं, बल्कि उनके भाई द उसोज़ हैं। रोमन ने यहां WrestleMania 39 में उसोज़ की हार और SmackDown में हुए रीमैच में मिली असफलता को लेकर बात की। ट्राइबल चीफ ने बताया कि रेंस ने उन्हें मैच डेडिकेट करके उनका मजाक बनाया है, जबकि परिवार में कई दिग्गज टीमें थी। रोमन ने उसोज़ को उनसे माफी मांगने के लिए कहा। फैंस ने मना किया और रेंस ने बताया कि अगर वो इस जगह होते, तो फैंस की नहीं सुनते। रोमन ने जिमी को धक्का दिया और इसी वजह से जिमी गुस्से में ट्राइबल चीफ की ओर बढ़ रहे थे। बीच में जे उसो आए और उन्होंने माफी मांगी। जे ने कहा कि उन्हें टैग टीम टाइटल्स ब्लडलाइन में वापस लाने के लिए एक और मौका चाहिए। रोमन ने कहा कि ब्लडलाइन के पास टाइटल्स आ रहे हैं। पॉल हेमन ने ऐलान किया कि Night of Champions 2023 में रोमन रेंस और सोलो सिकोआ का सामना केविन ओवेंस और सैमी ज़ेन से टैग टीम टाइटल्स के लिए होगा। द उसोज़ इस चीज़ को लेकर साफ तौर पर निराश नज़र आए। रेंस ने बताया कि वो इस मैच को इतिहास की सबसे महान टीम द वाइल्ड समोअन्स (अफा और सिका) को डेडिकेट करेंगे। यहां सैगमेंट का अंत हुआ।Sportskeeda Wrestling@SKWrestling_"I dedicate our victory to the greatest tag team.. Afa & Sika!" #SmackDown #WWE8514"I dedicate our victory to the greatest tag team.. Afa & Sika!" #SmackDown #WWE https://t.co/V4B9uo5X7fबैकस्टेज डैमेज कंट्रोल का इंटरव्यू देखने को मिला। यहां बेली ने बताया कि वो और डकोटा काई विमेंस टैग टीम टाइटल्स पर कब्जा करेंगी। इयो स्काई साफ तौर पर Backlash 2023 में मिली हार से निराश नज़र आ रही थीं। द उसोज़ ने बैकस्टेज अपना गुस्सा LWO पर निकाला और यहां से दोनों टीमों के बीच मैच के संकेत मिले। - लिव मॉर्गन और राकेल रॉड्रिगेज़ vs बेली और डकोटा काई (विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप मैच)यह मैच काफी जबरदस्त साबित हुआ। दोनों टीमों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिली। अंत में डकोटा काई चोटिल हो गईं और बेली ने टैग लिया। बेली ने रेफरी को काई को चेक करने के लिए कहा। इसी बीच इयो स्काई टैग टीम टाइटल बेली को देने के लिए लेकर आईं। राकेल ने उनसे चैंपियनशिप को छीना। बेली ने गलती से स्काई को धक्का दे दिया और लिव ने फायदा उठाकर रोलअप द्वारा पिन करते हुए जीत दर्ज की।नतीजा: लिव मॉर्गन और राकेल रॉड्रिगेज़ ने टाइटल्स को रिटेन रखाSportskeeda Wrestling@SKWrestling_#AndStill..@YaOnlyLivvOnce & @RaquelWWE retain! #Smackdown #WWE2816#AndStill..@YaOnlyLivvOnce & @RaquelWWE retain! 🏆 ✨#Smackdown #WWE https://t.co/01y1U9m274बैकस्टेज रिज हॉलैंड और बुच अपने दोस्त शेमस को हार से निराश नहीं होने के लिए कह रहे थे। इसी बीच प्रिटी डेडली टीम ने एंट्री की। उन्होंने यहां ब्रॉलिंग ब्रूट्स की बेइज्जती की और चले गए। - बियांका ब्लेयर का सेलिब्रेशन सैगमेंटबियांका ब्लेयर ने एंट्री की और उनके लिए चीज़ें सजाई हुई थी। इसी बीच ओस्का आईं और Raw विमेंस चैंपियन को कंफ्रंट किया। ओस्का ने बिना समय गंवाए ब्लेयर पर ग्रीन मिस्ट को फेंक दिया और ब्लेयर कुछ देख नहीं पा रही थीं। ऑफिशियल्स और रेफरी ने ओस्का को बैकस्टेज जाने के लिए कहा और चैंपियन को चेक किया। ओस्का का हील टर्न हो गया है।Sportskeeda Wrestling@SKWrestling_The Empress never forgets. #SmackDown #WWE @WWEAsuka5The Empress never forgets. #SmackDown #WWE @WWEAsuka https://t.co/dkOzIaHBHsबैकस्टेज मेडिकल रूम में ब्लेयर काफी दर्द में नज़र आ रही थीं। - एजे स्टाइल्स vs बॉबी लैश्ले (वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप टूर्नामेंट का सेमीफाइनल मैच)यह मैच शानदार रहा और दोनों ही रेसलर्स ने अच्छे मूव्स का उपयोग किया। ऑल माइटी और फिनॉमिनल वन साफ तौर पर थके हुए नज़र आ रहे थे। इसके बावजूद उन्होंने अंत तक हार नहीं मानी। लैश्ले इस मैच में भी लहूलुहान हो गए। एजे स्टाइल्स ने बॉबी लैश्ले पर टॉप रोप से कूदकर फिनॉमिनल फोरआर्म लगाया और पिन करके जीत दर्ज की।नतीजा: एजे स्टाइल्स ने फाइनल में जगह बनाईSportskeeda Wrestling@SKWrestling_AJ Styles advances to the FINALS! #SmackDown #WWE1AJ Styles advances to the FINALS! #SmackDown #WWE https://t.co/PRwf2ddbCUइस तरह से WWE SmackDown के एपिसोड का अंत हुआ।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।