WWE SmackDown: WWE स्मैकडाउन (SmackDown) का एपिसोड जबरदस्त रहा। इस शो में अच्छे मैच देखने को मिले और सैगमेंट्स भी चर्चा का विषय बने। शो की शुरुआत बेहतरीन अंदाज में हुई थी। LWO और जजमेंट डे (Judgement Day) की स्टोरीलाइन आगे बढ़ी। शिंस्के नाकामुरा (Shinsuke Nakamura) ने लंबे समय बाद वापसी की। मेन इवेंट में सोलो सिकोआ (Solo Sikoa) और मैट रिडल (Matt Riddle) ने बवाल मचाया। खैर, इस आर्टिकल में हम WWE SmackDown के एपिसोड के नतीजों को लेकर बात करेंगे।- WWE SmackDown में सैमी ज़ेन और केविन ओवेंस का सैगमेंटसैमी ज़ेन और केविन ओवेंस ने शो की शुरुआत की और बताया कि WrestleMania 39 में बड़ी जीत के बाद उन्हें इसके बारे में बात करने का मौका नहीं मिला है। उन्होंने अपनी दोस्ती को लेकर चर्चा की और उन्होंने Draft के बाद दोनों शोज़ पर टाइटल को डिफेंड करने की बात कही। द उसोज़ और सोलो सिकोआ ने एंट्री की। उन्होंने आकर बताया कि केविन और सैमी को लगभग दो साल तक चैंपियन रहने का प्रेशर नहीं पता है। सैमी ने कहा कि उसोज़ को हर हफ्ते रोमन रेंस को जाकर रिपोर्ट देनी पड़ती थी। जे ने बताया कि सैमी और केविन ने ब्लडलाइन को तोड़ने की कोशिश की लेकिन उनका ग्रुप और तगड़ा हो गया है। उन्होंने दावा किया कि सैमी ज़ेन आने वाले समय में केविन को धोखा देंगे। सैमी ने कहा कि पिछले हफ्ते सोलो सिकोआ, जे को धराशाई करने वाले थे और वो ऐसा बर्ताव कर रहे हैं, जैसे कुछ नहीं हुआ है। ब्लडलाइन और केविन-सैमी के बीच ब्रॉल हुआ और मैट रिडल भी इसका हिस्सा बने। रिडल ने सोलो को नी अटैक द्वारा धराशाई किया और टॉप रोप से अपना मूव लगाने लगे। उसोज़ ने सिकोआ को रिंग के बाहर खींचा। हील स्टार्स चले गए।Sportskeeda Wrestling@SKWrestling_Thoughts on the #SmackDown opening segment?#WWE155Thoughts on the #SmackDown opening segment?#WWE https://t.co/OhnfSYmH9Eबैकस्टेज एडम पीयर्स ने रेफरी को बताया कि मेन इवेंट में मैट रिडल और सोलो सिकोआ के बीच सिंगल्स मैच होगा। - एलए नाइट vs ज़ेवियर वुड्सयह मैच जबरदस्त रहा और यहां ज़ेवियर को फैंस की ओर से तगड़ा रिएक्शन मिला। नाइट ने अपनी ताकत का इस्तेमाल करके मुकाबले को रोचक बनाया। नाइट ने अंत में चीटिंग करके पिन करने की कोशिश की और रेफरी ने यह चीज़ देख ली। वुड्स ने डिस्ट्रेक्शन का फायदा उठाकर उसी तरह से नाइट को पिन किया और इस बार रेफरी यह चीज़ नहीं देख पाए।नतीजा: ज़ेवियर वुड्स की जीत हुईSportskeeda Wrestling@SKWrestling_.@AustinCreedWins defeats LA Knight! #SmackDown #WWE259.@AustinCreedWins defeats LA Knight! #SmackDown #WWE https://t.co/YXQlxpq4Bsबैकस्टेज गुंथर अपने इम्पीरियम फैक्शन के सदस्यों के साथ बातचीत कर रहे थे। इसी बीच ज़ेवियर वुड्स ने उनका ध्यान भटकाया। गुंथर गुस्सा हो गए और वुड्स से लड़ने की बात कही। ज़ेवियर ने इंटरकॉन्टिनेंटल टाइटल जीतने का दावा किया। बैकस्टेज सैमी ज़ेन ने मैट रिडल को सोलो सिकोआ से मैच के पहले समझाने की कोशिश की। केविन ओवेंस ने रिडल को सिकोआ की बुरी हालत करने के लिए कहा। रिडल ने बताया कि सोलो के कारण उन्हें 118 दिनों तक एक्शन से दूर रहना पड़ा और अब वो इसका गुस्सा उनपर निकालेंगे। Sportskeeda Wrestling@SKWrestling_.@SuperKingofBros is ready fo Solo. #SmackDown #WWE8.@SuperKingofBros is ready fo Solo. 😤#SmackDown #WWE https://t.co/ywHbCF0iOXजजमेंट डे फैक्शन का बैकस्टेज इंटरव्यू हुआ। उन्होंने सैंटोस इस्कोबार को लेकर बात की। साथ ही प्रीस्ट ने बताया कि बैड बनी को लेकर भी वो चीज़ें क्लियर करेंगे। - जजमेंट डे का सैगमेंटडेमियन प्रीस्ट ने प्रोमो कट करते हुए बैड बनी को लेकर बात की। प्रीस्ट ने बनी को उनके परिवार (जजमेंट डे) से दूर रहने की चेतावनी दी, वरना वो बनी का फिर से बुरा हाल कर देंगे। इसी बीच LWO की ज़ेलिना वेगा ने एंट्री की और रिया रिप्ली उनसे लड़ने के लिए रिंग के बाहर गईं। इसी बीच LWO के अन्य सदस्यों ने पीछे से आकर प्रीस्ट और डॉमिनिक मिस्टीरियो पर हमला किया।Sportskeeda Wrestling@SKWrestling_Strike first!Strike fast! #SmackDown #WWE181Strike first!Strike fast! #SmackDown #WWE https://t.co/mLb7fjlMuc- सैंटोस इस्कोबार vs डेमियन प्रीस्टयह मुकाबला धमाकेदार रहा और इसे आसानी से शो का सबसे अच्छा मैच माना जा सकता है। डॉमिनिक और रिया रिप्ली ने रेफरी और सैंटोस का ध्यान भटकाया और इसका फायदा प्रीस्ट को मिला। रिंगसाइड पर जजमेंट डे और LWO के बीच ब्रॉल हुआ। प्रीस्ट ने LWO के सदस्यों को धराशाई किया। सैंटोस ने रिंगसाइड पर प्रीस्ट पर डाइव लगाई और अपना मूव देने के लिए तैयार हुए। रिया रिप्ली ने उनका पैर पकड़ लिया और रेफरी यह चीज़ नहीं देख पाए। ज़ेलिना ने रिंगसाइड पर रिप्ली को धराशाई किया। रिंग में प्रीस्ट ने इस्कोबार पर चोकस्लैम लगाया और पिन करके जीत हासिल की। मैच के बाद प्रीस्ट ने सैंटोस को रिंग के बाहर किया और टेबल पर पटकने की तैयारी करने लगे। इसी बीच रे मिस्टीरियो ने एंट्री की और डेमियन को धराशाई किया। उन्होंने डॉमिनिक के साथ ब्रॉल किया और उनपर 619 लगाने लगे। जजमेंट डे के सदस्यों ने डॉमिनिक को रिंग के बाहर किया।नतीजा: डेमियन प्रीस्ट की जीत हुईSportskeeda Wrestling@SKWrestling_.@ArcherOfInfamy picks up the W!#SmackDown #WWE104.@ArcherOfInfamy picks up the W!#SmackDown #WWE https://t.co/B81WxM5Wm4बैकस्टेज पॉल हेमन ने सोलो सिकोआ को समझाने की कोशिश की और परिवार के सदस्यों के नाम भी लिए। इसी बीच सोलो ने हेमन को रोमन रेंस को संदेश देने के लिए कहा कि वो चीज़ें संभाल लेंगे। - लिव मॉर्गन और राकेल रॉड्रिगेज़ का सेलिब्रेशन सैगमेंटविमेंस टैग टीम चैंपियंस लिव मॉर्गन और राकेल रॉड्रिगेज़ Raw में अपनी बड़ी जीत को लेकर काफी खुश नज़र आईं और उन्होंने अपने सफर के बारे में बात की। लिव ने बताया कि राकेल के साथ शुरुआत में चीज़ें सही नहीं थी। बाद में उन्होंने साथ में काम करके अच्छा तालमेल दिखाया। सोन्या डेविल और चेल्सी ग्रीन ने इंटरफेयर किया। उन्होंने बताया कि लीटा के चोटिल होने और ट्रिश के पिन होने को एडम पीयर्स ने नज़रअंदाज किया। इसी बीच उन्होंने लिव और राकेल पर निशाना साधा। लिव ने बताया कि वो एडम से बात करेंगी और ग्रीन-डेविल जरूर ही उनकी नई चैलेंजर बनेंगी। दोनों टीमों के बीच ब्रॉल हुआ और यहां चैंपियंस का पलड़ा भारी रहा।Sportskeeda Wrestling@SKWrestling_Yo @YaOnlyLivvOnce & @RaquelWWE, what's the tag team name? #WWE #SmackDown3915Yo @YaOnlyLivvOnce & @RaquelWWE, what's the tag team name? 👀#WWE #SmackDown https://t.co/3lyMZBiMegबैकस्टेज एमा ने मैडकैप मॉस को शिंस्के नाकामुरा की बुरी हालत करने की बात कही, जिससे Draft में उन्हें अच्छा स्थान मिले। - शिंस्के नाकामुरा vs मैडकैप मॉसनाकामुरा की महीनों बाद वापसी हुई और उन्हें अच्छा रिएक्शन मिला। मैच शुरू होते ही मॉस ने नाकामुरा पर हमला करके अपनी ताकत का प्रदर्शन किया। बाद में शिंस्के ने अपना दबदबा बनाया और किंसाशा लगाकर पिन किया। मैच के बाद मॉस ने नाकामुरा पर हमला करने की कोशिश की। नाकामुरा ने उनपर सबमिशन लगाया। एमा ने मॉस को रिंग के बाहर खींचा। स्कार्लेट और कैरियन क्रॉस का वीडियो पैकेज दिखाया गया, जहां नाकामुरा का कार्ड उनके पास था। क्रॉस और शिंस्के के बीच दुश्मनी के संकेत मिले। शिंस्के ने आखिर 155 दिनों बाद WWE रिंग में वापसी की।नतीजा: शिंस्के नाकामुरा की जीत हुईSportskeeda Wrestling@SKWrestling_KINSHASAAAAA!!@ShinsukeN wins.#SmackDown #WWE2KINSHASAAAAA!!@ShinsukeN wins.#SmackDown #WWE https://t.co/JBlZ5RutsVवाइकिंग रेडर्स ने बैकस्टेज ब्रॉन स्ट्रोमैन और रिकोशे पर बुरी तरह अटैक किया। - सोलो सिकोआ vs मैट रिडलमैच से पहले पॉल हेमन ने ऐलान किया कि दो हफ्ते बाद उसोज़ और केविन ओवेंस-सैमी ज़ेन का टैग टीम टाइटल रीमैच होगा। मैच शुरू हुआ और दोनों स्टार्स ने जबरदस्त ताकत का प्रदर्शन किया और तगड़े तरीके से स्ट्राइक्स लगाई। मैच के दौरान रेफरी ने केविन ओवेंस-सैमी ज़ेन और द उसोज़ को बैकस्टेज भेजा। मैच जारी रहा और रिडल ने दबदबा बनाया। उसोज़ फैंस के बीच से आए और उन्हें संभालने के लिए केविन ओवेंस-सैमी ज़ेन ने एंट्री की। उनके बीच रिंगसाइड पर ब्रॉल हुआ। मैट रिडल ने उसोज़ पर टॉपसाइड पर मूव लगाया। जैसे ही मैट ने रिंग में एंट्री की, सोलो ने उनपर किक लगाई और फिर समोअन स्पाइक मूव दिया। साथ ही पिन करके जीत दर्ज की। मैच के बाद सोलो ने रिडल को अनाउंसर्स टेबल पर पटका और फिर उनपर यह टेबल फेंक दी। रोमन रेंस के भाई ने दुश्मन का बुरा हाल करके बवाल मचा दिया।Sportskeeda Wrestling@SKWrestling_Your Winner: @WWESoloSikoa. #SmackDown #WWE83Your Winner: @WWESoloSikoa. ☝️😤#SmackDown #WWE https://t.co/iAcBRHdXDzइस तरह से WWE SmackDown के एपिसोड खास एपिसोड का अंत हुआ।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।