SmackDown: WWE स्मैकडाउन (SmackDown) का एपिसोड काफी शानदार रहा। इस एपिसोड में कुछ अच्छे मैच और सैगमेंट्स देखने को मिले। आपको बता दें कि यह एपिसोड पहले से ही टैप किया जा चुका था लेकिन फिर भी उन्होंने जबरदस्त शो देकर फैंस का दिल जीता। खैर, इस आर्टिकल में हम SmackDown के एपिसोड में हुए सभी मैचों और सैगमेंट्स के नतीजों पर नजर डालेंगे।- WWE SmackDown में वाइकिंग रेडर्स vs न्यू डे (वाइकिंग रूल्स मैच)यह मुकाबला काफी अच्छा रहा। दोनों टीमों ने मिलकर मैच को अच्छे मूव्स से देखने लायक बनाया। उन्होंने कई सारे हथियारों का इस्तेमाल किया। अंत में वाइकिंग रेडर्स ने कोफी की बुरी हालत की और फिर जेवियर वुड्स को टेबल्स पर पटक दिया। साथ ही पिन करके जीत दर्ज की।नतीजा: वाइकिंग रेडर्स की जीत हुईSportskeeda Wrestling@SKWrestling_This Viking Rules match actually slaps Participate in our Clash At The Castle Prediction Contest bit.ly/3QbrLmg#WWE #WWECastle#SmackDown #WWE93This Viking Rules match actually slaps 🔥Participate in our Clash At The Castle 🏰 Prediction Contest ➡️ bit.ly/3QbrLmg#WWE #WWECastle#SmackDown #WWE https://t.co/lT6IigQ0bWबैकस्टेज सैगमेंट देखने को मिला जहां द उसोज़ और सैमी जेन के बीच बहस हुई। सैमी ने बताया कि वो रोमन रेंस के सेलिब्रेशन के लिए पूरी मेहनत कर रहे हैं। शायना बैजलर ने बैकस्टेज इंटरव्यू में कहा कि वो लिव मॉर्गन की बुरी हालत कर देंगी। SmackDown विमेंस चैंपियन ने एंट्री करके बैजलर को ऐसा करने के लिए कहा। हालांकि, उन्होंने Clash at the Castle तक रुकने का निर्णय लिया। कैरियन क्रॉस ने वीडियो पैकेज में ड्रू गुलक के खिलाफ अपनी जीत का दावा किया। - कैरियन क्रॉस vs ड्रू गुलककैरियन क्रॉस ने WWE में वापसी के बाद अपना पहला मैच लड़ा। उन्होंने इस मैच में डॉमिनेट किया और इस तरह के प्रदर्शन से फैंस का दिल जीता। इस मुकाबले में कैरियन ने अपने सबमिशन क्रॉस जैकेट में गुलक को फंसाया और इसपर उन्होंने टैपआउट कर दिया। मैच के बाद भी क्रॉस ने अपना सबमिशन अटैक नहीं रोका और सेलिब्रेशन के बाद गुलक को रोप्स के बांध दिया।नतीजा: कैरियन क्रॉस ने मैच जीताSportskeeda Wrestling@SKWrestling_.@realKILLERkross DEMOLISHES Drew Gulak!#WWE #SmackDown134.@realKILLERkross DEMOLISHES Drew Gulak!#WWE #SmackDown https://t.co/AOyeJs7zpX- रोंडा राउजी का सैगमेंटरोंडा राउजी अपने साथ लेटर लेकर आई थीं। उन्होंने एडम पीयर्स को बुलाया और लेटर पढ़ने के लिए कहा। इसी दौरान पता चला कि रोंडा राउजी का सस्पेंशन हट गया है और वो रिंग में वापसी करने के लिए अवेलेबल हैं। एडम इस चीज़ से निराश थे और बताया कि उन्होंने सिर्फ रोंडा को अरेस्ट कराया था, जबकि उन्हें राउजी को फायर करना चाहिए था। पीयर्स काफी गुस्से में नजर आए और उन्होंने कहा कि उन्हें असल में रोंडा से समस्या है। उन्होंने यहां राउजी की बेइज्जती की। इसी कारण राउजी ने WWE ऑफिशियल पर गुस्से में आकर जबरदस्त अटैक किया और उन्हें अपने सबमिशन में फंसाया। रोंडा और एडम के बीच अब दुश्मनी देखने को मिल सकती है।Sportskeeda Wrestling@SKWrestling_Ronda Rousey's suspension is over!#WWE #SmackDown112Ronda Rousey's suspension is over!#WWE #SmackDown https://t.co/zVGcX8IVyFबैकस्टेज सैमी जेन मौजूद थे और उन्हें इस दौरान रोमन रेंस के लिए कैरियन क्रॉस की ओर से एक गुलदस्ता मिला। - Hit Row vs मैक्सिमम मेल मॉडल्सइस मैच में Hit Row ने प्रभावित किया वहीं MMM की मदद करने के लिए एंजल और हम्बर्टो भी वहां आए। यह मैच ज्यादा लंबा नहीं चला और अंत ने Hit Row को जीत मिली। इस मैच के बाद एंजल और हम्बर्टो ने आकर Hit Row पर हमला किया और MMM ने उनका साथ दिया। हालांकि, स्ट्रीट प्रॉफ़िट्स ने बेबीफेस सुपरस्टार्स को बचाया।नतीजा: Hit Row की जीत हुईSportskeeda Wrestling@SKWrestling_The Hit Profits #WWE #SmackDown71The Hit Profits 🔥#WWE #SmackDown https://t.co/wGwyUHnsIJबैकस्टेज सैगमेंट देखने को मिला और यहां हैप्पी कॉर्बिन ने लगातार मिल रही हार को लेकर बात की। साथ ही उन्होंने ओपन चैलेंज रखने का ऐलान किया। - हैप्पी कॉर्बिन vs शिंस्के नाकामुराहैप्पी कॉर्बिन के ओपन चैलेंज का जवाब शिंस्के नाकामुरा ने दिया। दोनों के बीच एक जबरदस्त सिंगल्स मैच देखने को मिला। इस मैच में कॉर्बिन ने जीत दर्ज करने की पूरी कोशिश की लेकिन अंत में नाकामुरा ने अपना फिनिशर किंसाशा लगाया और पिन करके मैच जीता।नतीजा: शिंस्के नाकामुरा की जीत हुईSportskeeda Wrestling@SKWrestling_KINSHASAAAA!!@ShinsukeN picks up the W over Happy Corbin!#WWE #SmackDown156KINSHASAAAA!!@ShinsukeN picks up the W over Happy Corbin!#WWE #SmackDown https://t.co/E783ep55IRबैकस्टेज हैप्पी कॉर्बिन मौजूद थे और यहां एक कार आई। इसमें बैठा हुआ व्यक्ति उन्हें अपने साथ बैठाकर ले गया।- बुच vs लुडविग काइजरबुच यहां अपने पुराने लुक में नजर आए थे और यह देखकर कई लोग खुश थे। उनका लुडविग काइजर के खिलाफ काफी टेक्निकल मैच देखने को मिला। बुच और लुडविग ने उम्मीदों से बेहतर प्रदर्शन किया। अंत में बुच ने अपना फिनिशर बिटर एंडिंग लगाया और पिन करके जीत हासिल की।नतीजा: बुच की जीत हुईSportskeeda Wrestling@SKWrestling_BITTER END!The Butcherweight @PeteDunneYxB picks up the W!#WWE #SmackDown42BITTER END!The Butcherweight @PeteDunneYxB picks up the W!#WWE #SmackDown https://t.co/jzqXOdcDQy- रोमन रेंस का सेलिब्रेशन सैगमेंटरोमन रेंस ने यूनिवर्सल चैंपियन के तौर पर 2 साल पूरे किए और इसी कारण उनका सेलिब्रेशन सैगमेंट देखने को मिला। सैमी जेन और द उसोज़ ने रोमन रेंस की तारीफ की और उनका स्वागत किया। वीडियो दिखाया जाता है जहां रेंस कार बाहर निकलते हैं। हालांकि, इसी दौरान ड्रू मैकइंटायर ने उनपर हमला कर दिया। ड्रू ने रिंग में एंट्री की और आकर उसोज़ और सैमी जेन की बुरी हालत की। बाद में उन्होंने प्रोमो कट करते हुए अपनी जीत का दावा किया।Sportskeeda Wrestling@SKWrestling_The Head Of The Table! #SmackDown #WWE153The Head Of The Table! ☝️#SmackDown #WWE https://t.co/uq9TBA9QBXSportskeeda Wrestling@SKWrestling_GOD MODE DEACTIVATED!#SmackDown #WWE52GOD MODE DEACTIVATED!#SmackDown #WWE https://t.co/tmuxr5cq4Uइस तरह से SmackDown के जबरदस्त एपिसोड का अंत हुआ।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।