WWE SmackDown: WWE स्मैकडाउन (SmackDown) का एपिसोड धमाकेदार रहा। Draft 2023 का पहला पार्ट देखने को मिला जहां 27 सुपरस्टार्स को चुना गया। कई सारे सुपरस्टार्स को अपना नया ब्रांड मिला। साथ ही बेहतरीन मैच और सैगमेंट्स भी देखने को मिले। एजे स्टाइल्स (AJ Styles) की चौंकाने वाली वापसी हुई और मेन इवेंट में टैग टीम चैंपियनशिप मैच देखने को मिला। खैर, इस आर्टिकल में हम SmackDown के एपिसोड के नतीजों को लेकर बात करेंगे।- Triple H ने WWE Draft 2023 के पहले राउंड की पिक्स का ऐलान कियाट्रिपल एच ने एंट्री की और Draft 2023 को लेकर बात की। द गेम ने बताया कि Raw और SmackDown में सुपरस्टार्स ट्रांसफर किए जा सकते हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि 50% रोस्टर आज अनाउंस होगा और बचे हुए रेसलर्स को Raw के अगले एपिसोड में चुना जाएगा। Backlash 2023 के बाद से यह रोस्टर एक्टिव होंगे। ट्रिपल एच ने पिक्स का ऐलान किया।पहला राउंड की पिक्स- SmackDown की #1 पिक: अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस, सोलो सिकोआ और पॉल हेमन (द ब्लडलाइन)- Raw की #1 पिक: कोडी रोड्स- SmackDown की #2 पिक: Raw विमेंस चैंपियन बियांका ब्लेयर- Raw की #2 पिक: बैकी लिंच Sportskeeda Wrestling@SKWrestling_Thoughts? #SmackDown #WWE31654Thoughts? #SmackDown #WWE https://t.co/VDPwZiykXIट्रिपल एच ने पहले राउंड का अंत किया और द उसोज़ को इंट्रोड्यूस किया। उसोज़ ने ट्रिपल एच से हाथ मिलाया।- WWE SmackDown में द उसोज़ का सैगमेंटउसोज़ ने बताया कि रोमन रेंस उनकी बातों का जवाब नहीं दे रहे हैं। हालांकि, वो आज अपनी जीत को रोमन रेंस को डेडिकेट करेंगे और 9 बार के टैग टीम चैंपियंस बनेंगे। केविन ओवेंस और सैमी ज़ेन ने एंट्री की। ज़ेन ने बताया कि वो (द उसोज़) रोमन को टाइटल जीत डेडिकेट करने वाले हैं लेकिन रेंस ने उन्हें अपने साथ Draft नहीं किया, जबकि सोलो सिकोआ को ट्राइबल चीफ के साथ चुना गया। जिमी उसो ने बताया कि जब वो चैंपियंस बनेंगे, तो केविन हार के बाद सैमी को धोखा दे देंगे। केविन को गुस्सा आया और उन्होंने बताया कि मेन इवेंट में वो चीज़ों को संभालेंगे।Sportskeeda Wrestling@SKWrestling_FACE-TO-FACE! #SmackDown #WWE418FACE-TO-FACE! #SmackDown #WWE https://t.co/ZQibHQgVqm- बुच vs एलए नाइटयह मैच पिछले हफ्ते एक बैकस्टेज इंटरव्यू सैगमेंट के बाद तय हुआ था। दोनों ही सुपरस्टार्स ने बेहतरीन प्रदर्शन किया। बुच ने नाइट की फिंगर्स को निशाना बनाया। नाइट ने भी शानदार प्रदर्शन किया। अंत में नाइट ने अपना फिनिशर बुच को दिया और पिन करके जीत दर्ज की।नतीजा: एलए नाइट की जीत हुईSportskeeda Wrestling@SKWrestling_.@RealLAKnight defeats Butch! #SmackDown #WWE121.@RealLAKnight defeats Butch! #SmackDown #WWE https://t.co/Im4JeQ3HeAद उसोज़ ने बैकस्टेज टाइटल जीत को लेकर बात की। पॉल हेमन ने उन्हें चीयरअप किया और बाद में सोलो सिकोआ की ओर देखकर बोला कि आज सबसे जरुरी नाईट है। Sportskeeda Wrestling@SKWrestling_Paul Heyman handing over the tape to Solo to prepare The Samoan Spike! The subtlety. 🤌🏻#SmackDown #WWE163Paul Heyman handing over the tape to Solo to prepare The Samoan Spike! 👀The subtlety. 🤌🏻#SmackDown #WWE https://t.co/WR1mcMIoCxबैकस्टेज Raw के रूम से रॉब वैन डैम आए और SmackDown से माइकल हेज की एंट्री हुई। दोनों राउंड 2 की पिक्स अनाउंस करेंगे। Sportskeeda Wrestling@SKWrestling_UP NEXT: #WWEDraft Round 2.#SmackDown #WWE247UP NEXT: #WWEDraft Round 2.#SmackDown #WWE https://t.co/0NTv7QzliHदूसरे राउंड की पिक्स:- SmackDown की #1 पिक: स्ट्रीट प्रॉफ़िट्स- Raw की #1 पिक: इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन गुंथर, लुडविग काइजर और जियोवानी विंची (इम्पीरियम)- SmackDown की #2 पिक: ऐज- Raw की #2 पिक: मैट रिडल Sportskeeda Wrestling@SKWrestling_#WWEDraft Round 2 picks are in!Thoughts? #SmackDown #WWE1#WWEDraft Round 2 picks are in!Thoughts? #SmackDown #WWE https://t.co/FadsXoIeoaस्ट्रीट प्रॉफ़िट्स ने एंट्री की और बताया कि उनका सिर्फ ब्रांड चेंज हो रहा है, वो पहले की तरह धमाकेदार प्रदर्शन करेंगे। ब्रॉन स्ट्रोमैन-रिकोशे और LWO ने एंट्री की।- स्ट्रीट प्रॉफ़िट्स vs ब्रॉन स्ट्रोमैन और रिकोशे vs LWO (ट्रिपल थ्रेट मैच)यह मैच बेहतरीन रहा और सभी रेसलर्स ने जबरदस्त प्रदर्शन किया। फैंस की ओर से बेहतरीन मूव्स पर अच्छी प्रतिक्रियाएं मिली। अंत में मोंटेज़ फोर्ड ने टॉप रोप से फ्रॉम द हैवन्स मूव रिकोशे पर लगाया और पिन करके जीत हासिल की।नतीजा: स्ट्रीट प्रॉफ़िट्स की जीत हुईSportskeeda Wrestling@SKWrestling_.@MontezFordWWE & @AngeloDawkins get the W!WHAT A MATCH. #SmackDown #WWE206.@MontezFordWWE & @AngeloDawkins get the W!WHAT A MATCH. #SmackDown #WWE https://t.co/KBLZIkwbcrबैकस्टेज Raw के रूम से टेडी लॉन्ग आए और SmackDown से JBL की एंट्री हुई। दोनों राउंड 3 की पिक्स का ऐलान करेंगे। Sportskeeda Wrestling@SKWrestling_UP NEXT: #WWEDraft Round 3.#SmackDown #WWE215UP NEXT: #WWEDraft Round 3.#SmackDown #WWE https://t.co/90GbQbhM14तीसरे राउंड की पिक्स- SmackDown की #1 पिक: बॉबी लैश्ले- Raw की #1 पिक: ड्रू मैकइंटायर- SmackDown की #2 पिक: एजे स्टाइल्स, मीचीन, कार्ल एंडरसन और ल्यूक गैलोज़ (OC)- Raw की #2 पिक: द मिज़Sportskeeda Wrestling@SKWrestling_#WWEDraft Round 3 picks! Thoughts? #SmackDown #WWE6018#WWEDraft Round 3 picks! Thoughts? #SmackDown #WWE https://t.co/fA1ivKtY2p- ज़ेलिना वेगा vs सोन्या डेविलयह मैच बढ़िया रहा और ज़ेलिना वेगा ने शानदार प्रदर्शन करते हुए फैंस का दिल जीता। डेविल ने जरूर वेगा को टक्कर दी लेकिन अंत में रोलअप की मदद से ज़ेलिना ने जीत हासिल की। मैच के बाद रिया रिप्ली ने पीछे से आकर वेगा और सोन्या डेविल पर हमला किया। वेगा ने बाद में रिप्ली के मूव को काउंटर करके उन्हें ही धराशाई कर दिया।नतीजा: ज़ेलिना वेगा की जीत हुईSportskeeda Wrestling@SKWrestling_.@ZelinaVegaWWE gets the W! #SmackDown #WWE64.@ZelinaVegaWWE gets the W! #SmackDown #WWE https://t.co/0dTdkX2gXGबैकस्टेज सैंटोस इस्कोबार और रे मिस्टीरियो ने ज़ेलिना वेगा को Backlash 2023 में बड़े मैच के लिए मोटिवेट किया। - OC का सैगमेंटएजे स्टाइल्स ने गुड ब्रदर्स और मीचीन के साथ एंट्री की। पूर्व WWE चैंपियन स्टाइल्स का महीनों बाद चौंकाने वाला रिटर्न हुआ। उनके प्रोमो शुरू करने से पहले वाइकिंग रेडर्स की एंट्री हुई। स्टाइल्स टर्नबकल पर बैठ गए और OC के अन्य सदस्यों ने वाइकिंग रेडर्स की बुरी हालत की। बाद में OC फैक्शन के सभी सदस्य चले गए। हालांकि, एजे स्टाइल्स ने वापस आकर आईवार पर फिनॉमिनल फोरआर्म लगाया।Sportskeeda Wrestling@SKWrestling_Welcome back, @AJStylesOrg! #SmackDown #WWE3614Welcome back, @AJStylesOrg! #SmackDown #WWE https://t.co/5CabtwQ7E3शॉन माइकल्स बैकस्टेज SmackDown के रूम से बाहर आए और Raw की ओर से रोड डॉग ने एंट्री की। दोनों Draft 2023 के चौथे राउंड का ऐलान करेंगे।Sportskeeda Wrestling@SKWrestling_Round 4 of #WWEDraft is UP NEXT! #SmackDown #WWE185Round 4 of #WWEDraft is UP NEXT! #SmackDown #WWE https://t.co/14IfTO4ysp चौथे राउंड की पिक्स- SmackDown की #1 पिक: बेली, इयो स्काई और डकोटा काई (डैमेज कंट्रोल)- Raw की #1 पिक: शिंस्के नाकामुरा- SmackDown की #2 पिक: NXT विमेंस टैग टीम चैंपियंस एल्बा फायर और आईला डौन- Raw की #2 पिक: NXT विमेंस चैंपियन इंडी हार्टवेलSportskeeda Wrestling@SKWrestling_Round 4 picks of #WWEDraft are in! Thoughts? #SmackDown #WWE5520Round 4 picks of #WWEDraft are in! Thoughts? #SmackDown #WWE https://t.co/0j0BqU9HKZबैकस्टेज NXT विमेंस टैग टीम चैंपियंस एल्बा फायर और आईला डौन का मेन रोस्टर पर एंट्री के ऐलान के बाद इंटरव्यू हुआ। केडन कार्टर और कटाना चांस ने NXT के अगले एपिसोड में फायर और डौन को टाइटल्स के लिए चैलेंज किया। उन्होंने चुनौती को स्वीकारा। शिंस्के नाकामुरा का इंटरव्यू लिया जाने वाला था। कैरियन क्रॉस ने आकर पूर्व Royal Rumble विजेता पर बुरी तरह हमला किया। Sportskeeda Wrestling@SKWrestling_Karrion Kross ambushes Shinsuke Nakamura! #SmackDown #WWE276Karrion Kross ambushes Shinsuke Nakamura! #SmackDown #WWE https://t.co/CuNO1jrDsPद उसोज़ अपने मैच के लिए तैयार हुए और सोलो सिकोआ को साथ आने के लिए कहा। हेमन ने बताया कि रोमन रेंस ने सोलो को ले जाने से मना किया है क्योंकि वो द उसोज़ पर फैंस का ध्यान आकर्षित करना चाहते हैं। - केविन ओवेंस और सैमी ज़ेन vs द उसोज़ (अनडिस्प्यूटेड WWE टैग टीम चैंपियनशिप मैच)यह मैच जबरदस्त साबित हुआ। द उसोज़ ने लगातार केविन के घुटने को निशाना बनाया। इसके बावजूद ओवेंस ने बहुत समय तक हार नहीं मानी। सैमी ने भी अच्छा प्रदर्शन किया। बैकस्टेज हेमन ने रोमन रेंस को कॉल किया। रेंस ने सोलो सिकोआ को जाने का ऑर्डर दिया। मैच जारी रहा और सिकोआ रिंगसाइड पर गए। मैट रिडल ने आकर पूर्व NXT स्टार पर अटैक किया और वो लड़ते-लड़ते बैकस्टेज चले गए। उसोज़ ने केविन की हालत खराब की। सैमी ने जे उसो को रिंग के बाहर खींचा। केविन ने जिमी पर स्टनर लगाया और फिर सैमी ने टैग लेकर उन्हें हैलुवा किक दी। साथ ही पिन करके जीत दर्ज की।नतीजा: सैमी ज़ेन और केविन ओवेंस ने टाइटल्स रिटेन रखेSportskeeda Wrestling@SKWrestling_#AndStill..@SamiZayn & @FightOwensFight RETAIN!! #SmackDown #WWE91#AndStill..@SamiZayn & @FightOwensFight RETAIN!! 🏆#SmackDown #WWE https://t.co/UGIhaBB1n7इस तरह SmackDown के जबरदस्त एपिसोड का अंत हुआ।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।