WWE SmackDown: WWE स्मैकडाउन (SmackDown) का एपिसोड धमाकेदार साबित हुआ। इस शो में कई जबरदस्त मैच देखने को मिले। WWE ने सैगमेंट्स द्वारा मनी इन द बैंक (Money in the Bank 2023) के लिए हाइप बनाई। आपको बता दें कि SmackDown का यह एपिसोड लंदन के O2 एरीना में देखने को मिला था। शो की शुरुआत में शानदार टैग टीम चैंपियनशिप मैच बुक किया गया। साथ ही एक विमेंस चैंपियनशिप मैच भी हुआ और रोमन रेंस मेन इवेंट सैगमेंट में नज़र आए। इस आर्टिकल में हम SmackDown के एपिसोड के नतीजों पर नज़र डालेंगे।- SmackDown में केविन ओवेंस और सैमी ज़ेन vs प्रिटी डेडली (अनडिस्प्यूटेड WWE टैग टीम चैंपियनशिप मैच)सैमी ज़ेन और किट विल्सन ने मैच की शुरुआत की। शुरुआत में सैमी ने शानदार प्रदर्शन किया लेकिन बाद में प्रिटी डेडली ने डॉमिनेशन दिखाया। केविन ओवेंस ने आकर चीज़ें बदली। कई सारे नियरफॉल्स देखने को मिले। प्रिटी डेडली ने चीटिंग करने की भी कोशिश की। हालांकि, सैमी ज़ेन तैयार थे। अंत में केविन ओवेंस ने एल्टन प्रिंस पर स्टनर लगाया और सैमी ने किट विल्सन को हैलुवा किक देकर पिन किया।नतीजा: केविन ओवेंस और सैमी ज़ेन चैंपियनशिप रिटेन रखने में सफल हुएSportskeeda Wrestling@SKWrestling_KO seems legit injured. Hope he is just selling.#SmackDown #WWE33033KO seems legit injured. Hope he is just selling.#SmackDown #WWE https://t.co/qrH3TogRmNबैकस्टेज इंटरव्यू दिखाया गया, जहां ब्रॉलिंग ब्रूट्स ने एडम पीयर्स से मैच की मांग की। पीयर्स से रिज हॉलैंड को अपने होमटाउन में ऑस्टिन थ्योरी के खिलाफ लड़ने के लिए बुक किया। अगर वो जीत गए, तो उन्हें यूएस टाइटल के लिए बाद में मैच मिल जाएगा। - ऑस्टिन थ्योरी vs रिज हॉलैंड (चैंपियनशिप कंटेंडर्स मैच)मैच की शुरुआत में रिज हॉलैंड ने जबरस्दत तरीके से डॉमिनेशन दिखाया। बाद में ऑस्टिन थ्योरी ने तगड़ा प्रदर्शन किया और दबदबा बनाया। अंत में थ्योरी ने रिज के चोटिल गले पर हमला किया और ड्रॉपकिक देते हुए उनके गले को दोबारा निशाना बनाया। साथ ही पिन करके बड़ी जीत दर्ज की। मैच के बाद ऑस्टिन ने हॉलैंड पर अटैक जारी रखा। शेमस ने आकर थ्योरी को भगाया।नतीजा: ऑस्टिन थ्योरी की जीत हुईSportskeeda Wrestling@SKWrestling_Looks like we're getting Sheamus vs Theory at #SummerSlam. Thoughts? Would you like to see Sheamus dethrone Theory? #SmackDown #WWE6710Looks like we're getting Sheamus vs Theory at #SummerSlam. Thoughts? Would you like to see Sheamus dethrone Theory? 👀#SmackDown #WWE https://t.co/lydRuvoRBwकैरियन क्रॉस ने वीडियो पैकेज में एजे स्टाइल्स को चेतावनी दी। - बेली vs शॉट्ज़ी (विमेंस Money in the Bank लैडर मैच में जगह बनाने के लिए मुकाबला)बेली Money in the Bank लैडर मैच में शामिल हैं और शॉट्ज़ी ने इस मैच द्वारा बेली की जगह लेने की पूरी कोशिश की। दोनों ने मिलकर अपने मैच को बेहतरीन मूव्स द्वारा खास बनाया। अंत में बेली ने पूर्व NXT स्टार की आंखों पर अटैक किया और फिर अपना फिनिशर रोज़प्लांट लगाकर पिन करते हुए जीत हासिल की।नतीजा: बेली ने जीत हासिल कीSportskeeda Wrestling@SKWrestling_Awww, look at them! #SmackDown #WWE6118Awww, look at them! ✨#SmackDown #WWE https://t.co/doMPdcaUWMबैकस्टेज शॉट्ज़ी ने बेली और इयो स्काई को कंफ्रंट किया और उनपर हमला किया। यहां डैमेज कंट्रोल का पलड़ा भारी रहा और उन्होंने शॉट्ज़ी के थोड़े बाल भी काट दिए। - ग्रेसन वॉलर इफेक्ट शोग्रेसन वॉलर ने अपने जबरदस्त इंट्रोडक्शन के बाद लोगन पॉल को बुलाया। पॉल ने एंट्री की और उन्हें काफी ज्यादा बू का सामना करना पड़ा। ग्रेसन ने लोगन से Money in the Bank कॉन्ट्रैक्ट को जीतने की संभावना पर बात की। लोगन यहां अपनी तारीफ कर रहे थे और उन्होंने बताया कि जब तक वो WWE चैंपियनशिप नहीं जीत जाते, वो रुकने वाले नहीं हैं। उन्होंने रोमन रेंस या सैथ रॉलिंस पर कैश-इन करने की बात भी कही। इसी बीच एलए नाइट ने इंटरफेयर किया और उन्हें फैंस द्वारा जबरदस्त रिएक्शन मिला। नाइट ने लोगन की बेइज्जती की और खुद को असली मेगास्टार बताया। लोगन ने नाइट पर निशाना साधा और सैंटोस इस्कोबार ने भी एंट्री की। उन्होंने अपनी जीत की दावेदारी पेश की। बुच दौड़ते हुए रिंग में आए और सभी के बीच ब्रॉल देखने को मिला।Sportskeeda Wrestling@SKWrestling_THAT LA KNIGHT POP! https://t.co/cdtmx8Pnl8#SmackDown #WWE36364THAT LA KNIGHT POP! 🔥🔥https://t.co/cdtmx8Pnl8#SmackDown #WWE- बुच vs एलए नाइट vs सैंटोस इस्कोबार (ट्रिपल थ्रेट मैच)मैच के शुरुआती समय में एलए नाइट ने बेहतरीन प्रदर्शन किया। बाद में बुच का गुस्सा फूटा और सैंटोस को भी अपनी स्किल्स दिखाने का मौका मिला। सैंटोस इस्कोबार ने गलती से लोगन पॉल को रिंगसाइड पर डाइव लगाकर धराशाई किया। अंत में बुच ने इस्कोबार पर अपना फिनिशर बिटर एंड लगाया और पिन करके जीत हासिल की। मैच के बाद बुच ने लैडर पर चढ़कर Money in the Bank कॉन्ट्रैक्ट निकालने की कोशिश की। एलए नाइट ने बुच को नीचे खींचा और खुद ब्रीफकेस निकलने की कोशिश की। लोगन पॉल उन्हें रोकने में सफल हुए। हालांकि, बुच दोबारा रिंग में आए और उन्होंने इस बार लोगन को धराशाई करके खुद कॉन्ट्रैक्ट निकालकर अपनी दावेदार पेश की।नतीजा: बुच को जीत मिलीSportskeeda Wrestling@SKWrestling_Bring back The Bruiserweight! #SmackDown #WWE5810Bring back The Bruiserweight! #SmackDown #WWE https://t.co/pHj8fs5IH3बैकस्टेज एजे स्टाइल्स ने कैरियन क्रॉस द्वारा मिले चैलेंज को स्वीकारा। - ओस्का vs शार्लेट फ्लेयर (WWE विमेंस चैंपियनशिप मैच)यह मैच जबरदस्त साबित हुआ और दोनों ही रेसलर्स ने कई अच्छे मूव्स का उपयोग किया। मुकाबले के दौरान फैंस के बीच टिकट लेकर मौजूद बियांका ब्लेयर पर शार्लेट फ्लेयर द्वारा गलती से किक लग गई। इसी कारण बियांका ने रिंगसाइड पर मौजूद ओस्का पर अटैक किया। मैच का अंत DQ द्वारा हो गया और शार्लेट फ्लेयर ने आकर ब्लेयर के दखल देने पर निराशा जताई। उनके बीच भी ब्रॉल देखने को मिला। बियांका ने ओस्का और शार्लेट फ्लेयर दोनों को अनाउंसर्स टेबल पर KOD मूव दिया। इस चैंपियनशिप मैच में जबरदस्त अफरा-तरफी मच गई।नतीजा: ओस्का ने DQ से चैंपियनशिप रिटेन कीSportskeeda Wrestling@SKWrestling_EST on top! #SmackDown #WWE9816EST on top! ⬆️#SmackDown #WWE https://t.co/oA1rUGJdMw- रोमन रेंस का सैगमेंटरोमन रेंस ने एंट्री की और लंदन के फैंस को उन्हें एक्नॉलेज करने के लिए कहा। रोमन रेंस ने बताया कि उन्होंने पिछले दो साल से द उसोज़ को 'वी द वन्स' बोलने दिया। हालांकि, वो (रोमन रेंस) असल में सबसे खास हैं। रोमन रेंस ने बताया कि उन्होंने हमेशा ही अपने भाइयों की परवाह की है। रेंस ने माना कि इसके बावजूद उन्हें धोखा मिला। ट्राइबल चीफ ने बताया कि वो द उसोज़ को एक और चांस देना चाहते हैं। रोमन ने कहा कि इसके लिए उसोज़ को उनके सामने झुकना होगा और उन्हें एक्नॉलेज करना होगा। द उसोज़ ने एंट्री की और बताया कि वो यह सभी चीज़ें नहीं करना चाहते हैं। जिमी उसो ने दावा किया कि रोमन रेंस हारेंगे और जे उसो ने कहा कि Money in the Bank 2023 में रोमन रेंस को पिनफॉल द्वारा हार मिलेगी। जे ने बताया कि जब रोमन रेंस हारेंगे, तो वो ट्राइबल चीफ नहीं रहेंगे। द उसोज़ ने कहा कि वो ट्राइबल चीफ नहीं बनना चाहते हैं लेकिन वो सोलो सिकोआ को इस पद में देखना पसंद करेंगे। रोमन रेंस हंसने लगे और सोलो सिकोआ को देखकर वो शांत हो गए। रोमन रेंस ने बात को पलट दिया और उसोज़ पर निशाना साधा। जे उसो एप्रोन पर चढ़े और रेंस को कंफ्रंट किया। रोमन ने कहा कि जे उनके बिना कुछ नहीं हैं। इतनी देर में जिमी उसो ने आकर रोमन पर सुपरकिक लगा दी। उसोज़ और सोलो सिकोआ-रोमन रेंस के बीच ब्रॉल हुआ। ऑफिशियल्स और सिक्योरिटी ने आकर उन्हें रोका। रोमन रेंस ने यहां जे उसो को जबरदस्त सुपरमैन पंच दिया। साथ ही ट्राइबल चीफ ने सिक्योरिटी पर हमला किया और जिमी उसो को निशाना बनाया। जे उसो ने टॉप रोप से डाइव लगाकर रोमन रेंस और सोलो सिकोआ को धराशाई किया।Sportskeeda Wrestling@SKWrestling_The Civil War continues tomorrow at #MITB!#SmackDown #WWE15937The Civil War continues tomorrow at #MITB!#SmackDown #WWE https://t.co/BnsgfLZ2Xqइस तरह से WWE SmackDown के एपिसोड का अंत हुआ।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।