SmackDown: WWE स्मैकडाउन (SmackDown) का एपिसोड काफी बढ़िया साबित हुआ। WWE ने इस शो के लिए पहले ही कई अच्छे मैच तय कर दिए थे। WWE ने अपने फैंस को निराश नहीं किया और एक रोचक शो दिया। इस एपिसोड की शुरुआत में तगड़ा मैच देखने को मिला था। WWE ने इस हफ्ते बैकस्टेज सैगमेंट्स पर ज्यादा ध्यान दिया वहीं शो का अंत एक टैग टीम के साथ हुआ। खैर, इस आर्टिकल में हम SmackDown के एपिसोड में हुए सभी मैचों और सैगमेंट्स के नतीजों को लेकर बात करेंगे।- WWE SmackDown में सोलो सिकोआ और सैमी ज़ेन vs रिकोशे और मैडकैप मॉसWWE ने एक तगड़े मैच के साथ शो की शुरुआत की। दोनों टीमों ने मैच के दौरान ताकत और हाई-फ्लाइंग मूव्स का मिश्रण दिखाया। अंत में सोलो ने रिकोशे पर स्टील चेयर से अटैक किया और इस दौरान रेफरी का ध्यान सैमी पर था। बाद में सोलो ने सैमी से टैग लिया और रिंग में आकर मैडकैप मॉस पर स्पिनिंग सोलो लगाया। साथ ही पिन करके जीत दर्ज की। मैच के बाद मैडकैप ने सैमी पर अटैक करने की कोशिश की लेकिन सोलो ने उनकी बुरी हालत कर दी। रोमन रेंस के साथियों ने शो की बढ़िया तरह से शुरुआत की।नतीजा: सोलो सिकोआ और सैमी ज़ेन की जीत हुईSportskeeda Wrestling@SKWrestling_Impressive showing by the duo of The Honorary Uce & The Enforcer!#SmackDown #WWE@SamiZayn | @WWESoloSikoa204Impressive showing by the duo of The Honorary Uce & The Enforcer!#SmackDown #WWE@SamiZayn | @WWESoloSikoa https://t.co/JRR5huLrmPएक बैकस्टेज सैगमेंट देखने को मिला जहां सैमी ज़ेन और सोलो सिकोआ अपने रूम में जाने वाले थे। अंदर से जे उसो आए, जबकि द उसोज़ को आज छुट्टी दी गई थी। सोलो अंदर चले गए और फिर जे उसो ने बताया कि वो सैमी ज़ेन की चाल को समझ रहे हैं। बाद में सैमी ने कहा कि यह बात जे को रोमन से करनी चाहिए। वो ऐसा बोलकर अंदर चले गए।कैरियन क्रॉस ने वीडियो पैकेज में ड्रू मैकइंटायर के खिलाफ मैच से पहले उन्हें चेतावनी दी। Sportskeeda Wrestling@SKWrestling_"At Extreme Rules, I'm going to take you to a place of absolutely no return!" Tick Tock, Drew! #SmackDown #WWE @realKILLERkross11824"At Extreme Rules, I'm going to take you to a place of absolutely no return!" Tick Tock, Drew! #SmackDown #WWE @realKILLERkross https://t.co/YCP9tQthduबैकस्टेज ऑस्टिन थ्योरी का इंटरव्यू लिया गया और उनसे Clash at the Castle में असफल कैश-इन को लेकर सवाल किया। उन्होंने ड्रू मैकइंटायर की बेइज्जती की और बताया कि स्कॉटिश स्टार ने सबसे ज्यादा निराश किया है। मैकइंटायर ने पीछे से आकर थ्योरी को मैच लड़ने के लिए चैलेंज किया। - ड्रू मैकइंटायर vs ऑस्टिन थ्योरीऑस्टिन थ्योरी के साथ रिंगसाइड पर अल्फा अकादमी के सदस्य भी मौजूद थे। इस मैच की शुरुआत में ड्रू मैकइंटायर ने फैंस को प्रभावित किया। बाद में ऑस्टिन थ्योरी ने भी अच्छा प्रदर्शन किया। अल्फा अकादमी ने इंटरफेयर किया और इसी कारण मैच DQ द्वारा खत्म हो गया। हील स्टार्स ने मैकइंटायर पर अटैक किया और फिर जॉनी गार्गानो ने आकर सभी पर हमला किया। हालांकि, हील स्टार्स का पलड़ा भारी रहा और फिर केविन ओवेंस ने एंट्री की। सभी बेबीफेस स्टार्स ने मिलकर थ्योरी और अल्फा अकादमी को रिंग के बाहर किया।नतीजा: ड्रू मैकइंटायर को DQ से जीत मिलीWWE on BT Sport@btsportwweMore of this! @JohnnyGargano@FightOwensFight@DMcIntyreWWE#SmackDown7518More of this! 🔥@JohnnyGargano@FightOwensFight@DMcIntyreWWE#SmackDown https://t.co/Q2lzKzZsZQबैकस्टेज मैक्स डूप्री दिखाई दिए और उनकी मुलाकत मैक्सिमम मेल मॉडल्स से देखने को मिली। इस दौरान उन्होंने बताया कि वो द उसोज़ को हराकर टाइटल्स लेंगे। वो अजीब पोज़ देने लग गए और बताया कि वो कनाडा में सबसे लंबे समय तक पोज़ देने का रिकॉर्ड तोड़ेंगे। यह देखकर मैक्स चले गए और Hit Row ने आकर मैक्सिमम मेल मॉडल्स का मजाक बनाया। शॉट्जी ने डैमेज कंट्रोल फैक्शन की बेइज्जती करते हुए बेली को हराने का दावा किया। - Hit Row vs लोस लोथारियसइस पूरे मैच में Hit Row ने प्रभावित किया और लगातार अच्छा काम किया। उन्होंने एंजल गार्जा और हम्बर्टो कारिलो की बुरी हालत करने पर ध्यान दिया और इसी कारण उन्हें आसानी से जीत मिली।नतीजा: Hit Row की जीत हुईSportskeeda Wrestling@SKWrestling_THE OG #SmackDown #WWE41THE OG3️⃣ ❗❗#SmackDown #WWE https://t.co/wrUOVWHoXVबैकस्टेज रोंडा राउजी ने इंटरव्यू में बताया कि वो लिव मॉर्गन की बुरी हालत करेंगी। - रोंडा राउजी vs नटालियायह मैच काफी अच्छा रहा। नटालिया से मैच में ज्यादा उम्मीद नहीं थी लेकिन उन्होंने राउजी को कड़ी टक्कर दी। अंत में रोंडा ने नटालिया को अपने सबमिशन में फंसाया और इसपर दिग्गज ने टैपआउट कर दिया। लिव मॉर्गन ने बैट के साथ एंट्री की और रोंडा राउजी के साथ उनका ब्रॉल देखने को मिला। सिक्योरिटी गार्ड्स ने उन्हें रोकने की कोशिश की लेकिन इसके बावजूद उन्हें जल्दी सफलता नहीं मिली।नतीजा: रोंडा राउजी की जीत हुईSportskeeda Wrestling@SKWrestling_Let's get EXTREME!#SmackDown #WWE@YaOnlyLivvOnce | @RondaRousey72Let's get EXTREME!#SmackDown #WWE@YaOnlyLivvOnce | @RondaRousey https://t.co/MKOddLbS8zबैकस्टेज ड्रू मैकइंटायर, केविन ओवेंस और जॉनी गार्गानो मौजूद थे। ओवेंस वहां से जाने लगे और उन्होंने मैक्सिमम मेल मॉडल्स का मजाक बनाया। बाद में उनकी सैमी ज़ेन से मुलाकात हुई और ओवेंस ने उन्हें नई टी-शर्ट लेने के लिए कहा। बाद में वो हंसते हुए चले गए। शिंस्के नाकामुरा और सोन्या डेविल की बैकस्टेज मैक्सिमम मेल मॉडल्स से मुलाकात हुई। MMM ने अपना पोज़ जारी रखा। - इम्पीरियम का सैगमेंटइम्पीरियम के सभी सदस्यों ने प्रोमो कट किया और उन्होंने मिलकर Extreme Rules में होने वाले टैग टीम मैच को हाइप किया। शेमस ने एंट्री की और आकर गुंथर को लड़ने के लिए कहा। शेमस ने रिंगसाइड पर जियोवानी विंची और लुडविग काइजर को धराशाई किया और फिर रिंग में आकर गुंथर की बुरी हालत की। हालांकि, काइजर और विंची ने शेमस का ध्यान भटकाया। गुंथर ने इसका फायदा उठाकर आयरिश सुपरस्टार पर चॉप्स लगाए और फिर उन्हें पावरबॉम्ब दिया। वो जाने लगे और शेमस ने उन्हें फिर लड़ने के लिए बुलाया। हील स्टार्स ने शेमस पर फिर बुरी तरह अटैक किया।Sportskeeda Wrestling@SKWrestling_Imperium beat down Sheamus!#WWE #SmackDown173Imperium beat down Sheamus!#WWE #SmackDown https://t.co/3DKqT4n97Mबैकस्टेज बेली ने शॉट्जी को हराने और बाद में Extreme Rules में Raw विमेंस चैंपियन बनने का दावा किया। - बेली vs शॉट्जीशॉट्जी एंट्रेंस के दौरान अपने टैंक को वापस लेकर आईं और फैंस इससे खुश थे। खैर, मैच काफी अच्छा रहा और यहां पर शॉट्जी ने टॉप विमेंस स्टार के खिलाफ प्रभावित किया। खैर, बेली को इस समय रोक पाना मुश्किल है। उन्होंने अपना फिनिशर रोज प्लांट लगाया और पिन करके जीत दर्ज की। मैच के बाद उन्होंने शॉट्जी पर एक बार फिर अपना फिनिशर लगाया और उन्हें लैडर के बीच डालकर टॉप रोप से मूव लगाने की कोशिश की। हालांकि, बियांका ब्लेयर ने एंट्री की और शॉट्जी को बचाया। बेली ने फिर रिंग में आकर चैंपियन पर अटैक किया और अंत में ब्लेयर अपना फिनिशर लगाने ही वाली थीं लेकिन डैमेज कंट्रोल की लीडर भाग गईं।नतीजा: बेली की जीत हुईSportskeeda Wrestling@SKWrestling_.@itsBayleyWWE looks to put out Shotzi BUT @BiancaBelairWWE makes the save!#SmackDown #WWE132.@itsBayleyWWE looks to put out Shotzi BUT @BiancaBelairWWE makes the save!#SmackDown #WWE https://t.co/bndPL3uuvBबैकस्टेज मैक्सिमम मेल मॉडल्स सबसे ज्यादा समय तक पोज़ करने का रिकॉर्ड तोड़ने ही वाले थे लेकिन मैक्स डूप्री ने आकर मानसूर पर हमला किया। वो खुश नहीं थे कि MMM के सदस्य टैग टीम टाइटल्स के पीछे जाने के बजाय इन चीज़ों में लगे हुए हैं। वो अपना बेल्ट देकर चले गए। - ऑस्टिन थ्योरी और अल्फा अकादमी vs ड्रू मैकइंटायर, जॉनी गार्गानो और केविन ओवेंसयह मैच रेसलिंग के हिसाब से जबरदस्त रहा क्योंकि सभी सुपरस्टार्स काफी अच्छे इन-रिंग प्रतियोगी हैं। इस मैच में थ्योरी पर मुख्य रूप से सभी का ध्यान था। खैर, बेबीफेस रेसलर्स ने भी अच्छा तालमेल दिखाया। केविन ओवेंस और जॉनी गार्गानो ने मिलकर अल्फा अकादमी की रिंगसाइड पर बुरी हालत की। ड्रू मैकइंटायर और ऑस्टिन थ्योरी लीगल थे। पूर्व WWE चैंपियन ने थ्योरी पर क्लेमोर किक लगाई और पिन करके जीत दर्ज की। तीनों दिग्गज बेबीफेस स्टार्स ने फैंस का दिल जीता। मैच के बाद ड्रू ने स्ट्रैप से थ्योरी पर अटैक किया। नतीजा: ड्रू मैकइंटायर, जॉनी गार्गानो और केविन ओवेंस की जीत हुईSportskeeda Wrestling@SKWrestling_.@DMcIntyreWWE looks to turn Canada into Claymore Country!#SmackDown #WWE123.@DMcIntyreWWE looks to turn Canada into Claymore Country!#SmackDown #WWE https://t.co/LK0SVoUF4nइस तरह से SmackDown के एपिसोड का अंत देखने को मिला।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।