SmackDown: WWE स्मैकडाउन (SmackDown) का एपिसोड काफी ज्यादा शानदार साबित हुआ। इस एपिसोड में बड़े सुपरस्टार्स नहीं थे क्योंकि सभी क्राउन ज्वेल (Crown Jewel) के लिए सऊदी अरब पहुंच गए थे। WWE ने इस एपिसोड में जबरदस्त मैचों और सैगमेंट्स का आयोजन किया। शो की शुरुआत एक धमाकेदार मैच से हुई। ब्रे वायट का बेहतरीन सैगमेंट देखने को मिला। साथ ही आईसी चैंपियनशिप के लिए मुकाबला बहुत ही बढ़िया था। इसलिए इस आर्टिकल में हम SmackDown के एपिसोड में हुए सभी मैचों और सैगमेंट्स के नतीजों को लेकर बात करेंगे।- WWE SmackDown में लिव मॉर्गन vs सोन्या डेविल (नो DQ मैच)यह मुकाबला बहुत ही तगड़ा रहा और दोनों सुपरस्टार्स ने प्रदर्शन से प्रशंसकों को खुश किया। मैच में उन्होंने केंडो स्टिक से एक-दूसरे की बुरी हालत की। मैच में एक समय आया जहां लिव मॉर्गन ने डेविल को टेबल पर पटक दिया। हालांकि, मैच जारी रहा और डेविल ने लिव को टॉप रोप से स्टील चेयर पर पावरबॉम्ब देकर बदला लिया। मैच के अंत में मॉर्गन ने सोन्या पर अपना फिनिशर ओब्लिवियन लगाया और पिन करके जीत दर्ज की।नतीजा: लिव मॉर्गन की जीत हुईSportskeeda Wrestling@SKWrestling_Rate this match on a scale of 1-5. #WWE #SmackDown82Rate this match on a scale of 1-5. ⬇️#WWE #SmackDown https://t.co/ZjmKvVDa7sबैकस्टेज एमा का इंटरव्यू लिया गया और यहां पर ज़ाया ली ने आकर उनकी बेइज्जती करने का प्रयास किया। एमा ने उनपर हमला कर दिया।रे मिस्टीरियो और गुंथर मैच के लिए एरीना में एंट्री करते हुए नज़र आए।Sportskeeda Wrestling@SKWrestling_BIG.FIGHT.FEEL.#SmackDown #WWE137BIG.FIGHT.FEEL.#SmackDown #WWE https://t.co/IbYFz1FP9kवाइकिंग रेडर्स की साराह लोगन के साथ वापसी के संकेत मिले। - रिकोशे vs एलए नाइटएलए नाइट ने एंट्री करते हुए प्रोमो कट किया। उन्होंने रिंग अनाउंसर की बेइज्जती की और इसी कारण रिकोशे ने डाइव लगा दी। बाद में वो उन्हें रिंग में लेकर आए और मैच शुरू हुआ। दोनों ने एक-दूसरे को इस दौरान कड़ी टक्कर देकर फैंस को खुश किया। मैच के अंत में नाइट ने रोप्स का सहारा लेकर रिकोशे को रोल करते हुए पिन किया और जीत दर्ज की। उन्होंने चीटिंग की।नतीजा: एलए नाइट ने जीत हासिल कीSportskeeda Wrestling@SKWrestling_.@RealLAKnight picks up the win! #SmackDown #WWE111.@RealLAKnight picks up the win! #SmackDown #WWE https://t.co/AJwXlFj9i9बैकस्टेज सैमी ज़ेन, सोलो सिकोआ, द उसोज़ नज़र आए। इसी बीच जे उसो ने बताया कि वो ब्रॉलिंग ब्रूट्स की SmackDown में ही बुरी हालत करना चाहते हैं। सैमी ने उन्हें ऐसा करने से रोका और इसपर जे ने बताया कि यह ब्लडलाइन की नहीं बल्कि द उसोज़ की दिक्कत है। वो इसे अपने तरीके से हल करेंगे और जिमी ने भी यहां हामी भरी। ब्रे वायट का बैकस्टेज सैगमेंटब्रे वायट का बैकस्टेज प्रोमो सैगमेंट देखने को मिला और वो अपनी बात रख रहे थे। इसी बीच एक प्रोडक्शन मेंबर ने आकर उन्हें रोका। ब्रे वायट ने बताया कि वो खुद से नफरत करते हैं और उन्होंने दावा किया कि वो उसी समय प्रोडक्शन मेंबर की हालत खराब कर सकते हैं। साथ ही वायट ने उन्हें माफी मांगने के लिए कहा और उन्होंने ऐसा किया।Sportskeeda Wrestling@SKWrestling_Bray Wyatt is battling his demons! #SmackDown #WWE2Bray Wyatt is battling his demons! #SmackDown #WWE https://t.co/7OozWS1zkM- द उसोज़ का सैगमेंटद उसोज़ ने प्रोमो कट करते हुए बताया कि वो जल्द ही इतिहास में सबसे लंबे समय तक टैग टीम चैंपियंस रहने का रिकॉर्ड तोड़ने वाले हैं। उन्होंने बाद में ब्रॉलिंग ब्रूट्स को चेतावनी दी। न्यू डे ने यहां एंट्री की और बताया कि Crown Jewel से आने के बाद वो द उसोज़ को चैलेंज करेंगे। इसी बीच ब्रॉलिंग ब्रूट्स ने आकर पीछे से उसोज़ पर हमला किया। न्यू डे और ब्रॉलिंग ब्रूट्स ने मिलकर उसोज़ पर अटैक किया। सोलो सिकोआ और सैमी ज़ेन ने आकर अपने साथियों को बचाया। ब्लडलाइन ने जबरदस्त तरीके से डॉमिनेट किया। बीच में बुच ने वापसी करने की कोशिश की लेकिन सोलो ने उन्हें स्पिनिंग सोलो मूव देकर धराशाई किया। रोमन रेंस के साथियों ने चारों सुपरस्टार्स की हालत खराब कर दी।Sportskeeda Wrestling@SKWrestling_Don't mess with The Bloodline! #WWE #SmackDown @WWESoloSikoa6Don't mess with The Bloodline! 😤 ☝️#WWE #SmackDown @WWESoloSikoa https://t.co/a608jUCaehरे मिस्टीरियो ने बैकस्टेज इंटरव्यू में बताया कि उन्हें अपने बेटे की याद आती है लेकिन अभी वो गुंथर पर फोकस कर रहे हैं। - शायना बैजलर vs नटालियामैच में शायना बैजलर ने डॉमिनेट किया और उनका प्रदर्शन देखने लायक था। इस मैच ने नटालिया ने उन्हें टक्कर देने का प्रयास करते हुए अपने अनुभव का इस्तेमाल किया। हालांकि, अंत ने शायना बैजलर ने अपने सबमिशन Kirifuda Clutch लगाया और जीत हासिल की। मैच के बाद अपनी दोस्त रोंडा राउजी के कहने पर शायना ने नी पैड नीचे किया और नटालिया के चेहरे पर घुटने से हमला किया। दिग्गज विमेंस सुपरस्टार नटालिया की नाक से खून निकलने लग गया।नतीजा: शायना बैजलर की जीत हुईSportskeeda Wrestling@SKWrestling_.@QoSBaszler puts Natalya to sleep!#WWE #SmackDown127.@QoSBaszler puts Natalya to sleep!#WWE #SmackDown https://t.co/DCecqfHQcJबैकस्टेज ब्रॉन स्ट्रोमैन रिंग की ओर आते हुए नज़र आए। - MVP का सैगमेंटMVP ने प्रोमो कट करते हुए ओमोस और ब्रॉन स्ट्रोमैन के मैच को लेकर बात की। MVP ने बताया कि वो आज ब्रॉन स्ट्रोमैन के लिए 5 विरोधी लेकर आए हैं। पांचों लोकल सुपरस्टार्स एंट्री कर रहे थे और इसी बीच ब्रॉन स्ट्रोमैन ने पीछे से आकर सभी पर अटैक किया। स्ट्रोमैन ने MVP को निशाना बनाने का निर्णय लिया लेकिन वो भाग गए। MVP ने बाद में अपनी स्टिक से मॉन्स्टर पर हमला किया लेकिन उन्हें कोई असर नहीं हुआ। साथ ही उन्होंने स्टिक को तोड़ दिया और फिर MVP पर बुरी तरह हमला किया। स्ट्रोमैन ने दिग्गज पर लगातार तीन रनिंग पावरस्लैम लगाए।Sportskeeda Wrestling@SKWrestling_DESTRUCTION!#WWE #SmackDown103DESTRUCTION!#WWE #SmackDown https://t.co/6LklX9j5d7लिगाडो डेल फैंटासमा का वीडियो पैकेज देखने को मिला जहां उन्होंने खुद को बतौर टॉप फैक्शन हाइप किया। - गुंथर vs रे मिस्टीरियो (इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप मैच)यह मैच बहुत ही तगड़ा रहा। इस मैच में गुंथर ने अपनी ताकत का लगातार प्रदर्शन किया और मैच के दौरान उनका पलड़ा भारी रहा। बीच में रे ने कई बार दबदबा बनाने की कोशिश की। हालांकि, उन्हें उतनी सफलता नहीं मिल पाई। रे एक मौके पर जीत के करीब आ गए थे। अंत में गुंथर ने दिग्गज पर बिग बूट लगाया और फिर उन्हें लैरिएट से धराशाई करते हुए जीत हासिल की।नतीजा: गुंथर ने टाइटल को सफलतापूर्वक रिटेन कियाSportskeeda Wrestling@SKWrestling_.@Gunther_AUT retains the Intercontinental Title!#WWE #SmackDown73.@Gunther_AUT retains the Intercontinental Title!#WWE #SmackDown https://t.co/vYs4Uy2VDOइस तरह से SmackDown के बढ़िया एपिसोड का अंत हुआ।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।