WWE SmackDown: WWE स्मैकडाउन (SmackDown) का एपिसोड काफी ज्यादा शानदार रहा। इस शो का आयोजन सैन जुआन, प्यूर्टो रीको में देखने को मिला था। शो में कई अच्छे मैच और सैगमेंट्स बुक किए गए। LWO ने एपिसोड की शुरुआत की। साथ ही OC, स्ट्रीट प्रॉफ़िट्स (Street Profits) और शिंस्के नाकामुरा (Shinsuke Nakamura) को अपने-अपने मैच में जीत मिली। कोडी रोड्स (Cody Rhodes) का प्रोमो सैगमेंट भी बेहतरीन था। मेन इवेंट में जबरदस्त बवाल मचा। खैर, इस आर्टिकल में हम SmackDown के एपिसोड के नतीजों पर नज़र डालेंगे।- WWE SmackDown में LWO का सैगमेंटLWO के रे मिस्टीरियो और ज़ेलिना वेगा ने स्पेनिश में प्रोमो कट किया और इसी बीच जजमेंट डे ने एंट्री की। यहां डॉमिनिक मिस्टीरियो को जबरदस्त बू का सामना करना पड़ा। दूसरी ओर रे ने डॉमिनिक को फिर से लड़ने के लिए चैलेंज किया। रिया ने Hall of Famer को उनसे लड़ने के लिए कहा। ज़ेलिना वेगा आगे आईं और फिर डॉमिनिक ने मिक्स्ड टैग टीम मैच लड़ने का ऑफर दिया। रे और वेगा ने इसे स्वीकारा। सैगमेंट का अंत हुआ लेकिन जाते-जाते डॉमिनिक ने रे पर हमला किया।Sportskeeda Wrestling@SKWrestling_Team Rhea or Team Zelina?#WWE #SmackDown83Team Rhea or Team Zelina?#WWE #SmackDown https://t.co/wMKbrvxKr1- OC vs वाइकिंग रेडर्सOC के कार्ल एंडरसन और ल्यूक गैलोज़ ने वाइकिंग रेडर्स को कड़ी टक्कर दी। एजे स्टाइल्स कमेंट्री करते हुए नज़र आए। यह टैग टीम मैच जबरस्दस्त रहा और कई शानदार मोमेंट्स देखने को मिले। रिंगसाइड पर मीचीन ने वैलहाला को धराशाई किया। रिंग में OC ने आईवार पर अपना फिनिशर मैजिक किलर लगाया और पिन करके जीत दर्ज की।नतीजा: OC की जीत हुईSportskeeda Wrestling@SKWrestling_The OC is back in business! #SmackDown #WWE92The OC is back in business! #SmackDown #WWE https://t.co/djFucFvrPx- बियांका ब्लेयर का सैगमेंटबियांका ब्लेयर ने प्रोमो कट करते हुए इयो स्काई के बारे में बात की। उन्होंने बताया कि स्काई खतरनाक रेसलर हैं। ब्लेयर ने कहा कि उन्होंने पूरी दुनिया में जाकर टॉप स्टार्स को हराया है। ब्लेयर ने दावा किया कि Backlash 2023 में जीत दर्ज करने के बाद वो सबसे लंबे समय तक विमेंस चैंपियन रहने का रिकॉर्ड तोड़ देंगी। डैमेज कंट्रोल ने एंट्री की और बेली ने इयो की तारीफ की। साथ ही दावा किया कि इयो नई Raw विमेंस चैंपियन बनेंगी और डकोटा काई के साथ मिलकर वो विमेंस टैग टीम टाइटल्स पर कब्जा करेंगी। डैमेज कंट्रोल ने बियांका को घेर लिया और उनके बीच ब्रॉल हुआ। यहां स्काई ने ब्लेयर पर टॉप रोप से ड्रॉपकिक लगाई। हील स्टार्स ने मिलकर ब्लेयर पर बुरी तरह अटैक किया और लिव मॉर्गन-राकेल रॉड्रिगेज़ ने आकर EST को बचाया।Sportskeeda Wrestling@SKWrestling_Champs stand together! #SmackDown #WWE3012Champs stand together! 🏆#SmackDown #WWE https://t.co/hQzJTCp9g8कैरियन क्रॉस ने वीडियो पैकेज में शिंस्के नाकामुरा को चेतावनी दी। बैकस्टेज द उसोज़ ने सोलो सिकोआ के पास जाकर Backlash 2023 के अपने मैच को हाइप किया। सोलो ने कोई जवाब नहीं दिया और जे ने उनसे कुछ बोलने के लिए कहा। सिकोआ ने कहा कि वो अपनी ओर से जीतने की पूरी कोशिश करेंगे। साथ ही उन्होंने द उसोज़ को उनकी ओर प्रयास करने के लिए कहा। Sportskeeda Wrestling@SKWrestling_"Tomorrow, I'mma do my part. You two, you better do yours!" - @WWESoloSikoa #SmackDown #WWE125"Tomorrow, I'mma do my part. You two, you better do yours!" - @WWESoloSikoa 👀#SmackDown #WWE https://t.co/tpBNCJ9Nay- स्ट्रीट प्रॉफ़िट्स vs इम्पीरियमयह मैच ज्यादा लंबा नहीं चला। हालांकि, दोनों टीमों के बीच फास्ट पेस एक्शन देखने को मिला। अंत में एंजेलो डॉकिंस ने जियोवानी विंची को धराशाई किया और मोंटेज़ फोर्ड को टैग दिया। उन्होंने टॉप रोप से फ्रॉम द हैवन्स मूव लगाया और पिन करके जीत दर्ज की।नतीजा: स्ट्रीट प्रॉफ़िट्स की जीत हुईSportskeeda Wrestling@SKWrestling_.@MontezFordWWE & @AngeloDawkins get the W! #SmackDown #WWE9.@MontezFordWWE & @AngeloDawkins get the W! #SmackDown #WWE https://t.co/E0B6surqnx- कोडी रोड्स का सैगमेंटकोडी रोड्स ने प्रोमो कट करते हुए स्पेनिश में बात की। बाद में उन्होंने ब्रॉक लैसनर पर निशाना साधा और बताया कि लैसनर WWE के गेटकीपर हैं। उन्हें आगे बढ़ने और टॉप पर जाने के लिए लैसनर का सामना जरूर करना होगा। रोड्स ने यह भी कहा कि द बीस्ट ने अभी तक उनपर हमला करने का कारण नहीं बताया है। रोड्स ने Backlash 2023 में ब्रॉक को हराने का दावा किया और कहा कि वो स्टोरी को खत्म करेंगे। लैसनर को महा-मुकाबले से पहले अपने दुश्मन से धमकी मिल गई है।Sportskeeda Wrestling@SKWrestling_.@CodyRhodes vows to slay The Beast & get back to finishing the story at #WWEBacklash! #SmackDown #WWE216.@CodyRhodes vows to slay The Beast & get back to finishing the story at #WWEBacklash! #SmackDown #WWE https://t.co/mL3Cql384wशिंस्के नाकामुरा ने कैरियन क्रॉस को हराने का दावा किया और रिंग की ओर बढ़े। मैट रिडल, सैमी ज़ेन और केविन ओवेंस का बैकस्टेज प्रोमो देखने को मिला। रिडल ने यहां ब्लडलाइन को हराने का दावा किया और कहा कि रोमन रेंस से भी वो बदला लेंगे। - शिंस्के नाकामुरा vs कैरियन क्रॉसयह मैच जबरदस्त रहा और कैरियन क्रॉस ने शुरुआत में दबदबा बनाने का प्रयास किया। नाकामुरा ने उन्हें कड़ी टक्कर दी और स्कार्लेट ने एप्रोन पर आकर जापान के सुपरस्टार का ध्यान भटकाने की कोशिश की। क्रॉस ने फायदा उठाकर फिर से डॉमिनेशन दिखाया। हालांकि, अंत में शिंस्के ने क्रॉस पर किंसाशा मूव लगाया और पिन करके जीत दर्ज की।नतीजा: शिंस्के नाकामुरा की जीत हुईSportskeeda Wrestling@SKWrestling_.@ShinsukeN is the coolest! #SmackDown #WWE168.@ShinsukeN is the coolest! #SmackDown #WWE https://t.co/yZbmlqkPcHबैकस्टेज एडम पीयर्स की मुलाकात कैमरन ग्राइम्स से हुई। इसी बीच बैरन कॉर्बिन ने आकर कैमरन से बहस की। दोनों के बीच अगले हफ्ते के लिए मैच तय हो गया। - रे मिस्टीरियो और ज़ेलिना वेगा vs डॉमिनिक मिस्टीरियो और रिया रिप्लीयह मैच तगड़ा साबित हुआ। सभी स्टार्स ने मिलकर अच्छे मूव्स का उपयोग किया। डॉमिनिक और रे मिस्टीरियो का फेस-ऑफ फैंस को बहुत पसंद आया। साथ ही वेगा ने हाई-फ्लाइंग मूव्स का इस्तेमाल किया। अंत में रे और डॉमिनिक लीगल थे। डॉमिनिक ने एडी गुरेरो के 3 अमिगोस मूव को लगाने की कोशिश की। रे ने काउंटर किया और रोलअप की मदद से पिन करते हुए जीत दर्ज की। मैच के बाद डेमियन प्रीस्ट, फिन बैलर और डॉमिनिक ने मिलकर Hall of Famer पर हमला किया। बैड बनी और LWO ने एंट्री की। LWO ने फिन और डॉमिनिक को संभाला। बैड बनी ने डेमियन प्रीस्ट को कंफ्रंट किया। इसी बीच उन्होंने केंडो स्टिक से डॉमिनिक पर हमला किया और प्रीस्ट रिंग के बाहर हो गए। LWO और बैड बनी ने सेलिब्रेट किया। इसी बीच बैड बनी ने LWO की टी-शर्ट पहनी। सभी 10 सुपरस्टार्स ने मेन इवेंट में बवाल मचाते हुए इसे खास बनाया।नतीजा: रे मिस्टीरियो और ज़ेलिना वेगा की जीत हुईSportskeeda Wrestling@SKWrestling_What a way to close #SmackDown!Great crowd. Great atmosphere.#WWE113What a way to close #SmackDown!Great crowd. Great atmosphere.#WWE https://t.co/aZE9lvy8bTइस तरह से WWE SmackDown के एपिसोड का अंत हुआ।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।