WWE SmackDown: WWE स्मैकडाउन (SmackDown) का एपिसोड धमाकेदार रहा। इस शो में मनी इन द बैंक (Money in the Bank) के लिए स्टोरीलाइंस आगे बढ़ाई गई। शो की शुरुआत में ब्लडलाइन (Bloodline) का सैगमेंट देखने को मिला। नई विमेंस चैंपियनशिप इंट्रोड्यूस की गई। साथ ही शार्लेट फ्लेयर (Charlotte Flair) का रिटर्न हुआ। मेन इवेंट में जबरदस्त बवाल मचा। इस आर्टिकल में हम SmackDown के एपिसोड के नतीजों को लेकर बात करेंगे।- WWE SmackDown में द ब्लडलाइन का सैगमेंटपॉल हेमन और सोलो सिकोआ रिंग में थे। हेमन के कुछ बोलने से पहले जे उसो आए। जे ने आते ही सोलो सिकोआ से जिमी उसो पर हमला करने को लेकर निराशा जताई और बताया कि शायद ही वो कभी सोलो को माफ कर पाएंगे। पॉल हेमन ने बताया कि जे उसो को चीज़ें समझ नहीं आई। उन्होंने इस पूरी चीज़ में जिमी की गलती बताई। हेमन ने कहा कि जिमी ने जे से रोमन रेंस पर हमला करने से पहले नहीं पूछा था। साथ ही पॉल ने बताया कि जिमी, जे से बड़े हैं और इसी वजह से वो जे से कुछ पूछना पसंद नहीं करते। हेमन ने खुलासा किया कि रोमन, जे को अगले ट्राइबल चीफ के तौर पर तैयार करना चाहते हैं और यह चीज़ जिमी को पहले दिन से पता है। इसी वजह से जिमी, जे को आगे नहीं बढ़ने दे रहे हैं। पॉल ने जे को अगला ट्राइबल चीफ बनने की राह पर लाने के लिए ऑस्टिन थ्योरी के खिलाफ यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियनशिप मैच दिया। साथ ही बताया कि यहां से जे की सिंगल्स चैंपियन और अगला ट्राइबल चीफ बनने की राह शुरू होगी। हेमन ने उनसे जिमी और रोमन रेंस में से किसी एक को चुनने को लेकर जवाब मांगा। जे ने टाइटल मैच की चुनौती को स्वीकारा लेकिन अभी हेमन के सवाल का जवाब देने से मना किया।Sportskeeda Wrestling@SKWrestling_JEY USO.AUSTIN THEORY.US TITLE.TONIGHT! #SmackDown #WWE8413JEY USO.AUSTIN THEORY.US TITLE.TONIGHT! #SmackDown #WWE https://t.co/ePgYvUH2JK- सैंटोस इस्कोबार vs मुस्तफा अली (Money in the Bank क्वालिफाइंग मैच)मैच से पहले एलए नाइट ने आकर कमेंट्री टीम को जॉइन किया। सैंटोस इस्कोबार और मुस्तफा अली ने कई तगड़े हाई-फ्लाइंग मूव्स का इस्तेमाल किया। यह मैच सही मायने में रेसलिंग के हिसाब से तगड़ा रहा और अंत में इस्कोबार ने अपना फिनिशर फैंटम ड्राइवर लगाया। साथ ही पिन करके जीत दर्ज की।नतीजा: सैंटोस इस्कोबार की जीत हुईSportskeeda Wrestling@SKWrestling_.@EscobarWWE IS GOING TO MITB! #SmackDown #WWE95.@EscobarWWE IS GOING TO MITB! 💼#SmackDown #WWE https://t.co/UJ0ixkLs5fबैकस्टेज जे उसो की मुलाकात सैमी ज़ेन से हुई। सैमी ने बताया कि जैसा बर्ताव उनके साथ हो रहा था, वैसा ही अब जे के साथ हो रहा है। सैमी ने बताया कि जे उसो को खुद के दिमाग से सोचना चाहिए, किसी दूसरे के अनुसार फैसला नहीं करना चाहिए। Sportskeeda Wrestling@SKWrestling_"In a different world, we'd still be doing it.." #SmackDown #WWE165"In a different world, we'd still be doing it.." 💔#SmackDown #WWE https://t.co/bFoZsvDVFZ- आईला डौन और एल्बा फायर का सैगमेंटNXT विमेंस टैग टीम चैंपियंस आईला डौन और एल्बा फायर ने एंट्री की। उनके सैगमेंट में WWE विमेंस टैग टीम चैंपियंस रोंडा राउजी और शेना बैज़लर ने इंटरफेयर किया। यहां बैज़लर और राउजी ने पूर्व NXT स्टार्स की बेइज्जती की और उन्हें टाइटल vs टाइटल मैच के लिए चैलेंज किया। डौन और फायर ने चुनौती को स्वीकारा। साथ ही शेना और रोंडा पर हमला किया। सभी स्टार्स के बीच ब्रॉल हुआ और अंत में NXT विमेंस टैग टीम चैंपियंस का पलड़ा भारी रहा।Sportskeeda Wrestling@SKWrestling_Pick your side.#WWE #SmackDown129Pick your side.#WWE #SmackDown https://t.co/wom1QpSb9r- बेली vs मीचीन (विमेंस Money in the Bank क्वालिफाइंग मैच)यह मैच ज्यादा लंबा नहीं चला। मीचीन को अपने बेहतरीन मूव्स दिखाने का मौका मिला। बेली ने अंत में अपना फिनिशर रोज़ प्लांट लगाया और पिन करके जीत हासिल की। मैच के बाद रिंगसाइड पर स्कार्लेट ने आकर एजे स्टाइल्स पर रेड पाउडर फेंका। कैरियन क्रॉस ने एजे को पीछे से क्रॉस जैकेट में फंसाया। मीचीन ने आकर स्टाइल्स को बचाया।नतीजा: बेली की जीत हुईSportskeeda Wrestling@SKWrestling_BAYLEY IN THE BANK. #SmackDown #WWE6519BAYLEY IN THE BANK. #SmackDown #WWE https://t.co/wnJtKVrOutबियांका ब्लेयर ने एडम पीयर्स से चैंपियनशिप के लिए मैच मांगा। पीयर्स ने बताया कि वो ओस्का को नई विमेंस चैंपियनशिप देने वाले हैं और ऐसे में इस सैगमेंट में ब्लेयर को इंटरफेयर नहीं करना होगा। इसके बाद उन्हें रीमैच मिल जाएगा। एजे स्टाइल्स बैकस्टेज काफी दर्द में नज़र आए और मीचीन ने बताया कि वो स्कार्लेट से बदला लेंगी। - ओस्का का चैंपियनशिप प्रेजेंटेशन सैगमेंटएडम पीयर्स से ओस्का को इंट्रोड्यूस किया। साथ ही उन्हें नई डिजाइन वाली WWE विमेंस चैंपियनशिप दी। इसी बीच शार्लेट फ्लेयर की चौंकाने वाली वापसी देखने को मिली। पीयर्स ने बताया कि उन्हें पता है कि शार्लेट फ्लेयर क्या करना चाहती हैं। एडम ने शार्लेट को लाइन में लगने के लिए कहा। फ्लेयर ने बताया कि वो लाइन में नहीं लगती हैं, बल्कि उनसे लाइन शुरू होती है। द क्वीन ने ओस्का को चैलेंज किया और चैंपियन ने चुनौती को स्वीकारा। ओस्का ने फ्लेयर पर मिस्ट फेंकने की कोशिश की लेकिन फ्लेयर ने खुद को बचाते हुए उनपर हमला किया।Sportskeeda Wrestling@SKWrestling_Thoughts on the NEW WWE Women's Championship?#SmackDown19727Thoughts on the NEW WWE Women's Championship?#SmackDown https://t.co/WTKHThSUGySportskeeda Wrestling@SKWrestling_QUEEN.EMPRESS.WWE WOMEN'S CHAMPIONSHIP! #SmackDown274QUEEN.EMPRESS.WWE WOMEN'S CHAMPIONSHIP! #SmackDown https://t.co/Bj3OOYjnGLबैकस्टेज पॉल हेमन की मुलाकात जे उसो से हुई। हेमन ने जे को बातों में लाने की कोशिश की और बताया कि रोमन के साथ जे प्राइवेट जेट में लंदन जाएंगे। साथ ही ऐलान किया कि अगले हफ्ते ट्रिपल सेलिब्रेशन होगा। उन्होंने बताया कि रोमन रेंस नज़र आने वाले हैं। साथ ही जे उसो का चैंपियन बनने का सेलिब्रेशन होगा और रोमन द्वारा जे को अगला ट्राइबल चीफ बनने के लिए तैयार किया जाएगा। जे उसो ने अंत में चौंकाने वाली शर्त रखी। उन्होंने बताया कि अगर वो ब्लडलाइन में आ गए, तो पॉल हेमन को फैक्शन से बाहर होना पड़ेगा। Sportskeeda Wrestling@SKWrestling_"If I'm in The Bloodline, that means you're out of The Bloodline!" #SmackDown #WWE388"If I'm in The Bloodline, that means you're out of The Bloodline!" 👀#SmackDown #WWE https://t.co/VlvvfMU5r9बैकस्टेज एडम पीयर्स ने फोन पर किसी से शार्लेट फ्लेयर को लेकर बात की और आईडिया दिया कि इस मैच को Money in the Bank में बुक किया जा सकता है। बियांका ब्लेयर ने एंट्री की और वो पीयर्स से काफी निराश नज़र आ रही थीं। - बुच vs बैरन कॉर्बिन (मेंस Money in the Bank क्वालिफाइंग मैच)मैच शुरू होने से पहले बैरन कॉर्बिन ने प्रोमो कट करते हुए फैंस के बीच उपस्थित NXT चैंपियन कार्मेलो हेज और ट्रिक विलियम्स की बेइज्जती की। साथ ही दावा किया कि वो Money in the Bank ब्रीफकेस को दूसरी बार जीतेंगे। मैच शुरू होते ही बुच ने बैरन पर हमला किया। कॉर्बिन ने बाद में अपना दबदबा बनाया। अंत में बुच ने अनोखे अंदाज में कॉर्बिन को रोलअप द्वारा पिन करते हुए जीत दर्ज की। मैच के बाद कॉर्बिन ने ट्रिक विलियम्स पर हमला किया। हेज ने बैरन पर अटैक किया। रेफरी ने आकर उन्हें लड़ने से रोका।नतीजा: बुच की जीत हुईSportskeeda Wrestling@SKWrestling_BUTCH IN THE BANK. #SmackDown #WWE41BUTCH IN THE BANK. 💼#SmackDown #WWE https://t.co/xL35V3ZaoGबैकस्टेज बुच ने लैडर मैच में जगह बनाने को लेकर खुशी जताई। बैरन कॉर्बिन इसी बीच आए और अपनी बात रखने की कोशिश की। हालांकि, कैमरन ग्राइम्स ने उनपर हमला किया और चले गए। - इयो स्काई vs शॉट्ज़ी (विमेंस Money in the Bank क्वालिफाइंग मैच)मैच में शॉट्ज़ी और इयो स्काई ने मिलकर प्रभावित किया। अंतिम समय में शॉट्ज़ी का पलड़ा भारी नज़र आ रहा था और इसी बीच इयो स्काई ने चोटिल होने की एक्टिंग की। रेफरी का ध्यान उनपर था और बेली ने आकर शॉट्ज़ी पर हमला किया। स्काई ने फायदा उठाकर टॉप रोप से जीनियस ऑफ स्काई मूव लगाया। साथ ही पिन करके जीत दर्ज की।नतीजा: इयो स्काई की जीत हुईSportskeeda Wrestling@SKWrestling_You know @ImKingKota is proud of her babies. 🥺#SmackDown #WWE2310You know @ImKingKota is proud of her babies. 🥺#SmackDown #WWE https://t.co/Bp3FGKdzEBबैकस्टेज इंटरव्यू में यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियन ऑस्टिन थ्योरी ने बताया कि उन्हें अपने टाइटल डिफेंस को लेकर काफी समय बाद पता चला। हालांकि, उन्होंने दावा किया कि वो टाइटल रिटेन रखेंगे। साथ ही ऑस्टिन ने बताया कि अगर पॉल हेमन को नया क्लाइंट चाहिए, तो वो तैयार हैं। केविन ओवेंस और सैमी ज़ेन बैकस्टेज बातचीत कर रहे थे। इसी बीच प्रिटी डेडली, ब्रॉलिंग ब्रूट्स, OC, स्ट्रीट प्रॉफ़िट्स और LWO ने आकर टैग टीम टाइटल मैच की मांग की। एडम पीयर्स ने एंट्री की और सभी टीमों के बीच गोंटलेट मैच तय किया। विजेता को टैग टीम टाइटल्स के लिए मैच मिलेगा। - ऑस्टिन थ्योरी vs जे उसो (यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियनशिप मैच)यह मैच काफी बेहतरीन साबित हुआ। दोनों ही सुपरस्टार्स ने अच्छे मूव्स और फिनिशर्स का उपयोग किया। मैच के बीच रेफरी चोटिल हो गए और जे उसो ने अपना मूव लगाकर ऑस्टिन थ्योरी को पिन किया। हालांकि, रेफरी उपस्थित ही नहीं थे। प्रिटी डेडली ने आकर जे उसो पर हमला किया। जिमी उसो ने आकर उन्हें भगाया और सोलो सिकोआ ने एंट्री की। उन्होंने जिमी उसो पर हमला किया और बाद में जे ने सोलो को जिमी पर समोअन स्पाइक लगाने से रोका। बीच-बचाव में जिमी ने गलती से जे उसो पर सुपरकिक लगा दी। जिमी ने सोलो सिकोआ को रिंग के बाहर किया और डाइव लगा दी। ऑस्टिन थ्योरी ने आकर जे को पिन किया और जीत दर्ज की। मैच के बाद जिमी उसो ने जे को उठाया। हालांकि, जे ने गुस्से में आकर जिमी को धक्का दिया और रिंगसाइड पर मौजूद पॉल हेमन-सोलो सिकोआ के साथ उनका कंफ्रंटेशन हुआ। जे कुछ बोले बिना बैकस्टेज चले गए। ब्लडलाइन में साफ तौर पर जंग छिड़ गई है।नतीजा: ऑस्टिन थ्योरी ने चैंपियनशिप रिटेन कीSportskeeda Wrestling@SKWrestling_ABSOLUTE CHAOS. #SmackDown #WWE4ABSOLUTE CHAOS. #SmackDown #WWE https://t.co/mINJSi9VvGइस तरह से WWE SmackDown के एपिसोड का अंत हुआWWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।