WWE SmackDown: WWE SmackDown का इस हफ्ते का एपिसोड काफी ज्यादा धमाकेदार साबित हुआ। शो की शुरुआत से लेकर मेन इवेंट तक स्मैकडाउन (SmackDown) ने फैंस को बिल्कुल भी निराश नहीं किया। रोमन रेंस (Roman Reigns) समेत कई दिग्गज सुपरस्टार्स ने शो को यादगार बनाने में अपना योगदान दिया। शो की शुरुआत WWE अनडिस्प्यूटेड टैग टीम चैंपियनशिप मैच के साथ हुई। इसके अलावा SmackDown वर्ल्ड कप के फर्स्ट राउंड के दो मुकाबले देखने को मिले और साथ ही अगले हफ्ते के लिए भी दो बड़े मैचों का ऐलान किया गया। SmackDown विमेंस चैंपियन रोंडा राउज़ी को भी अपना अगला प्रतिद्वंदी मिल गया है, जिनके खिलाफ वो Survivor Series में अपनी चैंपियनशिप डिफेंड करने वाली हैं। ब्रे वायट की WWE में वापसी के बाद पहली फिउड के शुरू होने के संकेत मिले और LA Knight के खिलाफ उनका मुकाबला देखने को मिल सकता है। इसके अलावा दो साल पहले निकाले गए सुपरस्टार ने पूर्व चैंपियंस के साथ धमाकेदार वापसी करते हुए धमाल मचाया। मेन इवेंट में ब्लडलाइन और ब्रॉलिंग ब्रूट्स के ब्रॉल ने भी तबाही मचाई। आइए नज़र डालते हैं WWE SmackDown के रिजल्ट्स और वीडियो हाइलाइट्स पर:#) द ब्लडलाइन के द उसोज़ (जिमी और जे उसो) ने द न्यू डे (कोफी किंग्सटन और ज़ेवियर वुड्स) को हराते हुए WWE अनडिस्प्यूटेड टैग टीम चैंपियनशिप को सफलतापूर्क रिटेन किया। कोफी किंग्सटन को पिन करते हुए उसोज़ ने इस मैच को जीता। View this post on Instagram Instagram Post#) SmackDown वर्ल्ड कप के पहले राउंड के पहले मुकाबले में सैंटोस इंस्कोबार ने शिंस्के नाकामुरा को हराते हुए अगले राउंड में जगह बनाई। View this post on Instagram Instagram Post#) WWE SmackDown में ब्रे वायट और एलए नाइट के बीच प्रोमो देखने को मिला, जिसमें दोनों ने एक दूसरे के ऊपर निशाना साधा। इस बीच वायट ने उनके ऊपर अटैक भी किया। View this post on Instagram Instagram Post#) शॉट्जी ने लेसी एवंस, लिव मॉर्गन, सोन्या डेविल, राकेल रॉड्रिगेज़ और ज़ाया ली को हराया। इसी के साथ वो SmackDown विमेंस चैंपियनशिप की नई नंबर 1 कंटेंडर बनने में कामयाब हुईं। उन्होंने लेसी एवंस को पिन करते हुए इस मैच को जीता। View this post on Instagram Instagram Post#) ब्रॉन स्ट्रोमैन ने SmackDown वर्ल्ड कप के पहले राउंड के मैच में जिंदर महल को धराशाई करते हुए अगले राउंड में प्रवेश किया। WWE on BT Sport@btsportwweHe's back!@JinderMahal#SmackDown5716He's back!@JinderMahal#SmackDown https://t.co/2J9ebCEIA9#) द वाइकिंग रेडर्स और साराह लोगन ने WWE में धमाकेदार वापसी करते हुए Hit Row और लिगोडो डेल फैंटासमा के ऊपर अटैक करते हुए बवाल मचाया। View this post on Instagram Instagram Post#) SmackDown के मेन इवेंट में ब्लडलाइन (रोमन रेंस, सोला सिकोआ, द उसोज़) का ब्रॉलिंग ब्रूट्स (शेमस, रिज हॉलैंड और बुच) और ड्रू मैकइंटायर के खिलाफ खतरनाक ब्रॉल देखने को मिला। View this post on Instagram Instagram PostWWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।