Ricochet: WWE SmackDown में वर्ल्ड कप टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला 34 साल के रिकोशे (Ricochet) और सैंटोस इस्कोबर (Santos Escobar) के बीच हुआ। मेन इवेंट में हुआ ये मुकाबला जबरदस्त रहा। दोनों सुपरस्टार्स ने इस मैच में जबरदस्त प्रदर्शन किया। अंत में रिकोशे ने अपने अनुभव का इस्तेमाल किया और मैच जीत लिया। जीत के बाद वर्ल्ड कप की ट्रॉफी के साथ रिकोशे ने जश्न भी मनाया।Sportskeeda Wrestling@SKWrestling_RICOCHET WINS THE #SmackDown WORLD CUP!#WWE @KingRicochet3410RICOCHET WINS THE #SmackDown WORLD CUP!#WWE @KingRicochet https://t.co/brGBUPtnZEWWE SmackDown में हुआ बहुत ही जबरदस्त मुकाबलाइस जीत के साथ अब दो हफ्ते बाद रिकोशे का मुकाबला इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप के लिए गुंथर के साथ होगा। मैच खत्म होने के बाद स्टेज पर गुंथर अपने टाइटल के साथ आए थे। खैर रिकोशे और इस्कोबर ने फैंस को एक अच्छा मैच दिया। रेफरी ने इस मैच की शुरूआत में ही लिगाडो डेल फैंटासमा के बचे हुए मेंबर्स को रिंगसाइड से बैन कर दिया था। इसके बाद इस्कोबार अकेले पड़ गए।सबसे खास बात ये रही कि दोनों सुपरस्टार्स ने कुछ अच्छे मूव्स का इस्तेमाल इस मैच में किया। खासतौर पर अंत में रिकोशे ने सभी का दिल जीत लिया। रिकोशे ने अंत में इस्कोबर को 630 स्प्लैश लगाते हुए SmackDown वर्ल्ड कप को जीत लिया। रिकोशे के पास अब इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप जीतने का मौका होगा। इसके लिए उन्हें मौजूदा चैंपियन गुंथर को हराना पड़ेगा। दोनों के बीच अच्छा मैच देखने को मिलेगा।रिकोशे ने इस वर्ल्ड कप में बहुत अच्छा प्रदर्शन किया था। सेमीफाइनल में उन्होंने ब्रॉन स्ट्रोमैन को हराकर चौंका दिया था। इसके बाद से ही उम्मीद जताई जा रही थी कि वो फाइनल में भी जीत हासिल करेंगे। अब देखना होगा कि गुंथर के खिलाफ वो कैसा प्रदर्शन चैंपियनशिप मैच में करेंगे।ऐसा लग रहा है कि WWE अब रिकोशे को पुश देना चाहता है। गुंथर का चैंपियनशिप रन बहुत जल्द खत्म भी हो सकता है। आने वाले कुछ हफ्तों में इसका पता चल जाएगा। रिकोशे पहले यूएस चैंपियनशिप भी जीत चुके हैं। ये रन उनका अच्छा रहा था। अब इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप जीतकर वो अपने करियर में बड़ी उपलब्धि हासिल करना चाहेंगे।Sportskeeda Wrestling@SKWrestling_.@EscobarWWE & @KingRicochet stole the show! #SmackDown #WWE175.@EscobarWWE & @KingRicochet stole the show! #SmackDown #WWE https://t.co/Wtv1s8XGW1WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।