Roman Reigns: WWE SmackDown में इस हफ्ते रोमन रेंस (Roman Reigns) के यूनिवर्सल चैंपियन के रूप में 1000 दिन पूरे होने का जश्न मनाया गया। इस दौरान ट्रिपल एच (Triple H) ने रोमन रेंस को नई चैंपियनशिप देते हुए फैंस को बड़ा सरप्राइज दिया। बता दें, WWE और यूनिवर्सल चैंपियनशिप को मिलाकर नई चैंपियनशिप बेल्ट तैयार की गई है।ट्रिपल एच ने इस हफ्ते SmackDown के मेन इवेंट में हुए सैगमेंट में यह नया अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल टाइटल रोमन रेंस को सौंप दिया। कंपनी ने ट्विटर पर इस नए अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल टाइटल को लेकर फैंस से राय पूछी है और इस चीज़ को लेकर फैंस से तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं।WWE SmackDown में रोमन रेंस को नया टाइटल मिलने के बाद ट्विटर पर आई प्रतिक्रियाओं की बाढ़Max Stahl@maxhstahl@WWE @TripleH What on Earth is that thing? Hopefully this is temporary.941@WWE @TripleH What on Earth is that thing? Hopefully this is temporary.(यह क्या चीज़ है? उम्मीद है कि यह अस्थायी हो।)Jeff Ferrara🎥📸@JFerraraF18@WWE @TripleH The Golden Undisputed WWE Universal Championship is a W! #SmackDown17511@WWE @TripleH The Golden Undisputed WWE Universal Championship is a W! 🔥 🔥 #SmackDown https://t.co/qpKOzf7UkN(गोल्डन अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप काफी शानदार दिख रही है।)Eddie@xWrestlingEOD@WWE @TripleH I was expecting a different design Mann.. but it’s still alright3@WWE @TripleH I was expecting a different design Mann.. but it’s still alright https://t.co/4SxnVNFV3i(मुझे अलग डिजाइन की उम्मीद थी लेकिन यह भी ठीक है।)Saint@SainttWolf@WWE @TripleH The World Heavyweight Championship looks much better.3@WWE @TripleH The World Heavyweight Championship looks much better.(वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप इससे बेहतर दिखती है।)💔@BlessedBobby_@WWE @TripleH I really don’t know what to think I like it…. I think? I’m gonna miss Roman two belts tho7@WWE @TripleH I really don’t know what to think😭 I like it…. I think? I’m gonna miss Roman two belts tho(मुझे नहीं पता है कि क्या सोचना चाहिए, मुझे यह शायद पसंद आया। मैं रोमन के दो बेल्ट्स को मिस करूंगा।)No Context Pro Wrestling@0ProWrestling@WWE @TripleH The big W still there is not a problem. It’s look awesome, love that it’s actually shiny and all gold. Looks more professional. Love it.853@WWE @TripleH The big W still there is not a problem. It’s look awesome, love that it’s actually shiny and all gold. Looks more professional. Love it.(टाइटल में बड़ा W अभी भी होना प्रॉब्लम नहीं है। यह शानदार दिख रहा है, टाइटल का चमकीला और गोल्ड होना मुझे पसंद आया। यह ज्यादा प्रोफेशनल दिखता है।)Mikey 3️⃣count@Mikey_3count@WWE @TripleH People are going to complain but it’s an upgrade and they were NEVER getting rid of the big W design. This is what’s sports teams are going to carry around. I think it does look better than the others tho30@WWE @TripleH People are going to complain but it’s an upgrade and they were NEVER getting rid of the big W design. This is what’s sports teams are going to carry around. I think it does look better than the others tho(लोग शिकायत करेंगे लेकिन यह अपग्रेड है और वो बड़े W डिजाइन को कभी भी समाप्त नहीं करेंगे। स्पोर्ट्स टीम यह कैरी करने वाली है। मुझे लगता है कि यह दूसरे टाइटल बेल्ट्स से बेहतर दिखता है।)John Pierre@JohnPie67906361@WWE @TripleH I love the new championship that Triple H unveiled for Roman Reigns.@WWE @TripleH I love the new championship that Triple H unveiled for Roman Reigns.(मुझे नई चैंपियनशिप पसंद आई जो कि ट्रिपल एच ने रोमन रेंस को दी है।)देखा जाए तो नई WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप बेल्ट काफी शानदार दिख रही है। हालांकि, कई फैंस के ट्वीट के जरिए यह साफ हो चुका है कि उन्हें इस नए टाइटल बेल्ट का डिजाइन कुछ खास पसंद नहीं आया है। यह देखना रोचक होगा कि रोमन रेंस इस नए WWE यूनिवर्सल टाइटल बेल्ट को सबसे पहले किस सुपरस्टार के खिलाफ डिफेंड करने वाले हैं।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।