WWE Backlash से पहले 4 Superstars ने ब्रॉल में मचाया तहलका, दिग्गजों ने The Bloodline को भागने पर किया मजबूर

Ujjaval
WWE SmackDown में हुआ जबरदस्त बवाल
WWE SmackDown में हुआ जबरदस्त बवाल

The Bloodline: WWE Backlash France 2024 से पहले स्मैकडाउन (SmackDown) के एपिसोड में कई जबरदस्त चीज़ें देखने को मिली। शो के दौरान द ब्लडलाइन (The Bloodline) फैक्शन का दो टॉप सुपरस्टार्स के साथ जबरदस्त तरीके से ब्रॉल देखने को मिला। इस चीज़ को ऑफिशियल्स और सिक्योरिटी कार्ड्स भी रोकने में असफल हुए।

Ad

WWE SmackDown में R-KO शो देखने को मिला। रैंडी ऑर्टन और केविन ओवेंस ने मिलकर फैंस का स्वागत किया। उनके शो पर गेस्ट के रूप में पॉल हेमन आए। केविन ने बताया कि वो अपने इस शो पर कोई गेस्ट नहीं चाहते थे लेकिन पॉल हेमन के लगातार उन्हें परेशान करने के बाद उन्होंने वाइजमैन को बुला लिया।

पॉल हेमन ने एंट्री की और फैंस ने यहां 'We Want Roman' की चैंट्स लगाई। हेमन ने बताया कि वो भी यही चाहते हैं। वाइजमैन ने रैंडी ऑर्टन और केविन ओवेंस के प्रति सम्मान दिखाया और ब्लडलाइन के खिलाफ मैच को लेकर चेतावनी दी। हेमन ने बताया कि सोलो सिकोआ और टामा टोंगा काफी खतरनाक हैं। वो रोमन रेंस की तरह नहीं हैं।

Ad

रैंडी ऑर्टन ने इसके बाद पॉल हेमन से एक अहम सवाल किया। उन्होंने पूछा कि अभी ट्राइबल चीफ कौन है। पॉल जवाब देने लगे लेकिन इतनी देर में सोलो सिकोआ और टामा टोंगा ने पीछे से आकर रैंडी ऑर्टन और केविन ओवेंस पर हमला कर दिया। पहले लगा कि ब्लडलाइन का पलड़ा भारी रहेगा लेकिन रैंडी ऑर्टन और केविन ओवेंस ने वापसी की।

रैंडी ऑर्टन ने सोलो सिकोआ को भागने पर मजबूर किया और फिर उन्हें रोकने आए सिक्योरिटी गार्ड्स को टेबल पर पटक दिया। दूसरी ओर केविन ओवेंस ने टामा टोंगा और गार्ड्स पर डाइव लगा दी। ब्लडलाइन के सदस्यों को मजबूरन भागना पड़ा। रिंग में केविन और रैंडी मौजूद थे। फैंस काफी खुश नज़र आए।

Ad

WWE SmackDown के अंत में भी ब्रॉल रहा जारी

WWE SmackDown के अंत में एजे स्टाइल्स और कोडी रोड्स के सैगमेंट के बाद बवाल मचा। बैकस्टेज ब्लडलाइन का रैंडी ऑर्टन और केविन ओवेंस के साथ ब्रॉल जारी रहा। ऑफिशियल्स और सिक्योरिटी ने उन्हें अलग करने की कोशिश की। रैंडी ने इसी बीच सोलो सिकोआ पर स्टील चेयर से हमला भी कर दिया। देखना होगा कि Backlash में होने वाले टैग टीम मैच का नतीजा किस ओर जाता है।

Quick Links

Edited by Ujjaval
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications