WWE SmackDown में जल्द होगा बहुत बड़ा बदलाव, रिपोर्ट में हुआ खुलासा, जानें पूरा मामला

Ujjaval
WWE SmackDown में फिर होगा बदलाव (Photo: WWE.com)
WWE SmackDown में फिर होगा बदलाव (Photo: WWE.com)

WWE Set Make Change After Few Months: WWE का स्मैकडाउन (SmackDown) शो काफी सालों से देखने को मिल रहा है और यह कंपनी के सबसे अहम साप्ताहिक शोज़ में से एक है। अब WWE ने इसमें दोबारा बड़ा बदलाव करने का फैसला किया है। साल 2025 की शुरुआत के साथ तीन घंटे के एपिसोड देखने को मिल रहे थे और इस मामले में यू टर्न प्लान किया जा रहा है। इस बड़े कदम को उठाने का संभावित समय पता चल गया है।

Ad

SmackDown के लिए 3 जनवरी 2025 का संस्करण काफी ज्यादा ऐतिहासिक रहा था। यह Raw Netflix डेब्यू से पहले कंपनी का आखिरी शो था। यह पहला मौका था, जब SmackDown दो घंटे के फॉर्मेट से आगे बढ़ा था और तीन घंटे का शो देखने को मिला था। सभी को लगा था कि यह अब इस ऐतिहासिक बदलाव के बाद से तीन घंटे का ही SmackDown होगा लेकिन ट्रिपल एच ने बताया था कि भविष्य में दोबारा इसे दो घंटे के समय पर कर दिया जाएगा।

ट्रिपल एच ने यह नहीं बताया था कि कब SmackDown की टाइमिंग में दोबारा चेंज आएगा। अब डेव मेल्टज़र ने इसपर अपडेट दिया है। उन्होंने Wrestling Observer Newsletter के हालिया एडिशन में बताया कि SmackDown के एपिसोड को दोबारा 2 घंटे के फॉर्मेट पर मई या जून 2025 में शिफ्ट कर दिया जाएगा। इसका अर्थ है कि WrestleMania सीजन तक फैंस को ब्लू ब्रांड में तीन घंटे तक एक्शन का तड़का देखने को मिलेगा।

Ad

Triple H ने दावा किया था कि WWE प्रोग्रामिंग में Netflix एरा के साथ बदलाव होंगे

The Pat McAfee Show पिछले महीने ट्रिपल एच नज़र आए थे और उन्होंने बताया था कि Netflix पर उनके पास पहले के मुकाबले काफी छूट होने वाली है। उन्होंने कहा,

"Netflix एकदम अलग है। यह एक स्ट्रीमिंग सर्विस है। सवाल यह है कि कमर्शियल किस तरह से काम करेंगे? क्या ब्रेक आने वाले हैं? समय क्या होगा? क्या कोई रोक-टोक होगी? Fox पर अगर फैंस कुछ गलत कमेंट करते हैं, तो वो आवाज बंद कर देते हैं। कई बार वो स्क्रीन ब्लैक कर देते हैं। आप द रॉक को नहीं बता सकते कि क्या करना है, क्या नहीं। हमारे पास Netflix पर यह दिक्कत नहीं होगी। हमारे पास पूरी दुनिया में एक साथ लाइव आने की ताकत है और हम सभी जगह दिखाई दे सकते हैं, जो गेम बदलने वाली चीज है।"

अभी सिर्फ Netflix एरा शुरू हुआ है और आने वाले समय में इसके फायदे देखने को मिल सकते हैं।

youtube-cover

Quick Links

Edited by Ujjaval
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications