WWE SmackDown में ब्लडलाइन ने Roman Reigns के साथियों पर बरपाया कहर, हारकर अपने ट्राइबल चीफ की कराई 'बेइज्जती'

WWE
WWE SmackDown में हुआ तगड़ा मैच (Photo: WWE.com)

Bloodline Wins Six-Man Tag Team Match: WWE SmackDown का एपिसोड इस हफ्ते शानदार रहा। सोलो सिकोआ (Solo Sikoa) की नई ब्लडलाइन का दबदबा एक बार फिर देखने को मिला। मेन इवेंट में सिकोआ, जेकब फाटू और टामा टोंंगा का मुकाबला सैमी ज़ेन और द उसोज़ के साथ हुआ। मुकाबला बहुत जबरदस्त रहा और अंत में सिकोआ की टीम की जीत हुई। मैच में ड्रू मैकइंटायर ने भी दखल देने की कोशिश की थी लेकिन जे ने उन्हें धराशाई कर दिया था। एक बार सोलो ने अपनी टीम के साथ मिलकर रोमन रेंस के साथियों के ऊपर कहर बरपाया है।

Ad
Ad

सिक्स-मैन टैग टीम मैच में तगड़ा एक्शन सभी स्टार्स के द्वारा दिखा। नई ब्लडलाइन ने बीच-बीच में चीटिंग भी की। जेकब फाटू ने एक बार फिर अपनी ताकत दिखाई। खासतौर पर मैच के अंतिम पलों में उन्होंने जे उसो के ऊपर तगड़ा अटैक किया। उधर जे, जिमी और सैमी की केमिस्ट्री भी अच्छी रही। सिकोआ और उनके साथियों ने सैमी को ज्यादा निशाना बनाया। एक बार तो रिंग में वो बिल्कुल बेबस नज़र आए। नई ब्लडलाइन ने उन्हें काफी देर तक जिमी और जे को टैग देने का मौका नहीं दिया।

ड्रू मैकइंटायर भी रिंगसाइड में जे उसो का ध्यान भटकाने आए। हालांकि, जे ने उनके ऊपर डाइव लगाकर उनकी हालत खराब कर दी। फाटू ने इसका फायदा उठाया और जे पर समोअन ड्रॉप लगा दिया था। जे द्वारा शानदार किकआउट देखने को मिला। जे ने अपनी शक्ति को दोगुना किया और फाटू को स्पीयर और उसो स्प्लैश लगाकर पिन किया लेकिन फायदा नहीं हुआ। सिकोआ ने रिंग में आकर उन्हें समोअन स्पाइक लगाया और पिन करते हुए जीत हासिल की।

Ad

WWE Raw के Netflix डेब्यू एपिसोड में होगा बड़ा मैच

कुछ ही दिनों बाद Raw का Netflix डेब्यू एपिसोड होने वाला है। वहां पर रोमन रेंस और सोलो सिकोआ के बीच ट्राइबल कॉम्बैट मैच होगा, जिसमें ट्राइबल चीफ का पद और उला फाला दांव पर है। इससे पहले SmackDown में सोलो सिकोआ ने बड़ी जीत हासिल कर अपना मनोबल ऊंचा कर लिया है। रोमन को इस बार कड़ी चुनौती मिलने वाली है। रेंस अगर हार गए तो फिर वो ट्र्राइबल चीफ का पद और उला फाला खो देंगे। पॉल हेमन भी इसके बाद शायद उनके साथ नहीं रहेंगे।

Quick Links

Edited by PANKAJ JOSHI
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications