WWE स्मैकडाउन (SmackDown) में इस हफ्ते के शो के मेन इवेंट में ट्रिपल थ्रेट टैग टीम मैच देखने को मिला। इस बड़े मैच में Raw टैग टीम चैंपियंस रैंडी ऑर्टन (Randy Orton) & रिडल (Riddle), SmackDown टैग टीम चैंपियंस द उसोज (The Usos) और न्यू डे (New Day) के बीच मुकाबला देखने को मिला था। बता दें, इस मैच के साथ बहुत बड़ी शर्त जुड़ी हुई थी और यह मैच जीतने वाली टीम को WWE की सबसे बेस्ट टैग टीम का खिताब मिलने वाला था।WWE@WWERKO!!!#SmackDown @RandyOrton8:27 AM · Dec 11, 20211433259RKO!!!#SmackDown @RandyOrton https://t.co/5sVhnrerfVइस मैच में इतनी बड़ी शर्त जुड़ी होने की वजह से तीनों ही टीम्स ने मैच में अपनी जान झोंक दी थी, खासकर, द उसोज ने मैच में अपना दबदबा बनाया था। मैच में रैंडी ऑर्टन के पार्टनर रिडल की हालत काफी खराब हो गई थी लेकिन इसके बावजूद भी उन्होंने हार नहीं मानी थी और वो ऑर्टन को टैग देने में कामयाब रहे थे।ऑर्टन ने टैग मिलने के बाद बवाल मचा दिया और उन्होंने अकेले ही द उसोज और न्यू डे पर हमला करके उनकी हालत खराब कर दी थी। मैच में न्यू डे और द उसोज के लिए ऑर्टन को रोकना मुश्किल हो गया था लेकिन इसके बाद किंग वुड्स ने ऑर्टन से टैग ले लिया था। टैग लेकर रिंग में आने के बाद वुड्स ने जे उसो पर हमला कर दिया। इसके बाद कोफी किंग्सटन ने टॉप रोप से जे उसो को अपना मूव देने के बाद उन्हें पिन करते हुए मैच जीत लिया था।SmackDown में न्यू डे बनी WWE की बेस्ट टैग टीमWWE@WWEThe #NewDay does it!! They stake their claim to being the greatest tag team in WWE on #SmackDown!@AustinCreedWins @TrueKofi8:28 AM · Dec 11, 20211459255The #NewDay does it!! They stake their claim to being the greatest tag team in WWE on #SmackDown!@AustinCreedWins @TrueKofi https://t.co/vp1yax7b3Yइस जीत के साथ ही न्यू डे WWE की बेस्ट टैग टीम बन चुकी है। हालांकि, इस मैच में Raw टैग टीम चैंपियंस Rk-Bro और SmackDown टैग टीम चैंपियंस द उसोज को बड़ी हार झेलनी पड़ी। वहीं, इस बड़ी जीत से न्यू डे के पास काफी मोमेंटम आ चुका है और यह देखना रोचक होगा कि न्यू डे इस मोमेंटम का इस्तेमाल करके Day 1 पीपीवी में द उसोज को हराकर नई SmackDown टैग टीम चैंपियंस बन पाते हैं या नहीं।