WWE SmackDown में Roman Reigns के भाइयों द्वारा John Cena और दिग्गज पर जानलेवा हमले के बाद ट्विटर पर आई ढेरों प्रतिक्रियाएं

Ujjaval
WWE SmackDown का एपिसोड खास रहा
WWE SmackDown का एपिसोड खास रहा

SmackDown: WWE स्मैकडाउन (SmackDown) का इस हफ्ते का एपिसोड काफी शानदार साबित हुआ। शो में जॉन सीना (John Cena) ने काफी अहम किरदार निभाया और वो दो सैगमेंट्स में नज़र आए। साथ ही SmackDown में हुआ विमेंस टाइटल मैच भी काफी चर्चा का विषय बना। फैंस को ऑस्टिन थ्योरी (Austin Theory) और ग्रेसन वॉलर (Grayson Waller) की टैग टीम जोड़ी पसंद आ रही है।

Ad

फैंस ने मुख्य रूप से शो के अंतिम सैगमेंट की तारीफ की। बॉबी लैश्ले का स्टोरीलाइन एंगल और Fastlane के लिए मैचों को बिल्ड करने का तरीका भी प्रशंसकों को पसंद आया। इस आर्टिकल में हम WWE SmackDown के एपिसोड को लेकर ट्विटर पर आई फैंस की प्रतिक्रियाओं पर एक नज़र डालने वाले हैं।

WWE SmackDown को लेकर फैंस की प्रतिक्रियाएं

Ad

(कुल मिलाकर काफी अच्छा SmackDown का एपिसोड देखने को मिला। जिमी उसो की अगला ट्राइबल चीफ बनने की इच्छा साफ तौर पर नज़र आ रही है। ओस्का और इयो स्काई ने एक जबरदस्त मैच दिया और इसे Fastlane में होना चाहिए था लेकिन शार्लेट फ्लेयर को टाइटल से जुड़ी हर चीज़ में शामिल करना क्यों जरुरी रहता है। ग्रेसन वॉलर और ऑस्टिन थ्योरी साथ में अच्छे दिखते हैं। बॉबी लैश्ले का स्ट्रीट प्रॉफ़िट्स पर गुस्सा करना उन्हें और ज्यादा खतरनाक बना देगा।)

Ad

(मेरे हिसाब से शो का अंत काफी बढ़िया रहा है। मुझे जिमी उसो और सोलो सिकोआ का ब्रूटल अंदाज पसंद आया। मुझे अभी भी नहीं लगता कि जिमी उसो ब्लडलाइन में वापस आए हैं। मुझे लगता है कि वो एक लंबा गेम खेल रहे हैं। हालांकि, जबरदस्त शो को खत्म करने का यह अच्छा तरीका था।)

Ad

(SmackDown का एपिसोड अच्छा था। इयो स्काई ने ओस्का को शो के सबसे अच्छे मैच में हराकर WWE विमेंस चैंपियनशिप को रिटेन किया। ऑस्टिन थ्योरी और ग्रेसन वॉलर ने द ब्रॉलिंग ब्रूट्स को हराया। ब्लडलाइन ने एजे स्टाइल्स और जॉन सीना को धराशाई किया और Fastlane में टैग टीम मैच के लिए कॉन्ट्रैक्ट साइन किया।)

Ad

(शानदार बैकस्टेज ब्रॉल देखने को मिला। SmackDown का एपिसोड काफी अच्छा था।)

(Fastlane से दो हफ्ते पहले FOX पर WWE SmackDown का अच्छा एपिसोड देखने को मिला। मैचों के बिल्डअप काफी बढ़िया तरह से आगे बढ़े।)

Quick Links

Edited by Ujjaval
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications