SmackDown: WWE SmackDown में इस हफ्ते गुंथर (Gunther) को ज़ेवियर वुड्स (Xavier Woods) के खिलाफ अपने आईसी टाइटल को डिफेंड करना था। कुछ दिन पहले वुड्स ने दावा किया था कि वो गुंथर को सबक सिखाने वाले हैं। स्मैकडाउन (SmackDown) में उनका मैच हुआ, जिसमें शुरू से लेकर अंत तक जबरदस्त टक्कर देखने को मिली।हर बार की तरह द रिंग जनरल ने चोप्स लगाकर फैंस का दिल जीता, जिनकी आवाज पूरे एरीना में गूंज रही थी। इस बीच द न्यू डे के मेंबर ने वापसी का प्रयास किया और कई शानदार मूव्स लगाकर डिफेंडिंग चैंपियन पर बढ़त बनाई, मगर गुंथर हार मानने को तैयार नहीं थे। एक समय ऐसा भी आया जब वुड्स जीत के बहुत करीब आ गए थे, लेकिन अंत में गुंथर ने स्लीपर होल्ड लगाकर सबमिशन से मैच को जीता।Sportskeeda Wrestling@SKWrestling_#AndStill, @Gunther_AUT retains the Intercontinental Championship!#WWE #SmackDown198#AndStill, @Gunther_AUT retains the Intercontinental Championship!#WWE #SmackDown https://t.co/chwUvodWI0आपको बता दें कि वुड्स वन-ऑन-वन मैचों में पिन ना होने की शानदार स्ट्रीक पर चल रहे थे। उन्हें अगस्त 2021 के बाद कोई पिन नहीं कर पाया था, लेकिन अब गुंथर ने उनकी इस अनोखी स्ट्रीक का अंत कर दिया है। वहीं इस जीत के साथ SmackDown में आने के बाद गुंथर को अब तक कोई पिन नहीं कर पाया है और इस हफ्ते जीत के साथ उन्होंने अपनी स्ट्रीक को अधिक बेहतर बनाया।WWE में आखिरी बार सिंगल्स मैच में कब पिन हुए थे ज़ेवियर वुड्सज़ेवियर वुड्स इस समय WWE रोस्टर में अकेले पड़ चुके हैं क्योंकि द न्यू डे में उनके मेंबर रहे कोफी किंग्सटन और बिग ई, दोनों चोट से जूझ रहे हैं। जैसा कि हमने आपको बताया कि उन्हें अगस्त 2021 के बाद कोई सिंगल्स मैच में पिन के जरिए नहीं हरा पाया था।Sports Arena@SportsArena023Xavier Woods vs. AJ Styles: Raw, Aug. 30, 2021 dlvr.it/S6j4XyXavier Woods vs. AJ Styles: Raw, Aug. 30, 2021 dlvr.it/S6j4Xyउन्हें आखिरी बार पिन के जरिए हार अगस्त 2021 के एक Raw एपिसोड में मिली थी, जहां उनका सामना एजे स्टाइल्स से हुआ था। खैर अब उनकी स्ट्रीक का अंत हो चला है और देखना दिलचस्प होगा कि उन्हें अगले हफ्तों में किस तरह से बुक किया जाता है। वहीं ये भी देखने योग्य बाद होगी कि SmackDown के इस धमाकेदार मैच के बाद WWE, गुंथर vs वुड्स फिउड को जारी रखने का फैसला लेती है या नहीं।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।