Arianna Grace: WWE दिग्गज सैंटिनो मारेला (Santino Marella) की बेटी और NXT सुपरस्टार आरियाना ग्रेस (Arianna Grace) ने अपनी इंजरी पर अपडेट इस बार दिया है। इंजरी की वजह से ग्रेस बहुत ज्यादा इस बार परेशान रहीं। लगातार उन्होंने इस बारे में अपडेट भी दिया।ग्रेस ने पिछले साल WWE में एंट्री की थी। NXT में उन्होंने काम करना शुरू किया था। हालांकि बहुत जल्द वो इंजरी के कारण WWE टीवी से बाहर हो गईं थी। पिछले साल 4 अक्टूबर को NXT के एपिसोड में ACL इंजरी उन्हें आ गई थी। इंजरी इतनी गंभीर थी कि उन्हें सर्जरी करानी पड़ी। मौजूदा समय में वो अब रिकवर कर रही हैं।सोशल मीडिया पर उन्होंने अपनी इंजरी पर अपडेट दिया है। उन्होंने कहा,सालों से मैंने जो स्किल और अनुशासन हासिल किया है, उसे लेने और अपने करियर को सर्वश्रेष्ठ आकार में लाने के लिए उत्साहित हूं। अपने आप में निवेश करें और अपना सर्वश्रेष्ठ जीवन जिएं।Arianna Grace@AriannaGraceWWEReally excited to take all the skills and discipline I have acquired over the years and put it all together to get into the best shape of my life. Invest in yourself!!!! Live your best life!!!!!1004ग्रेस ने इस बात के संकेत दे दिए है कि वो बहुत जल्द रिंग में वापसी करेंगी। कुछ समय पहले Fightful को सैंटिनो मारेला ने अपना इंटरव्यू दिया था। यहां अपनी बेटी की इंजरी पर भी उन्होंने बात रखी थी। उन्होंने कहा था कि वो मार्च तक वापसी कर लेंगी। हालांकि ऐसा नहीं हो पाया। इंजरी ज्यादा गंभीर होने के कारण ग्रेस को वापसी करने में अभी कुछ टाइम लगेगा।WWE रिंग में आरियाना ग्रेस की कब होगी एंट्री?उम्मीद के मुताबिक ग्रेस का करियर WWE में अच्छा रहेगा। मेन रोस्टर में भी उनकी बहुत जल्द एंट्री हो सकती है। ऐसा हुआ तो ये उनके फ्यूचर के लिए अच्छा रहेगा। NXT में अपने छोटे रन में अभी तक उन्होंने फैंस को बहुत प्रभावित किया है। ट्रिपल एच उन्हें बहुत पसंद करते हैं। आप सभी को पता है कि ट्रिपल एच हमेशा NXT सुपरस्टार्स को ज्यादा तवज्जो देते हैं। उनकी नजरें ग्रेस पर भी होंगी। फिलहाल ये देखना होगा कि ग्रेस की रिंग में कब वापसी होगी।Arianna Grace@AriannaGraceWWEThank you so much @wwe and Dr. Dugas for making sure I get the best care!261899WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।