WWE के मॉन्स्टर ने Raw में चोटिल होने के बावजूद मचाई अफरा-तफरी, रिपोर्ट में बुरी खबर

WWE Raw में धमाल के बाद ब्रॉन स्ट्रोमैन के लिए आई बुरी खबर (Photos: WWE.com)
WWE Raw में धमाल के बाद ब्रॉन स्ट्रोमैन के लिए आई बुरी खबर (Photos: WWE.com)

Unfortunate News on Braun Strowman: WWE रॉ (Raw) के मेन इवेंट का हिस्सा रहे ब्राॅन स्ट्रोमैन (Braun Strowman) को लेकर रिपोर्ट में बुरी खबर सामने आई है। ब्राॅन और ब्रॉन्सन रीड Raw के मेन इवेंट में एक लास्ट मॉन्स्टर स्टैंडिंग मैच का हिस्सा थे। इसके दौरान काफी अफरा-तफरी देखने को मिली थी। आलम यह था कि खुद WWE रिंग भी टूट गई थी। इसके अंतिम पलों में सैथ रॉलिंस ने धमाकेदार वापसी करते हुए रीड पर स्टॉम्प हिट कर दिया था। इसके चलते ब्रॉन जीत गए थे।

Ad

इस एक्शन के बाद अब Wrestling Observer Live के ब्रायन अल्वारेज़ ने बताया कि ब्रॉन को मैच के दौरान चोट लग गई है। अल्वारेज़ ने कहा कि उन्हें जानकारी मिली है कि स्ट्रोमैन अपने ग्रोइन को चोटिल कर बैठे हैं। ब्रायन का मानना था कि मॉन्स्टर अमंग मैन मैच के दौरान धीरे-धीरे चल रहे थे। वह रोप्स को भी सही से नहीं पार कर पा रहे थे और ना चल पा रहे थे। ब्रायन ने इसके आधार पर भी अपनी सोच को सामने रखते हुए कहा,

"ब्राॅन स्ट्रोमैन ने दौड़ना शुरू किया और मुझे तुरंत ही पता चल गया कि वो चोटिल हैं। वह वैसे इतना तेज नहीं दौड़ पाते हैं पर वह रोप्स भी नहीं चल पा रहे थे। वह किसी तरह से लिम्प करते हुए रोप्स को पार कर रहे थे। उन्होंने एप्रन पर ब्रॉन्सन रीड को चित किया और फिर वह काफी समय तक किनारे पर ही लेटे रहे जबकि रेफरी गुस्से में बैकस्टेज बातचीत कर रहे थे। ऐसा लग रहा है जैसे उन्होंने अपने ग्रोइन को चोटिल कर लिया था।"

Ad

WWE सुपरस्टार ब्रॉन स्ट्रोमैन की स्टोरी लंबे समय से ब्रॉन्सन रीड के साथ चल रही है

ब्रॉन्सन रीड ने 5 अगस्त 2024 को हुए WWE Raw में सैथ रॉलिंस को चोटिल किया। इसके बाद उन्होंने यही स्थिति 12 अगस्त 2024 को Raw में आर ट्रुथ के साथ की। जब वह यही प्रयास 19 अगस्त वाले Raw में द मिज़ के साथ करने वाले थे, तो उस समय ब्रॉन स्ट्रोमैन ने आकर बचाव किया था। इसके चलते 26 अगस्त 2024 को Raw में रीड ने स्ट्रोमैन की हालत खराब कर दी थी। यह दोनों बैकस्टेज तक लड़ते हुए गए थे।2 सितंबर 2024 को Raw में ब्रॉन स्ट्रोमैन ने शेमस और लुडविग काइजर को हराकर इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप नंबर 1 कंटेंडर टूर्नामेंट के अगले दौर में कदम रखा था।

जब 9 सितंबर 2024 को ब्रॉन WWE Raw के मेन इवेंट में इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप नंबर 1 कंटेंडर्स फेटल 4 वे मैच में जे उसो, पीट डन और इल्या ड्रैगूनोव से लड़ रहे थे, तो रीड ने आकर उन्हें नुकसान पहुंचाया था। 16 सितंबर को वह दोनों मैच का हिस्सा थे लेकिन यह कभी शुरू नहीं हो पाया। 23 सितंबर 2024 को हुए Raw में द मिज़ ने ब्रॉन्सन रीड के खिलाफ अपने मैच के लिए एंट्री की थी लेकिन स्ट्रोमैन ने रीड की हालत खराब कर दी। इसके कारण ही उनका मैच हालिया Raw एपिसोड में हुआ है। यहां स्ट्रोमैन को सैथ की वापसी के चलते रीड पर जीत मिली।

Quick Links

Edited by Ujjaval
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications