'Brock Lesnar मेरी गलती से खुश नहीं थे और उन्होंंने मुझे सजा दी'- WWE Raw में 1 साल बाद वापसी करने वाले रेसलर ने खोला बड़ा राज

जानिए पूर्व चैंपियन ने WWE दिग्गज ब्रॉक लैसनर को लेकर क्या कहा?
जानिए पूर्व चैंपियन ने WWE दिग्गज ब्रॉक लैसनर को लेकर क्या कहा?

Brock Lesnar: WWE रिंग में ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar) ने आजतक हमेशा ही खतरनाक अंदाज में काम किया है। अन्य सुपरस्टार्स को हमेशा उनका खौफ रहता है। ब्रॉन स्ट्रोमैन (Braun Strowman) ने अब उनके खिलाफ हुई एक गलती को लेकर बड़ा खुलासा किया है।

Ad

विंस मैकमैहन के एरा में ब्रॉक लैसनर फाइनल बॉस की तरह काम करते थे क्योंकि टाइटल पिक्चर में हमेशा उन्हें बुक किया जाता था। रोमन रेंस से पहले ब्रॉक लैसनर ने यूनिवर्सल चैंपियनशिप पर 500 से अधिक दिनों तक राज किया था। इस दौरान ब्रॉन स्ट्रोमैन से भी उनकी भिड़ंत हुई थी।

दरअसल Royal Rumble 2018 में ब्रॉक लैसनर ने अपनी यूनिवर्सल चैंपियनशिप ब्रॉन स्ट्रोमैन और केन के खिलाफ डिफेंड की थी। लैसनर ने जीत हासिल कर अपने टाइटल को रिटेन कर लिया था। मैच के दौरान एक घटना हुई थी, जिसे स्ट्रोमैन ने INSIGHT को दिए गए इंटरव्यू में याद किया। उन्होंने कहा,

मैं ब्रॉक लैसनर के खिलाफ थोड़ा ज्यादा उत्साहित हो गया था। उन्हें इसके लिए मेरी जांच करनी पड़ी। दिन के अंत में बस यही हुआ कि दो लोग मैच में जा रहे हैं और घटना घट जाती है। मैंने गलती से उनके पांव को मोड़ दिया था। और वो इस बात से बिल्कुल भी खुश नज़र नहीं आए। उन्होंने मुझे इसके बाद सिर की तरफ से पकड़ लिया और कुछ तगड़े अटैक किए। मैं इसके बाद मैच में 20 मिनट और गया था। ये चीज मुझे बिल्कुल भी अच्छी नहीं लगी थी।
Ad

आप सभी को पता है कि बहुत बार ब्रॉक लैसनर को रिंग में जल्दी गुस्सा आ जाता है। वो इसके बाद कुछ गलत कदम भी उठा लेते हैं। कुछ ऐसा ही ब्रॉन स्ट्रोमैन के साथ भी हुआ। ब्रॉक को लेकर पहले भी इस तरह के कई बयान सामने आ चुके हैं।

WWE Raw में ब्रॉन स्ट्रोमैन ने की शानदार वापसी

ब्रॉन स्ट्रोमैन ने इस हफ्ते रेड ब्रांड के एपिसोड में करीब 1 साल बाद धमाकेदार वापसी की। वो पिछले साल मई में ही अंतिम बार रिंग में नज़र आए थे। इंजरी के कारण उन्हें बाहर होना पड़ा था। WWE ड्राफ्ट में उन्हें Raw में ही चुना गया है। स्ट्रोमैन ने वापसी कर जे उसो को जजमेंट डे और मौजूदा यूएस चैंपियन लोगन पॉल से बचाया। ऐसा लग रहा है कि अब उनकी नजरें यूएस चैंपियनशिप के ऊपर हैं।

Quick Links

Edited by PANKAJ JOSHI
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications