'मैं तुम्हें हमेशा प्यार करूंगी'- WWE दिग्गज Bray Wyatt के निधन के बाद उनकी मंगेतर ने पहला संदेश सोशल मीडिया पर साझा किया

Pankaj
WWE सुपरस्टार का पिछले महीने हुआ था निधन
WWE सुपरस्टार का पिछले महीने हुआ था निधन

Bray Wyatt: दिवंगत WWE स्टार ब्रे वायट (Bray Wyatt) की पार्टनर जोजो ऑफरमैन (Jojo Offerman) ने द ईटर ऑफ वर्ल्ड्स के दुखद निधन के बाद अपनी चुप्पी तोड़ी।

Ad

ब्रे वायट और जोजो के दो बच्चे हैं। पहला, एक बेटा, मई 2019 में पैदा हुआ, जबकि उनकी बेटी एक साल बाद, उसी महीने पैदा हुई। दोनों ने 2022 में सगाई भी की थी।

पूर्व यूनिवर्सल चैंपियन पिछले साल अक्टूबर में Extreme Rules प्रीमियम लाइव इवेंट में जोरदार तालियों के साथ WWE टेलीविजन पर लौटे। अफसोस की बात है कि उनका कंपनी में दूसरा रन कुछ खास नहीं रहा। खैर वायट के निधन से पूरा रेसलिंग वर्ल्ड अभी तक सदमे में है। उनकी मंगेतर ने इंस्टाग्राम पर खास संदेश देते हुए लिखा,

ब्रे ने वास्तव में मुझे वह प्यार दिया जो जीवन भर रहेगा और हे बेबी, इसके लिए मैं उन्हें धन्यवाद देती हूं। वह दुनिया के सबसे दयालु, सबसे मजाकिया, सबसे अधिक देखभाल करने वाले व्यक्ति थे। उन्होंने मुझे हर दिन विशेष महसूस कराया। उन्होंने हर किसी को विशेष महसूस कराया , जो उन लाखों चीजों में से एक थी जो मुझे उनके बारे में पसंद थीं। हमारा बंधन जादुई था, जिसे केवल हम दोनों ही समझ सकते थे। और उस खूबसूरत बंधन की वजह से दो आदर्श बच्चे हमारी दुनिया में आए।

इसके अलावा, जोजो ने कहा कि ब्रे एक पारिवारिक व्यक्ति थे और अपने बच्चों नैश, हाइरी, कैडिन और केंडिल के लिए सबसे अच्छे पिता थे। उन्होंने कहा,

मैं तुम्हें हमेशा प्यार करूंगी। मैं हमेशा अपने बच्चों को दिखाऊंगी कि उनके पिता कितने शानदार हैं। मैं हमेशा यह सुनिश्चित करूंगी कि उन्हें पता चले कि आप उनसे कितना प्यार करते हैं। और मैं हमेशा तुम्हें गर्व महसूस कराऊंगी जैसे तुमने मुझे गौरवान्वित किया। मैं तुमसे प्यार करती हूं , हमेशा के लिए बेबी, जब तक हम दोबारा नहीं मिलते।
Ad

WWE दिग्गज ब्रे वायट के निधन पर फैंस को लगा था झटका

आपको बता दें 24 अगस्त, 2023 को ब्रे वायट के दुखद निधन की खबर ने पूरे WWE यूनिवर्स को हिलाकर रख दिया था। दिल का दौरा पड़ने से उनका निधन हुआ। इस झटके ने रेसलिंग बिजनेस में एक बड़ी कमी पैदा कर दी है क्योंकि वायट को WWE में सबसे क्रिएटिव व्यक्तियों में से एक के रूप में जाना जाता था।

Quick Links

Edited by Pankaj
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications