Bron Breakker to get Brock Lesnar Treatment: WWE दिग्गज ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar) को रेसलिंग इतिहास के सबसे डॉमिनेंट स्टार्स में से एक माना जाता है। ब्रॉक अपने डेब्यू के बाद काफी तेजी से सफलता हासिल कर पाए थे। काफी सालों तक उनके जैसा कोई दूसरा स्टार नहीं मिला लेकिन ब्रॉन ब्रेकर ने अपने मेन रोस्टर डेब्यू के बाद से ही डॉमिनेंट अंदाज दिखाया है। कई लोगों को लगता है कि ब्रेकर अगले ब्रॉक बन सकते हैं। फ्रेडी प्रिंज़ जूनियर ने भी इसी चीज़ का जिक्र किया और बताया कि ब्रेकर को तगड़ा पुश मिलेगा।Wrestling with Freddie पॉडकास्ट पर पूर्व WWE राइटर फ्रेडी प्रिंज़ जूनियर ने ब्रॉन ब्रेकर के आईसी चैंपियनशिप हारने का कारण बताया। उन्होंने कहा कि WWE के पास ब्रॉन के लिए कुछ बड़े प्लान हैं और वो आने वाले समय में बड़े रेसलर्स के खिलाफ नज़र आ सकते हैं। फ्रेडी ने कहा कि ब्रेकर को ब्रॉक लैसनर की तरह बुक किया जाने वाला है, जो काफी जल्दी सफलता की सीढ़ियां चढ़ गए थे। उन्होंने कहा,"वो (ब्रॉन ब्रेकर) उनके मुख्य व्यक्ति हैं। इसी वजह से अगर वो किसी मुश्किल में होंगे, तो उनसे WWE ने चैंपियनशिप ली होगी। हालांकि, मुझे ऐसा बिल्कुल नहीं लगता। उनके पास ब्रॉन के लिए कुछ बड़े प्लान हैं और यह चीज़ जल्दी सामने आ रही है। मुझे लगता है कि वो उन्हें ब्रॉक लैसनर की तरह ट्रीट करेंगे। उन्हें काफी जल्दी आगे बढ़ाया जाएगा। वो काफी शानदार और डॉमिनेंट दिख रहे हैं। उन्हें लगातार अच्छे मैच भी दिए जा रहे हैं।" View this post on Instagram Instagram PostWWE स्टार ब्रॉन ब्रेकर ने वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप के पीछे जाने के दिए संकेतWWE Raw के हालिया एपिसोड की शुरुआत में जे उसो का सैगमेंट देखने को मिला और ब्रॉन ब्रेकर ने दखल दिया। इसी बीच ब्रेकर का एक तरह से बेबीफेस टर्न टीज़ हुआ और उन्होंने जे के प्रति सम्मान दिखाया। बाद में एक बैकस्टेज सैगमेंट देखने को मिला, जहां वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन गुंथर मौजूद थे।इसी बीच ब्रॉन ब्रेकर ने आकर उन्हें कंफ्रंट किया था और वो इसी बीच चैंपियनशिप को घूर रहे थे। यहां से दोनों के बीच मैच के संकेत मिल गए। अगले हफ्ते सैमी ज़ेन के खिलाफ गुंथर अपनी चैंपियनशिप को दांव पर लगाने वाले हैं। ऐसे में ब्रॉन इस मैच के बाद आकर चैंपियन को टाइटल के लिए चैलेंज दे सकते हैं। फैंस को यह एंगल जरूर पसंद आएगा।