WWE के बड़े शो में पूर्व चैंपियन ने बौखलाहट में फेमस रेसलर के ऊपर किया आत्मघाती हमला, चोट के बाद स्ट्रेचर पर रिंग से ले जाया गया

Pankaj
WWE NXT में हुआ था खतरनाक मुकाबला
WWE NXT में हुआ था खतरनाक मुकाबला

Bron Breakker: WWE NXT के एपिसोड में इस हफ्ते ब्रॉन ब्रेकर (Bron Breakker) ने वो किया जिसकी उम्मीद किसी को नहीं थी। उन्होंने वॉन वैग्नर (Von Wagner) पर जानलेवा हमला कर सभी को चौंका दिया। यहां तक की कंपनी को फीड में कटौती करनी पड़ी।

Ad

हाल के सप्ताहों में वॉन वैग्नर का करियर एकदम से ऊपर आ गया है। उनके अतीत की पर्सनल समस्याओं को उनकी स्टोरी में काफी अच्छी तरह से शामिल किया गया है। उधर कार्मेलो हेस से NXT टाइटल हारने के बाद से ब्रेकर ने एक अलग तरह का पक्ष प्रदर्शित किया है और यहां तक कि वैग्नर पर कई बार हमला भी किया है, जिसके कारण दोनों के बीच मैच का ऐलान किया गया था।

दोनों के बीच नो DQ मैच इस बार देखने को मिला। मैच उतना ही खतरनाक था जितना फैंस को उम्मीद थी। वैग्नर पूर्व NXT चैंपियन के खिलाफ विशेष रूप से प्रभावशाली थे। मुकाबले में केंडो स्टिक, चेयर और अन्य हथियारों का इस्तेमाल किया गया। अंत में ब्रेकर ने वॉन पर लो-ब्लो लगाया और स्पीयर देते हुए जीत दर्ज की।

हालांकि मैच के बाद, ब्रेकर ने वैग्नर पर खतरनाक तरीके से हमला किया। स्टील स्टेप्स से उनके सिर पर हमला किया, जिसके कारण WWE को फीड में कटौती करनी पड़ी। जैसे ही शो बंद हुआ, केवल तेज चीखें ही सुनी जा सकती थीं। वैग्नर को मेडिकल स्टाफ द्वारा स्ट्रेचर पर ले जाया गया।

Ad

WWE सुपरस्टार वॉन वैग्नर का हुआ बुरा हाल

वैग्नर की हालत बहुत खराब हो गई थी। उनकी बुरी हालत की कुछ तस्वीरें भी सामने आईं। शो के ऑफ एयर होने के बाद WWE हॉल ऑफ फेमर शॉन माइकल्स बाहर आए। जो कुछ हुआ उससे सभी काफी चिंतित दिखे।

वैग्नर पर ब्रेकर के खतरनाक हमले ने WWE यूनिवर्स को हैरान कर दिया है। वैग्नर की हालत को लेकर आगे जरूर कुछ ना कुछ अपडेट आएगा। फिलहाल उन्हें लोकल हॉस्पिटल ले जाया गया है। जहां उनकी देखभाल की जा रही है। ब्रेकर का ये रूप शायद ही फैंस ने पहले कभी देखा होगा। जीत के बाद भी उन्होंने इस बार जबरदस्त बवाल मचाकर सभी को चौंका दिया। अब देखना होगा कि उनका अगला कदम क्या होगा।

Quick Links

Edited by Pankaj
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications