WWE दिग्गज के Roman Reigns की टीम में जुड़ने पर फेमस स्टार का फूटा गुस्सा, दी कड़ी चेतावनी

Ujjaval
WWE स्टार ने दिखाया सोशल मीडिया पर गुस्सा (Photo: WWE.com)
WWE स्टार ने दिखाया सोशल मीडिया पर गुस्सा (Photo: WWE.com)

Bronson Reed Angry on CM Punk Helping OTC: WWE स्मैकडाउन (SmackDown) के आखिरी एपिसोड में WarGames मैच के लिए असली ब्लडलाइन (OG Bloodline) को उनका आखिरी सदस्य मिल गया। यह और कोई नहीं बल्कि सीएम पंक (CM Punk) हैं। पंक और रोमन रेंस की टीम ने मिलकर हील स्टार्स की हालत खराब की थी और उन्हें रिंग से बाहर जाने पर मजबूर कर दिया था। ब्रॉन्सन रीड ने अब पंक के रोमन रेंस की मदद करने को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी है।

Ad

ब्रॉन्सन रीड ने थोड़े समय पहले ही इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर पोस्ट की। इसमें वो और नए ब्लडलाइन के सदस्य नज़र आ रहे हैं। इसके कैप्शन ने मुख्य रूप से फैंस का ध्यान खींचा है। ब्रॉन्सन रीड ने बताया की अब वो और ब्लडलाइन के अन्य सदस्य काफी ज्यादा गुस्सा हैं। इसके द्वारा रीड बताने का प्रयास कर रहे हैं कि उन्हें और ट्राइबल चीफ को सीएम पंक का असली ब्लडलाइन की मदद करना शायद पसंद नहीं आया है। उन्होंने कैप्शन में लिखा,

"अब हम और भी ज्यादा गुस्सा हैं।"

आप नीचे ब्रॉन्सन रीड की यह पोस्ट देख सकते हैं:

Ad

WWE दिग्गज रोमन रेंस की मदद के लिए सीएम पंक को लेकर कौन आया?

रोमन रेंस SummerSlam 2024 में वापसी के बाद अकेले थे। समय के साथ जिमी उसो, जे उसो और सैमी ज़ेन उनके साथ जुड़ गए। रोमन रेंस के वाइजमैन एक्शन से पूरी तरह दूर थे। WWE Survivor Series 2024 में WarGames मैच के लिए नए और असली ब्लडलाइन को पांचवें सदस्य की तलाश थी। सोलो सिकोआ को आखिरी मेंबर के रूप में ब्रॉन्सन रीड मिल गए थे। रोमन रेंस ने ज्यादातर रोस्टर की हालत खराब की थी और इसी वजह से कोई भी उनके साथ जुड़ने को तैयार नहीं था।

इसी वजह से एक हफ्ते पहले WWE SmackDown के एपिसोड में रोमन ने पॉल हेमन को कॉल लगाने का प्रयास किया लेकिन उनका नंबर सर्विस के बाहर आ रहा था। SmackDown के हालिया एपिसोड में अचानक नए और असली ब्लडलाइन के सैगमेंट में पॉल हेमन ने दखल दिया। दिग्गज की अचानक वापसी हुई और वो असली ब्लडलाइन का साथ देने के लिए सीएम पंक को लेकर आए। वो WarGames मैच में रोमन रेंस की टीम में होंगे। देखना होगा कि उस मैच का नतीजा किस ओर जाता है।

Quick Links

Edited by Ujjaval
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications