Carmelo Hayes Mystery Opponent Revealed: WWE स्मैकडाउन (SmackDown) के एपिसोड के लिए फैंस बेहद उत्साहित नज़र आ रहे हैं। यह Saturday Night's Main Event से पहले ब्लू ब्रांड का आखिरी शो होगा और WWE इसे अच्छा बनाने की पूरी कोशिश करेगा। कंपनी ने कार्मेलो हेज (Carmelo Hayes) का एक मिस्ट्री स्टार के खिलाफ मैच ऑफिशियल किया है और अब उनका विरोधी कौन होगा, उसका खुलासा देखने को मिल चुका है।Dr. Chris Featherstone ने अपनी रिपोर्ट में हैरान करने वाला खुलासा किया। उन्होंने बताया कि कार्मेलो हेज के मिस्ट्री विरोधी असल में 6 फुट 8 इंच के जायंट ब्रॉन स्ट्रोमैन होंगे। वो काफी समय से चोटिल होने के कारण एक्शन से दूर थे और अब ऐसा बताया जा रहा है कि वो वापस आने वाले हैं। पहले ब्रॉन Raw का हिस्सा थे और अगर वो आते हैं, तो इसका सीधा अर्थ होगा कि वो अब SmackDown में आगे नज़र आएंगे।आप नीचे उनकी पोस्ट देख सकते हैं:ब्रॉन स्ट्रोमैन की वापसी की रिपोर्ट (Photo: Dr. Chris Featherstone की X पोस्ट)WWE SmackDown के लिए क्यों ऑफिशियल हुआ कार्मेलो हेज का मैच?कार्मेलो हेज को एंड्राडे और एलए नाइट के खिलाफ दुश्मनी का अंत करने के बाद एक सही विरोधी की तलाश है, जिसके साथ वो अपनी स्टोरी को आगे बढ़ा सके। कार्मेलो ने इसी वजह से SmackDown के आखिरी एपिसोड में जनरल मैनेजर निक एल्डिस को बैकस्टेज कंफ्रंट किया था। इसी बीच उन्होंने क्लियर कर दिया था कि जनरल मैनेजर अन्य चीजों पर ध्यान लगा रहे हैं लेकिन उनके लिए कोई विरोधी नहीं ढूंढ रहे हैं। निक एल्डिस ने इसी वजह से कार्मेलो हेज को बताया था कि उन्होंने कुछ बड़े प्लान बनाए हैं।इसी बीच निक ने कहा था कि हेज का सामना अगले SmackDown में किसी नए सुपरस्टार से होने वाला है। इसी के बाद WWE ने उनके मैच की घोषणा कर दी थी। कई फैंस को लगा था कि ओबा फेमी, ट्रिक विलियम्स जैसे कुछ NXT स्टार्स से हेज की भिड़ंत हो सकती है। इसके अलावा पूर्व AEW स्टार पेंटागन जूनियर के भी रिटर्न के कयास लगाए जाने लगे थे। हालांकि, अब ब्रॉन स्ट्रोमैन के खिलाफ उनके मैच की बात की जा चुकी है। देखना होगा कि आखिर यह रिपोर्ट सही साबित होती है, या नहीं। View this post on Instagram Instagram Post