Cody Rhodes Returns: WWE Saturday Night's Main Event काफी धमाकेदार रहा। मेन इवेंट में वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप मैच देखने को मिला। मैच में खूब बवाल हुआ और जॉन सीना का दखल देखने को मिला। इसी बीच कोडी रोड्स ने वापसी की और आने वाले बड़े इवेंट के लिए शानदार मैच का चैलेंज दे दिया।मेन इवेंट में जे उसो और लोगन पॉल के बीच मुकाबला बुक किया गया था। इसमें वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप दांव पर लगी थी। मैच अच्छे से आगे बढ़ा और कुछ जबरदस्त मूव्स का उपयोग देखने को मिला। जे उसो के पास अंत में मोमेंटम था और वो जीत के बेहद करीब थे लेकिन अचानक जॉन सीना का दखल हुआ। उन्होंने रेफरी को रिंग के बाहर खींचा और पिन को रोक दिया।मौजूदा अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियन ने रिंग में आकर उसो पर अटैक किया। अचानक कोडी रोड्स का थीम सॉन्ग बजा और उन्होंने वापसी की। रोड्स ने रिंग में एंट्री करके जॉन पर अटैक किया और उन्हें क्रॉस रोड्स दे दिया। जे उसो ने लोगन पॉल को स्पीयर दिया और फिर स्प्लैश लगाकर पिन किया। इसी के चलते उसो की जीत देखने को मिली और उन्होंने चैंपियनशिप रिटेन की। View this post on Instagram Instagram PostWWE Money in the Bank के लिए कोडी रोड्स ने चैलेंज रखा सामनेकोडी रोड्स ने जे उसो की जीत के बाद माइक उठाया और प्रोमो कट करके जॉन सीना के सामने बड़ा चैलेंज रख दिया। उन्होंने जे उसो के साथ टीम बनाने की इच्छा जताई और जॉन सीना-लोगन पॉल को टैग टीम मैच के लिए ललकारा। उन्होंने Money in the Bank 2025 में मुकाबले का प्रस्ताव रखा। फैंस यह सुनकर बेहद खुश हो गए। WrestleMania 41 के बाद से ही कोडी रोड्स एक्शन से दूर थे और प्रशंसक उन्हें मिस करने लगे थे। अब रोड्स की वापसी हो गई है। Money in the Bank में आखिर एक्शन में नजर आएंगे। अब तक मैच आधिकारिक तौर पर तय नहीं हुआ है लेकिन आने वाले किसी एपिसोड में WWE इसका ऐलान कर सकता है। अगर यह मैच होता है, तो सभी स्टार्स मिलकर बवाल मचा सकते हैं और फैंस का मनोरंजन कर सकते हैं। View this post on Instagram Instagram Post