WWE के मौजूदा चैंपियन ने खत्म की Roman Reigns की बादशाहत, दिग्गजों को पछाड़ बने नंबर-1 रेसलर

WWE
WWE सुपरस्टार ने नंबर-1 बनने पर दी प्रतिक्रिया (Photo: WWE.com)

Cody Rhodes Comes Top Yearly PWI Rankings: रोमन रेंस (Roman Reigns) WWE के टॉप सुपरस्टार हैं। पिछले कुछ सालों में उन्होंने कई रिकॉर्ड अपने नाम किए हैं। WWE यूनिवर्स का समर्थन हमेशा उनके साथ रहा है। रोमन को WrestleMania XL में कोडी रोड्स ने हराकर उनके ऐतिहासिक टाइटल रन का अंत किया था। वो 1316 दिन तक चैंपियन रहे थे। खैर अब कोडी उनसे एक मामले में आगे निकल गए हैं और उन्होंने इस पर अपनी प्रतिक्रिया भी दी है।

Ad

आप सभी को पता है कि Pro Wrestling Illustrated का रेसलिंग जगत में बहुत बड़ा नाम है। वो हर साल पूरी दुनिया में मौजूद 500 टॉप रेसलर्स की लिस्ट जारी करते हैं। ये लिस्ट जीत और हार का रिकॉर्ड, चैंपियनशिप जीत, मैचों की क्वालिटी, रेसलर के दबदबे और रेसलिंग स्किल्स पर आधारित रहती है। मौजूदा अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियन कोडी रोड्स का नाम लिस्ट में इस बार सबसे ऊपर है। उन्होंने रोमन रेंस की बादशाहत खत्म कर दी है।

कोडी रोड्स ने अब तक 114 मैचों में 95 प्रतिशत जीत-हार के ट्रैक रिकॉर्ड के साथ कम्पीट किया है। उन्होंने इस साल मेंस Royal Rumble मैच जीता। इसके अलावा WrestleMania XL में रेंस को हराकर बड़ी उपलब्धि हासिल की। वैसे पिछले कुछ सालों में इस लिस्ट में रोमन रेंस का दबदबा था। कोडी ने दिग्गजों को पछाड़ कर नंबर-1 रेसलर बनने के बाद अपनी प्रतिक्रिया भी दी है। उन्होंने X पर अपने आपको क्वार्टर बैक नंबर-1 कहा है।

Ad

WWE SmackDown में होगा खतरनाक मुकाबला

कोडी रोड्स इस समय एक फाइटिंग चैंपियन के रूप में काम कर रहे हैं। हाल ही में हुए WWE Bash in Berlin प्रीमियम लाइव इवेट में उन्होंने केविन ओवेंस के खिलाफ अपने टाइटल को डिफेंड किया था। दोनों ने अच्छा मैच दिया और अंत में कोडी ने जीत हासिल की। WWE SmackDown का आगामी शो जबरदस्त होगा। इस ऐतिहासिक सीजन प्रीमियर एपिसोड में कोडी रोड्स अपनी अपनी अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप को सोलो सिकोआ के खिलाफ डिफेंड करेंगे। दोनों के बीच स्टील केज मैच देखने को मिलेगा। 16 अगस्त, 2024 के बाद से रोमन रेंस भी WWE टीवी पर नज़र नहीं आए हैं। कहा जा रहा है कि वो इस हफ्ते SmackDown में आकर बवाल मचा सकते हैं।

Quick Links

Edited by PANKAJ JOSHI
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications