Cora Jade Returns: WWE NXT का CW Network पर डेब्यू एपिसोड काफी धमाकेदार रहा। यह शो कई बड़े सरप्राइज से भरा रहा और उनमें से एक शुरुआती समय में ही देखने को मिल गया। पूर्व NXT विमेंस टैग टीम चैंपियन कोरा जेड (Cora Jade) ने दखल देकर जूलिया (Giulia) पर हमला किया और उनकी हार का कारण बनीं। यह देखकर हर कोई हैरान रह गया।WWE NXT के CW Network स्पेशल शो में रॉक्सेन परेज़ ने अपनी विमेंस चैंपियनशिप को जूलिया के खिलाफ दांव पर लगाया। यह मैच काफी बेहतरीन रहा, जहां शुरुआत में उन्होंने एक-दूसरे पर होल्ड एक्सचेंज किए। इसके बाद उन्होंने कई तगड़े मूव्स लगाए। इसी बीच जूलिया ने साबित किया कि वो क्यों रेसलिंग जगत की सबसे शानदार विमेंस स्टार्स में से एक मानी जाती हैं। View this post on Instagram Instagram Postमैच के अंतिम कुछ मोमेंट्स काफी जबरदस्त रहे थे। रॉक्सेन ने जूलिया पर पॉप रॉक्स लगाया। वो पिन करने का प्रयास करने लगीं लेकिन जूलिया रिंग के बाहर चली गईं। इसके बाद परेज़ WWE NXT विमेंस चैंपियनशिप रिंग में लेकर आईं। उनकी रेफरी से बहस हो रही थी। इसी बीच हुडी में मौजूद एक स्टार ने आकर रिंगसाइड पर जूलिया की हालत खराब की।रेफरी यह चीज़ नहीं देख पाए और परेज़ को इसका फायदा मिला। उन्होंने जूलिया पर पॉप रॉक्स लगाया और पिन करके जीत दर्ज की। चीटिंग से बादशाहत कायम रखने के बाद रॉक्सेन हैरानी से हुडी में मौजूद स्टार को देख रही थीं। बाद में पता चला कि यह और कोई नहीं बल्कि कोरा जेड हैं। जेड का परेज़ की मदद करना सभी को हैरान कर गया। View this post on Instagram Instagram PostWWE NXT में रॉक्सेन परेज़ और कोरा जेड दोबारा साथ काम करेंगी?रॉक्सेन परेज़ और कोरा जेड काफी अच्छी दोस्त रही हैं और उन्होंने NXT विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप भी साथ में जीती थी। बाद में जेड का हील टर्न हुआ और उन्होंने परेज़ को धोखा दिया। वो इसी वजह से कट्टर दुश्मन बन गईं। अब ऐसा लग रहा है कि दोनों फिर साथ काम करेंगी। WWE NXT में वापसी के बाद कोरा का बैकस्टेज इंटरव्यू हुआ। इसी बीच परेज़ वहां आईं और जेड ने बताया कि उन्हें NXT विमेंस चैंपियन का यह नया अंदाज (कैरेक्टर) पसंद है। इसी बीच उन्होंने एक ही दुश्मन होने पर साथ काम करने की संभावना जताई। View this post on Instagram Instagram Post