WWE स्टार ने WrestleMania 41 में दिखाया दबदबा, पूर्व चैंपियन को खतरनाक मैच में दी करारी शिकस्त

Ujjaval
ड्रू मैकइंटायर जीत सेलिब्रेट करते हुए (Photo: WWE.com)
ड्रू मैकइंटायर जीत सेलिब्रेट करते हुए (Photo: WWE.com)

Drew McIntyre Wins Match: WWE रेसलमेनिया (WrestleMania 41) में एक खतरनाक स्ट्रीट फाइट मैच देखने को मिला। WrestleMania में बड़ी शर्त के साथ उतने मैच नहीं हुए और इसी वजह से ड्रू मैकइंटायर और डेमियन प्रीस्ट (Damian Priest) के बीच हुई यह भिड़ंत खास बन गई। अंत में मैकइंटायर ने ब्रूटल अंदाज दिखाया और अहम जीत अपने नाम कर ली।

Ad

WrestleMania 41 की नाईट 2 का दूसरा मैच ड्रू मैकइंटायर और डेमियन प्रीस्ट के बीच आया। दोनों ही काफी समय से एक-दूसरे की हालत खराब करने का मौका ढूंढ रहे थे। उन्हें यह WrestleMania की नाईट 2 में मिल गया, जहां वो किसी साधारण मैच नहीं, बल्कि सिन सिटी स्ट्रीट फाइट में आमने-सामने आए। डेमियन प्रीस्ट ने रिंग में एंट्री की और अपना कोट उतारा, इतनी देर में मैकइंटायर ने पीछे से उनपर हमला कर दिया।

दोनों के बीच इसके बाद जबरदस्त टक्कर देखने को मिली। उन्होंने एक-दूसरे की जमकर हालत खराब की। स्टील चेयर का उन्होंने उपयोग किया और इससे एक-दूसरे पर अटैक किया। उन्होंने रिंगसाइड पर टेबल को सेटअप किया। डेमियन और ड्रू में से कोई हार मानने को तैयार नहीं था। अंत में प्रीस्ट के पास पूरी तरह से मोमेंटम था।

वो लास्ट राइड मूव लगाने गए और रोप्स पर चढ़ गए। मैकइंटायर ने इसी बीच अचानक वापसी की और पूर्व वर्ल्ड चैंपियन प्रीस्ट को रिंगसाइड पर रखी हुई दो टेबल पर पटक दिया। इसके बाद प्रीस्ट का दोबारा वापसी करना मुश्किल हो गया था। मैकइंटायर ने डेमियन को टर्नबकल में रखी स्टील चेयर के करीब सेटअप किया और क्लेमोर किक देकर पिन करते हुए जीत दर्ज कर ली। डेमियन को करारी शिकस्त मिली, वहीं मैकइंटायर ने अपना दबदबा दिखाया।

Ad

WWE WrestleMania 41 के बाद ड्रू मैकइंटायर को क्या करना चाहिए?

ड्रू मैकइंटायर ने WrestleMania 41 में एक बड़ी जीत अपने नाम कर ली है। मैकइंटायर के पास अब मोमेंटम आ गया है। WWE में अभी दोनों वर्ल्ड चैंपियन बदल चुके हैं। जॉन सीना नए अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियन हैं, वहीं जे उसो वर्ल्ड हैवीवेट टाइटल होल्ड कर रहे हैं। मैकइंटायर काफी समय से टॉप टाइटल की स्टोरी में नहीं आए हैं। इसी वजह से उन्हें अब दोनों में से किसी एक को टाइटल के लिए चैलेंज करना चाहिए। फैंस जरूर यह चीज देखना पसंद करेंगे।

Quick Links

Edited by Ujjaval
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications