Drew Mcintyre Reportedly Injured: WWE बैड ब्लड (Bad Blood 2024) प्रीमियम लाइव इवेंट शानदार रहा और इसे बेहतरीन बनाने में हैल इन द सैल (Hell in a Cell) मैच का सबसे अहम किरदार था। सीएम पंक और ड्रू मैकइंटायर का HIAC में आमना-सामना हुआ। यह मैच रेसलिंग के हिसाब से काफी जबरदस्त रहा और दोनों स्टार्स लहूलुहान हो गए। फैंस को उनके स्वास्थ्य की चिंता थी और इसी बीच अब मैकइंटायर को लेकर एक बुरी खबर सामने आ रही है। पंक के जानलेवा हमले के कारण वो चोटिल हो चुके हैं।PWInsider ने अपनी रिपोर्ट द्वारा फैंस को एक बुरी खबर दी है। उन्होंने बताया कि Bad Blood के दौरान WWE स्टार ड्रू मैकइंटायर सही मायने में चोटिल हो गए। आपको पता होगा कि सीएम पंक ने मैच के दौरान लोहे के टूलबॉक्स से ड्रू मैकइंटायर के सिर पर जोर से वार किया था। इस वजह से मैकइंटायर को चोट आई है। वो थोड़ा घायल हो गए और इसी बीच उनके घाव पर 16 टांके आए हैं। मैच के दौरान मैकइंटायर का हाल बेहाल हो गया था और देखकर ही पता चल रहा था कि उन्हें खतरनाक चोट आई है। View this post on Instagram Instagram PostWWE Bad Blood 2024 में सीएम पंक भी जीत के बाद रिंगसाइड पर थकावट के कारण गिर गए थेमैच काफी ब्रूटल था और ऐसे में किसी एक स्टार की इतनी हालत खराब होना लगभग तय था। सीएम पंक ने लगातार मैकइंटायर के घायल सिर को निशाना बनाया। अंत में उन्होंने GTS लगाया और सीएम पंक ने मैकइंटायर को पिन करके बड़ी जीत मिली। मैच के बाद सीएम पंक भी रिंग के बाहर कोलैप्स हो गए थे और इसके बाद एडम पीयर्स अपने साथ मेडिकल टीम को लेकर आए।पंक को ऑक्सीजन मास्क भी पहनाया गया लेकिन उन्होंने इसे निकाल दिया। इसके बाद वो फैंस को अलविदा कहते हुए बैकस्टेज चले गए। ड्रू मैकइंटायर की चोट पर आने वाले समय में और भी अपडेट आ सकते हैं। ऐसे में देखना होगा कि स्कॉटिश वॉरियर कब तक अपनी इस चोट से ठीक होकर वापसी करते हैं। अभी महसूस हो रहा है कि पंक और मैकइंटायर की स्टोरी खत्म हो गई है। View this post on Instagram Instagram Post