"Bloodline को अपराधों की सजा मिलेगी"- पूर्व WWE चैंपियन ने लगाई दहाड़, वीडियो में ठोका दावा

Ujjaval
WWE स्टार ड्रू मैकइंटायर ने रोचक वीडियो पोस्ट की (Photo: WWE.com)
WWE स्टार ड्रू मैकइंटायर ने रोचक वीडियो पोस्ट की (Photo: WWE.com)

Drew Mcintyre Sends Warning OG Bloodline: WWE स्टार ड्रू मैकइंटायर (Drew Mcintyre) के निशाने पर इस समय असली ब्लडलाइन (OG Bloodline) है। पिछले कुछ समय से लगातार ड्रू द्वारा इस ग्रुप के सदस्यों पर हमला हो रहा है। बता दें कि मैकइंटायर ने उनकी हालत खराब करने का फैसला किया है। इसके पहले सैथ रॉलिंस और कोडी रोड्स ने मिलकर WrestleMania XL में ब्लडलाइन से पार पाया था। इसी के बाद ब्लडलाइन के दो टुकड़े हो गए थे। अब इसी बीच ड्रू मैकइंटायर ने असली ब्लडलाइन, कोडी और सैथ तीनों को आड़े हाथ लिया है।

Ad

ड्रू मैकइंटायर ने थोड़े समय पहले ही एक वीडियो पोस्ट करते हुए असली ब्लडलाइन को धमकी दी। उन्होंने वीडियो में बिना कुछ बोले सिर्फ पेपर पर लिखते हुए दहाड़ लगाई। उन्होंने बताया कि इस फैक्शन को अपने कर्मों की सजा मिलेगी। इसके साथ ही स्कॉटिश वॉरियर ने दावा ठोका कि वो 2025 में वर्ल्ड चैंपियन बनने वाले हैं। वीडियो के दौरान ड्रू ने कोडी रोड्स और सैथ रॉलिंस को भी निशाना बनाया और फैंस को क्रिसमस की शुभकामनाएं दी। वीडियो में ड्रू ने लिखा,

"इसमें से कोई आपका वर्ल्ड चैंपियन हो सकता है (चारों फोटो ड्रू मैकइंटायर की ही थी।) अभी के लिए मैं ड्रू मैकइंटायर हूं और मैं हमेशा ही सत्य बोलता हूं। ब्लडलाइन को अपने अपराधों की सजा मिलेगी और कोई भी मेरे रास्ते में नहीं आ सकता है। भले ही मुझे इस तरह (कोडी रोड्स) ही क्यों नहीं दिखना पड़े।"

आप नीचे दिए गए वीडियो को देख सकते हैं:

Ad

WWE स्टार ड्रू मैकइंटायर को लगातार असली ब्लडलाइन के मेंबर पर दो जीत मिल चुकी है

पूर्व WWE चैंपियन ड्रू मैकइंटायर ने असली ब्लडलाइन को निशाना बनाने के बाद से सिर्फ सैमी ज़ेन से मैच लड़े हैं। उनके बीच Saturday Night's Main Event में मैच देखने को मिला था। इसमें ड्रू ने सैमी को कड़ी टक्कर दी और उनपर जीत भी दर्ज की। WWE Raw के हालिया एपिसोड में दोबारा मैकइंटायर की भिड़ंत ज़ेन से हुई। इसमें भी ड्रू का पलड़ा भारी रहा। बाद में जे उसो ने आकर उनपर स्पीयर लगाया था। अब लग रहा है कि ड्रू का जल्द ही जे से मैच देखने को मिल सकता है। आने वाले किसी शो में यह मैच बुक किया जा सकता है।

Quick Links

Edited by Ujjaval
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications