WWE शो में हुई जमकर चीटिंग, फेमस स्टार इतिहास रचकर बना चैंपियन, 140 दिन की बादशाहत का अंत

Ujjaval
WWE के बड़े शो में टाइटल चेंज हुआ (Photo: WWE.com)
WWE के बड़े शो में टाइटल चेंज हुआ (Photo: WWE.com)

Fallon Henley Wins Championship: WWE NXT का Halloween Havoc 2024 इवेंट काफी जबरदस्त रहा। इस शो में कुछ तगड़े टाइटल मैच हुए। इसी बीच एक नया चैंपियन देखने को मिला और इसने मुख्य रूप से फैंस को हैरान कर दिया। बता दें कि केलानी जॉर्डन की NXT विमेंस नॉर्थ अमेरिकन चैंपियन के तौर 140 दिनों की बादशाहत का अंत हो चुका है।

Ad

WWE NXT के Halloween Havoc में केलानी के सामने काफी बड़ी चुनौती थी। उनका सामना फैटल इन्फ्लुएंस की जैज़मिन निक्स, जेसी जेन और फैलन हेनली से गौंटलेट मैच में हुआ। NXT विमेंस नॉर्थ अमेरिकन चैंपियनशिप के लिए हुआ यह मैच काफी जबरदस्त साबित हुआ। केलानी ने शुरुआत में जैज़मिन निक्स का सामना किया। उन्होंने यहां टॉप रोप से मूनसॉल्ट देकर पिन करते हुए निक्स को हरा दिया।

Ad

गौंटलेट मैच में अगली एंट्री जेसी जेन की हुई और उन्होंने केलानी जॉर्डन को हराने का भरपूर प्रयास किया। हालांकि, जेन को भी अंत में निराशा ही हाथ लगी। फैटल इन्फ्लुएंस की दो सदस्यों से पार पाने के बाद केलानी को सिर्फ फैलन हेनली से निपटना था। यह भिड़ंत काफी लंबी चली और अंत में जॉर्डन उन्हें हराने के भी काफी करीब आ गई थीं।

अचानक जैज़मिन निक्स और जेसी जेन ने दखल दिया और जमकर चीटिंग हुई। इसी के चलते केलानी का ध्यान उनपर हमला करने में चला गया। इसी का फायदा फैलन हेनली ने उठाया। उन्होंने जॉर्डन को शाइनिंग विजर्ड किक दी और पिन करके जीत प्राप्त की। इसी के साथ फैलन इतिहास रचते हुए WWE की दूसरी NXT विमेंस नॉर्थ अमेरिकन चैंपियन बन गईं। जॉर्डन के बेहतरीन टाइटल रन का अंत हुआ।

Ad

WWE NXT Halloween Havoc में फैटल इन्फ्लुएंस पर हुआ जबरदस्त हमला

फैटल इन्फ्लुएंस ने फैलन हेनली की जीत को बढ़िया तरह से सेलिब्रेट किया। फैलन ने माइक लिया और वो प्रोमो कट करने वाली थीं। अचानक लाइट बंद हुई और उनका ध्यान स्टेज एरिया पर गया। ऑस्ट्रेलियाई स्टार ज़ारिया का थीम सॉन्ग बजा। हालांकि, वो फैटल इन्फ्लुएंस के पीछे मौजूद थीं। उन्होंने हील स्टार्स पर एक-एक करके हमला किया और फ़ैलन पर F5 का वेरिएशन लगाया। ज़ारिया ने आते ही चैंपियन को निशाना बनाया है। देखना होगा कि वो हेनली को टाइटल के लिए कब चैलेंज करती हैं।

Quick Links

Edited by Ujjaval
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications