WWE के पूर्व चैंपियन ने अपनी इंजरी और वापसी को लेकर दिया बड़ा अपडेट, Raw में हुए थे बुरी तरह चोटिल

WWE
फेमस स्टार की खास प्रतिक्रिया सामने आई (Photo: WWE.com)

JD McDonagh Provides Return update: पूर्व चैंपियन जेडी मैकडॉना (JD McDonagh) के लिए WWE में साल 2025 की शुरुआत कुछ खास नहीं रही। जनवरी में Raw के एक एपिसोड में उन्हें खतरनाक इंजरी का सामना करना पड़ा। तब से वो WWE टीवी पर नज़र नहीं आए हैं। उनकी वापसी को लेकर कोई पुख्ता जानकारी अभी तक सामने नहीं आई है। खैर अब मैकडॉना ने खुद ही संभावित वापसी और रिकवरी को लेकर बड़ा अपडेट साझा किया है।

Ad

27 जनवरी को हुए Raw के एपिसोड में जेडी मैकडॉना और डॉमिनिक मिस्टीरियो का मुकाबला वर्ल्ड टैग टीम चैंपियनशिप के लिए वॉर रेडर्स के खिलाफ हुआ। मैच के दौरान रिंग के बाहर मैकडॉना ने आईवार पर मूनसॉल्ट लगाया। उनका ये मूव सही अंदाज में नहीं लगा। मैकडॉना का सिर अनाउंसर टेबल पर बुरी तरह टकरा गया। ये देखकर कमेंटेटर सहित फैंस हैरान रह गए थे। माइकल कोल ने तो मेडिकल टीम को बुलाने की बात कह दी थी।

Ad

बड़ी बात ये है कि इंजरी के बावजूद मैकडॉना ने मैच लड़ना जारी रखा था। जेडी ने बाद में अपडेट दिया था कि वो कुछ महीनों के लिए एक्शन से दूर रहेंगे। Insight के हालिया एपिसोड में मैकडॉना गेस्ट बनकर आए। उन्होंने कहा कि अभी उन्हें रिंग में जाने की अनुमति नहीं मिली है। फेमस स्टार के अनुसार,

टाइम सब चीजें ठीक कर देता है। पहले दो हफ्ते तक मैं ऐसा नहीं था। हालांकि, अब बेहतर महसूस कर रहा हूं। मेरे फेफड़े ठीक हैं। मेरी पसलियां भी ठीक हैं। मैं हड्डी के फिर से जुड़ने का इंतजार कर रहा हूं। इसके बाद ही मैं सही हो पाऊंगा।
Ad

WWE WrestleMania 41 के बाद जेडी मैकडॉना की हो सकती है वापसी

WrestleMania 41 का आयोजन 19 और 20 अप्रैल को होने वाला है। ऐसा लगता है कि जेडी मैकडॉना इसके बाद ही वापसी कर पाएंगे। फिलहाल उनके द्वारा दी गई जानकारी से लग रहा है कि वो पूरी तरह से फिट नहीं है और अभी उन्हें थोड़ा वक्त लगने वाला है। मैकडॉना ने मेन रोस्टर में अपने छोटे से रन में काफी प्रभावित किया है। उनका रिंग में एक्शन बहुत ही जबरदस्त रहता है। जजमेंट डे में रहकर उन्हें खूब प्रशंसा मिली।

youtube-cover

Quick Links

Edited by PANKAJ JOSHI
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications