Karrion Kross: WWE में ड्रू मैकइंटायर (Drew McIntyre) अपना बड़ा नाम बना चुके हैं। उनका फीनिशिंग मूव क्लेमोर किक बहुत ही जबरदस्त है। अगर ये मूव गलत पड़ गया तो फिर किसी भी रेसलर का करियर खत्म हो सकता है। उनकी इस किक से सामने वाले रेसलर को भी दिक्कत होती है। कुछ ऐसा ही WWE सुपरस्टार कैरियन क्रॉस (Karrion Kross) का भी कहना है। पिछले साल अगस्त में कैरियन क्रॉस ने WWE में दोबारा वापसी की थी। मेन रोस्टर में उनका पहला रन फेल हो गया था। दूसरा रन इस समय उनका अच्छा चल रहा है। वापसी के बाद उनकी राइवलरी मैकइंटायर के साथ रही थी। दोनों के बीच कुछ तगड़े मुकाबले देखने को मिले थे। Out of Character पॉडकास्ट में इस बार कैरियन क्रॉस से शानदार सवाल पूछा गया था। उनसे पूछा गया था कि किस मूव से उन्हें दिक्कत हुई। क्रॉस ने कहा, अभी के हिसाब से बात करूं तो क्लेमोर किक। जब मुझे ये मूव पड़ा था तो कुछ देर के लिए चीजें अलग हो गई थी। ये एक तरह से अभिशाप है।Karrion Kross@realKILLERkrossHe’s cost me a shot at Roman twice now, ruined my chance at fighting for the championships at Wrestlemania.Now it’s time I cost him something…Special.Did we ever really leave the cage that night Mr. McIntyre?Feels like we’re still in there.Maybe we’ll stay here forever.2908209$3वैसे कुछ हद तक क्रॉस ने सही बात भी कही है। इस तरह का बयान मैकइंटायर को लेकर पहले भी कुछ सुपरस्टार दे चुके हैं। उनके मूव में जबरदस्त ताकत होती है। सबसे ज्यादा खतरा भी उनके मूव में बताया जाता है। Karrion Kross@realKILLERkrossLittle bit more every week.1735109WWE Smackdown में होगा ड्रू मैकइंटायर का बड़ा मैचमैकइंटायर के लिए पिछले कुछ साल अच्छे रहे हैं। दो बार उन्होंने WWE चैंपियनशिप जीती। साल 2020 में हुए WrestleMania में उन्होंने ब्रॉक लैसनर को हराकर अपने करियर में पहली बार ये चैंपियनशिप जीती थी। इसी साल उन्होंने मेंस रॉयल रंबल मैच भी जीता था। इस हफ्ते ब्लू ब्रांड के एपिसोड में उनका बड़ा मैच होगा। शेमस के साथ उनकी टक्कर होगी। अगर मैकइंटायर ये मुकाबला जीत गए तो फिर WrestleMania 39 में उनका सामना गुंथर के साथ इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप के लिए होगा। ड्रू ये मुकाबला जरूर जीतना चाहेंगे। वैसे पिछले हफ्ते भी एक तगड़ा मैच देखने को मिला था। वहां शेमस और ड्रू दोनों की जीत हुई थी। WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।