WWE Crown Jewel में तहलका मचाने के बाद पूर्व चैंपियन की टूटी पसलियां, इलाज कराने से किया इंकार

WWE
WWE Crown Jewel में हुआ तगड़ा ब्रॉल (Photo: WWE.com)

Kevin Owens Announces Serious Injury: WWE सुपरस्टार केविन ओवेंस (Kevin Owens) के जिस रूप को फैंस देखना चाहते थे वो वापस आ गया है। Crown Jewel 2024 में उनका मुकाबला रैंडी ऑर्टन के साथ तय किया गया था लेकिन मामला अलग ही निकला। मैच शुरू ही नहीं हो पाया। शुरूआत में ओवेंस ने ऑर्टन के ऊपर स्टील चेयर से हमला कर दिया था। इसके बाद दोनों ने खूब बवाल मचाया। रेफरी और ऑफिशियल्स पर भी अटैक किया। खैर अब इस तबाही के बाद केविन की प्रतिक्रिया सामने आ गई है।

Ad

Crown Jewel में रैंडी ऑर्टन और केविन ओवेंस ने एक-दूसरे को तबाह करने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ी। दोनों ने हदें पार करते हुए खूब अफरातफरी मचाई। स्थिति इतनी बिगड़ गई कि Raw और SmackDown के जनरल मैनेजर एडम पीयर्स और निक एल्डिस को बाहर आना पड़ा। इसके बाद भी मामला शांत नहीं हुआ। ऑर्टन ने एडम को ही आरकेओ लगाकर चारों खाने चित कर दिया। ऑर्टन और केविन का विकराल रूप फैंस को इस बार देखने को मिला।

मामला इतना खराब हो गया कि मैच की शुरूआत ही नहीं हो पाई। ये भी चौंकाने वाली चीज शो में देखने को मिली। बाद में WWE अनाउंसर कैथी कैली ने बैकस्टेज केविन ओवेंस से बात की। वहां पर ओवेंस ने खुलासा किया कि उनकी पसलियां टूट गई हैं। ओवेंस ने बताया,

मैं इनमें से कुछ भी नहीं चाहता था। मैं कभी भी ये मुकाबला नहीं चाहता था। मैच सचमुच नहीं हुआ, क्या हुआ? लेकिन ये ठीक है। रैंडी ऑर्टन को जितना बुरा महसूस हुआ था उससे ज्यादा बुरा मुझे लगा। मुझे लगता है कि मेरी पसलियां टूट गई हैं। लेकिन मुझे वो चीज मिल गई जो मैं चाहता था। मुझे ट्रेनर्स पर बिल्कुल भरोसा नहीं है। मुझे यहां पर किसी के ऊपर भरोसा नहीं है।
Ad

WWE SmackDown में रैंडी ऑर्टन और केविन ओवेंस का अगला कदम क्या होगा?

रैंडी ऑर्टन और केविन ओवेंस की राइवलरी अब चरम पर पहुंच गई है। दोनों की फ्यूड काफी रोमांचक हो गई है। केविन और ऑर्टन एक-दूसरे के ऊपर टूट पड़ने के लिए बिल्कुल तैयार हैं। आने वाला SmackDown का एपिसोड काफी मजेदार होगा। वहां पर एक बार फिर दोनों के बीच ब्रॉल देखने को मिल सकता है।

Quick Links

Edited by PANKAJ JOSHI
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications