WWE में Brock Lesnar से हारने वाले रेसलर की मां का 'दर्दनाक' कदम, गले लगाने से किया इंकार, हजारों फैंस के सामने की बेइज्जती

WWE
WWE Raw में हुई अनोखी घटना (Photo: WWE.com)

Kofi Kingston Mom Upset With His Actions: 2 दिसंबर, 2024 को हुआ WWE Raw का एपिसोड न्यू डे के लिए अच्छा नहीं रहा। शो में इस ग्रुप की 10 ईयर एनिवर्सरी सेलिब्रेशन सैगमेंट हुआ। इंजरी से जूझ रहे बिग ई ने भी एंट्री की। तमाम बातें हुईं और अंत में कोफी किंग्सटन- ज़ेवियर वुड्स ने हील टर्न लेते हुए बिग ई (Big E) को न्यू डे से निकाल दिया। मामला इसके बाद अब गड़बड़ा गया है। कोफी और वुड्स को घृणा की नज़र से देखा जा रहा है। फैंस इन्हें इतना बू कर रहे हैं कि रिंग में बोलने का मौका नहीं मिल रहा है। Raw के लेटेस्ट एपिसोड में तो कोफी की मां ने भी उन्हें लेकर बड़ा कदम उठाया।

Ad
Ad

WWE Raw में इस हफ्ते न्यू डे का सैगमेंट हुआ। कोफी किंग्सटन और ज़ेवियर वुड्स ने कमेंट्री टीम के ऊपर निशाना साधा। दोनों ने बिग ई को लेकर भी अपनी बात रखी। हालांकि, इस दौरान फैंस उन्हें कुछ बोलने नहीं दे रहे थे। कोफी ने इसके बाद एरीना में बैठीं अपनी मां को लेकर विचार प्रकट किए। उन्होंने अपनी मां की ओर इशारा किया, जो आगे की लाइन में बैठी हुईं थीं। किंग्सटन उनके पास गए और जिस तरह से फैंस उन्हें बू कर रहे थे उसके लिए माफी मांगी।

कुछ देर बाद उनकी मां खड़ी हो गईं। वो कोफी द्वारा किए गए एक्शन से परेशान थीं। किंग्सटन ने अपनी बाहें खोलीं लेकिन उनकी मां ने अपना सामान उठाया और चली गईं। उन्होंने कोफी को गले लगाने से इंकार कर दिया। पूर्व चैंपियन ने उन्हें आवाज दी लेकिन वो चलती रहीं। किंग्सटन की हजारों फैंस के सामने बेइज्जती हो गई।

Ad

WWE Raw में कोफी किंग्सटन और ज़ेवियर वुड्स की मुश्किलें बढ़ी

कोफी किंग्सटन और ज़ेवियर वुड्स के साथ इस समय अच्छा व्यवहार नहीं किया जा रहा है। बैकस्टेज भी कुछ सुपस्टार्स दोनों के एक्शन के लिए उन्हें सुना चुके हैं। रिंग में भी फैंस द्वारा दोनों को जबरदस्त बू का सामना करना पड़ रहा है। कोफी और वुड्स की मुश्किलें काफी बढ़ चुकी हैं। Raw में इनका अगला कदम क्या होगा ये देखने वाली बात होगी। वैसे कोफी को लेकर सभी के मन में इतनी नफरत पहली बार देखने को मिल रही है। वो साल 2019 में WWE चैंपियन भी रह चुके हैं। हालांकि, उन्हें ब्रॉक लैसनर के खिलाफ सिर्फ 7 सेकेंड में चैंपियनशिप गंवानी पड़ी थी।

Quick Links

Edited by PANKAJ JOSHI
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications