LA Knight: WWE SmackDown का एपिसोड इस हफ्ते शानदार रहा। एजे स्टाइल्स (AJ Styles) ने 41 साल के एलए नाइट (LA Knight) के ऊपर जानलेवा हमला किया। अब नाइट ने इस घटना पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए स्टाइल्स को कड़ा संदेश दिया है।पिछले महीने पर्थ में हुए Elimination Chamber प्रीमियम लाइव इवेंट में स्टाइल्स ने अचानक आकर नाइट के ऊपर हमला कर दिया था। अगर नाइट चैंबर मैच जीत जाते, तो फिर WrestleMania 40 में चैंपियनशिप मैच का हिस्सा होते। स्टाइल्स की वजह से ऐसा नहीं हो पाया। अब दोनों की राइवलरी जबरदस्त चल रही है।SmackDown के एपिसोड में नाइट ने एजे को WrestleMania 40 में वन-ऑन-वन मैच के लिए चुनौती पेश की। स्टाइल्स ने इसके बाद नाइट के ऊपर स्टील चेयर से पीछे से हमला कर दिया। एजे ने उनके द्वारा दी गई चुनौती को भी स्वीकार किया। ट्विटर पर नाइट ने वीडियो शेयर कर एजे स्टाइल्स को धमकी भरा जवाब दिया। नाइट ने कहा कि अगली बार जब स्टाइल्स से उनका आमना-सामना होगा, तो वो उनकी हालत खराब कर देंगे। उन्होंने ये भी कहा कि मेनिया में वो स्टाइल्स से बदला लेंगे।WWE WrestleMania 40 में होगा धमाकेदार मैचWrestleMania 40 में एजे स्टाइल्स और एलए नाइट के बीच तगड़ा मुकाबला देखने को मिलेगा। कंपनी ने दोनों के बीच मैच का ऑफिशियल ऐलान भी कर दिया है। वैसे पहले किसी को उम्मीद नहीं थी कि दोनों की राइवलरी आगे देखने को मिलेगी। कंपनी ने अलग प्लान बनाकर सभी को चौंका दिया। नाइट पिछले कुछ समय से कंपनी में अच्छा काम कर रहे हैं। रोमन रेंस के खिलाफ भी वो मुकाबला लड़ चुके हैं। कंपनी ने उन्हें अच्छा पुश दिया। फ्यूचर में वो बड़ा टाइटल भी जीत सकते हैं। स्टाइल्स के साथ होने वाले मैच से भी उन्हें बहुत फायदा मिलेगा। आप सभी को पता है कि एजे का रेसलिंग की दुनिया में बहुत बड़ा नाम है। अब देखना होगा कि इन दोनों सुपरस्टार्स की राइवलरी में क्या कुछ आगे देखने को मिलेगा। WWE ने जरूर कुछ ना कुछ खास प्लान बनाया होगा। देखना ये भी होगा कि स्टाइल्स से किस अंदाज में नाइट अपना बदला लेंगे। View this post on Instagram Instagram Post