WWE के मेगास्टार ने चैंपियनशिप जीत पर तोड़ी चुप्पी, दिग्गज की बादशाहत का किया था अंत; दिया बड़ा बयान

WWE के मेन रोस्टर में दूसरी बार चैंपियन बने हैं एलए नाइट (Photo: WWE.com)
मेन रोस्टर पर दूसरी बार चैंपियन बने हैं एलए नाइट (Photo: WWE.com)

LA Knight Breaks Silence on Championship Win: WWE स्मैकडाउन (SmackDown) में जबरदस्त एक्शन देखने को मिला। इसके दौरान यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियनशिप मैच मेन इवेंट में किया गया। शिंस्के नाकामुरा (Shinsuke Nakamura) इस मुकाबले में अपना टाइटल एलए नाइट के हाथों हार बैठे थे। नाकामुरा की बादशाहत खत्म हुई। अब WWE SmackDown में टाइटल जीतने के बाद चैंपियन ने अपनी चुप्पी तोड़ते हुए बड़ा बयान दिया है। उन्होंने इस चैंपियनशिप को नई जगहों तक ले जाने का वादा किया है।

Ad

WWE के मेगास्टार एलए नाइट ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट किया। इसमें वह बैकस्टेज नजर आ रहे थे। उनके द्वारा जीता गया टाइटल भी साथ था और उन्होंने कैमरे की तरफ देखते हुए माना कि वह सबसे पहले तो चैंपियनशिप पर लगे प्लेट्स को हटा देंगे। द मेगास्टार ने बड़ा दावा करके कहा कि वह इस टाइटल को उन जगहों पर ले जाएंगे, जहां शायद यह पहले नहीं गया होगा। नाइट ने कहा,

"यह काफी लंबा समय था। मुझे इन प्लेट्स को हटाना होगा। इसमें वापस से एलए नाइट नाम लगाना पड़ेगा। मुझे एक नया स्ट्रैप लेना पड़ सकता है और मुझे यह टाइटल उस स्तर पर लेकर जाना है, जहां पर यह पहले था। इसके साथ ही इनको उन जगहों पर भी ले जाना है, जहां पर यह कभी नहीं गया है। मुझे इसको पूरी दुनिया में लेकर जाना है। हम कुछ समय बाद यूरोप जा रहे हैं। यूएस चैंपियन वहां पर आ रहे हैं। हमने यह दोबारा से कर दिखाया है।"

आप एलए नाइट का सोशल मीडिया पोस्ट यहां देख सकते हैं:

Ad

WWE SummerSlam 2024 में पहली बार यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियन बने थे एलए नाइट

एलए नाइट ने SummerSlam 2024 प्रीमियम लाइव इवेंट में तब के यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियन लोगन पॉल को टाइटल के लिए चैलेंज किया था। एलए नाइट ने 24 जनवरी 2022 को Raw के एपिसोड में मेन रोस्टर डेब्यू किया था। वह तब से लेकर इस मैच तक कोई भी टाइटल मेन रोस्टर पर नहीं जीतने में असफल रहे थे। नाइट ने इस मैच में लोगन को हराकर पहली बार मेन रोस्टर पर कोई टाइटल जीता था। अब वो दूसरी बार चैंपियन बनने में सफल हुए हैं। देखना होगा कि उनका यह रन कैसा साबित होता है।

Quick Links

Edited by Ujjaval
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications