LA Knight: WWE सुपरस्टार्स का जलवा पूरी दुनिया में देखने को मिलता है। फैन फॉलोइंग की बात करें तो WWE का इसमें दर्जा बहुत ऊंचा है। इस कंपनी में काम करने वाले रेसलर्स से हर कोई मिलना चाहता है। सुपरस्टार्स भी अपने फैंस को कभी निराश नहीं करते हैं और सभी के प्रति अपना प्यार जताते हैं। WWE सुपरस्टार एलए नाइट (LA Knight) ने इस बार एक फैन के साथ कुछ ऐसी चीजें की जिसे देखकर आप भी खुश हो जाएंगे।नाइट को पिछले कुछ सालों में WWE में बहुत सफलता मिली। कंपनी के टॉप सुपरस्टार्स के साथ वो मुकाबले लड़े चुके हैं। पिछले साल रोमन रेंस को भी उन्होंने टक्कर दी। हालांकि, वो रेंस को हराने में नाकाम रहे थे। फैंस भी नाइट को जबरदस्त अंदाज में चीयर करते हैं।खैर एलए नाइट ने WWE के सुपर फैन डेरेक बेकर के 27वें जन्मदिन को कभी ना भूलने वाला बना दिया है। नाइट ने बेकर से अचानक मिलते हुए उन्हें सरप्राइज दिया। साथ ही साथ उनके साथ बस में ट्रेवल भी किया। X पर वायरल हुए इस वीडियो में नाइट की सादगी देखी जा सकती है। उन्होंने बहुत ही अच्छे से अपने फैन को गले लगाया और उन्हें जन्मदिन की बधाई दी। डेरेक ने एलए के साथ शानदार सेल्फी भी ली।WWE SmackDown में इस हफ्ते होगा बड़ा मैचपिछले हफ्ते ब्लू ब्रांड के एपिसोड में पहला मुकाबला बॉबी लैश्ले, एलए नाइट और सैंटोस इस्कोबार के बीच हुआ था। ये नंबर्स वन कंटेंडर्स मैच में जगह बनाने के लिए ट्रिपल थ्रेट मुकाबला था। मुकाबले में नाइट ने जीत हासिल की। वहीं दूसरा मैच केविन ओवेंस, एजे स्टाइल्स और रे मिस्टीरियो के बीच हुआ। इस मैच में स्टाइल्स ने जीत हासिल की। View this post on Instagram Instagram Postअब इस हफ्ते ब्लू ब्रांड के एपिसोड में एलए नाइट और स्टाइल्स के बीच मैच होगा। जो भी मुकाबला जीतेगा वो अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप के लिए कोडी रोड्स को चुनौती देगा। WWE WrestleMania XL में भी इन दोनों के बीच मैच हुआ था। दोनों ने फैंस को उम्मीद के मुताबिक अच्छा मुकाबला दिया था। नाइट ने वहां पर जीत हासिल की थी। अब देखना होगा कि एलए इस बार जीत हासिल कर पाएंगे या नहीं।