WWE के मेगास्टार ने ट्राइबल चीफ & नए ब्लडलाइन को धमकाया, चैंपियन बनने का भी ठोका दावा

WWE में हर हमले का बदला लिया जाता है (Photo: WWE.com)
WWE में हर हमले का बदला लिया जाता है (Photo: WWE.com)

LA Knight Targets Bloodline in promo: WWE सुपरस्टार एलए नाइट (LA Knight) अपनी यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियनशिप को शिंस्के नाकामुरा (Shinsuke Nakamura) के खिलाफ Survivor Series WarGames 2024 हार बैठे थे। आखिरी SmackDown एपिसोड में जब दोनों रिंग में थे, तो उनपर सोलो सिकोआ की ब्लडलाइन ने हमला कर दिया था। इस शो के बाद WWE सुपरस्टार ने रोमन रेंस के भाई के ग्रुप को धमकी भेजी है।

Ad

SmackDown LowDown के दौरान पूर्व यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियन ने बताया कि वह तो शिंस्के नाकामुरा से अपने यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियनशिप के लिए एक टाइटल शॉट की बात कर रहे थे। उसी समय द ब्लडलाइन ने उनपर हमला कर दिया। द मेगास्टार ने कहा कि वह इनसे पहले भी निपट चुके हैं और अगर जरूरत पड़ेगी, तो वह ऐसा फिर से कर सकते हैं। एलए नाइट ने कहा कि उन्हें फर्क नहीं पड़ता कि यह कौन सा ब्लडलाइन है, क्योंकि वह सबकी हालत खराब करने वाले हैं। उन्होंने कहा,

"एक पते की बात कहूं, तो मुझे जो जरूरत है और जो चीज चाहिए वह है, यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियनशिप पर एक मौका। इसके बाद द न्यू ब्लडलाइन की एंट्री होती है। यह कुछ लोग हैं, जिनके साथ मैंने पिछले साल भी कुछ काम किया था। अगर जरूरत पड़ी, तो मैं इसको दोबारा भी कर सकता हूं। यहां बात है कि आप (सोलो सिकोआ) चाहे द ब्लडलाइन का कोई भी वर्जन ले आइए, यह एक नया वर्जन है, इससे कोई फर्क नहीं पड़ता है।"

आप उनकी बात यहां देख सकते हैं:

youtube-cover
Ad

WWE सुपरस्टार एलए नाइट ने बताया कि वह अपने प्लान को कैसे पूरा करेंगे?

एलए नाइट ने इसी बातचीत में आगे बताया कि वह द ब्लडलाइन के खिलाफ अपने प्लान को कैसे पूरा करेंगे। उन्होंने कहा कि वह मौजूदा यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियन शिंस्के नाकामुरा के खिलाफ अपने मौके को कैसे पाएंगे और उस स्थिति में उनका क्या कदम होगा। शिंस्के नाकामुरा भी एलए नाइट और एंड्राडे के साथ WWE SmackDown में उस सैगमेंट का हिस्सा थे, जहां पर द ब्लडलाइन ने दखल दिया था। नाकामुरा रिंग से बाहर हो गए थे, जिसके चलते उनपर हमला नहीं हुआ था। एलए नाइट ने कहा,

"मैं द ब्लडलाइन की हालत खराब करूंगा। इसके बाद मैं शिंस्के नाकामुरा से भी अपना हिसाब बराबर करूंगा और उस बेल्ट को अपने नाम करूंगा, जो मेरा है।"

Quick Links

Edited by Ujjaval
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications