WWE में मिस्ट्री अटैकर से पर्दा उठने के बाद मौजूदा चैंपियन का सीना चौड़ा, माफी की उठाई मांग, कंपनी से भी पूछा बड़ा सवाल

WWE
फेमस स्टार की आई प्रतिक्रिया (Photo: WWE.com)

Liv Morgan Wants an Apology: WWE सुपरस्टार जेड कार्गिल (Jade Cargill) पिछले कुछ दिनों से काफी चर्चा में हैं। Elimination Chamber 2025 में वापसी कर उन्होंने नेओमी के ऊपर हमला किया था। पिछले साल कार्गिल के ऊपर बैकस्टेज किसी ने हमला कर दिया था। इस कारनामे के पीछे कई बार लिव मॉर्गन और राकेल रॉड्रिगेज़ का नाम भी उछला। हालांकि, अब क्लियर हो गया है कि वो मिस्ट्री अटैकर कौन था। नेओमी ने जेड को निशाना बनाकर उनकी हालत खराब की। खैर इस मामले में अब मॉर्गन की प्रतिक्रिया भी सामने आई है। उन्होंने जेड के ऊपर तंज कसा है और वो ब्लेयर से माफी की मांग कर रही हैं। मामले से पर्दा उठाने के बाद लिव ने अपना सीना चौड़ा कर दिया है।

Ad

SmackDown के लेटेस्ट एपिसोड में बियांका ब्लेयर का सैगमेंट हुआ। उन्होंने नेओमी को भी बुलाया। ब्लेयर ने उनसे साफ-साफ जेड कार्गिल के पीछे हुए अटैक की कहानी पूछी। नेओमी ने कह दिया कि उन्होंने ही जेड के ऊपर हमला किया था। ब्लेयर ने कह दिया कि अब दोनों के बीच सब खत्म हो गया। बाद में कार्गिल ने भी आकर नेओमी को धराशाई किया। ब्लेयर ने इससे पहले कई बार लिव मॉर्गन को घटना के लिए जिम्मेदार ठहराया था।

लिव मॉर्गन का नाम इस कारनामे से क्लियर हो गया है। उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए बड़ी मांग कर दी है। लिव ने कहा कि ब्लेयर को उनसे माफी मांगनी होगी। मॉर्गन के अनुसार,

मुझे वास्तव में बियांका ब्लेयर से माफी चाहिए। मुझे लगता है कि इस बात पर हम दोनों सहमत होंगे।
Ad

मौजूदा विमेंस टैग टीम चैंपियन लिव मॉर्गन ने जेड कार्गिल पर भी निशाना साधा। उन्होंने सवाल किया कि WWE द्वारा उन्हें इतना बड़ा पुश क्यों दिया जा रहा है। लिव ने कहा,

मुझे हमेशा इस बात पर आश्चर्य होता था कि जेड कार्गिल ऐसा क्या कर रही थी कि उन्हें इतना बड़ा पुश दिया जा रहा है।
Ad

WWE WrestleMania 41 में हो सकता है बड़ा मैच

WrestleMania 41 में अब बड़ा मैच होने की उम्मीद जताई जा रही है। जेड कार्गिल और नेओमी के बीच मुकाबला होना पक्का लग रहा है। फैंस को इनकी राइवलरी में खूब मजा आने वाला है। कार्गिल बहुत गुस्से में हैं। वो लगातार नेओमी को निशाना बना रही हैं। देखना होगा कि नेओमी का अगला कदम क्या होगा।

Quick Links

Edited by PANKAJ JOSHI
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications