England के EURO 2024 में हारने के बाद टूटा WWE स्टार का दिल, जानें जबरदस्त फाइनल को लेकर क्या कहा?

Ujjaval
WWE स्टार की EURO 2024 को लेकर प्रतिक्रिया आई (Photo: Nick Aldis X & Sefutbol Instagram)
WWE स्टार की EURO 2024 को लेकर प्रतिक्रिया आई (Photo: Nick Aldis X & Sefutbol Instagram)

Nick Aldis Message on England EURO 2024 Loss: WWE SmackDown के जनरल मैनेजर निक एल्डिस (Nick Aldis) ने सोशल मीडिया पर हाल ही में दिल तोड़ देने वाली पोस्ट शेयर की है। पूर्व NWA चैंपियन इस समय स्मैकडाउन (SmackDown) में कई अलग-अलग चीज़ों को सही राह पर लाने के मामले में काम कर रहे हैं। इस बीच उनके एक पोस्ट ने फैंस का ध्यान अपनी ओर खींचा है।

Ad

इंग्लैंड में पैदा हुए निक एल्डिस अपनी टीम की हालिया हार से निराश हैं। UEFA European Football Championship के जबरदस्त फाइनल में इंग्लैंड को स्पेन ने 2-1 की बढ़त के साथ हरा दिया। थोड़े समय पहले ही निक एल्डिस ने सोशल मीडिया पर एक दिल तोड़ देने वाला पोस्ट शेयर किया। उन्होंने यहां इंग्लैंड की UEFA फाइनल में स्पेन के खिलाफ हार पर निराशा जताई। उन्होंने इसी बीच स्पेन की तारीफ भी की और कहा,

"आप फाइनल के आखिरी 5 मिनट में टीवी बंद नहीं कर सकते क्योंकि आप अधिक समय मिलने की उम्मीद लगा रहे होते हैं। इसने (इंग्लैंड की हार) मेरा दिल तोड़ा है और मुझे ऐसा ही लगता है। स्पेन को बधाई क्योंकि जब जरूरत थी, तो उन्होंने अच्छा प्रदर्शन किया।"

आप नीचे निक एल्डिस की पोस्ट देख सकते हैं:

Ad

WWE SmackDown में निक एल्डिस कब से जनरल मैनेजर के तौर पर काम कर रहे हैं?

निक एल्डिस का पिछले साल अक्टूबर में डेब्यू हुआ था। ट्रिपल एच ने WWE SmackDown के एक एपिसोड में आकर बताया था कि निक एल्डिस SmackDown के जनरल मैनेजर होंगे। इसके बाद से निक का प्रदर्शन शानदार रहा है। वो किसी भी सुपरस्टार से नहीं डरते हैं और कड़े एक्शन लेने के लिए तैयार रहते हैं। यह एक बड़ा कारण है, क्यों वो अभी फैंस के फेवरेट जनरल मैनेजर हैं।

निक अभी काफी दबाव में हैं क्योंकि एलए नाइट, लोगन पॉल से जुड़ी स्टोरीलाइन के दौरान उनके पीछे पड़े हैं। WWE SmackDown के हालिया एपिसोड में दिखाया गया कि चेल्सी ग्रीन भी निक से मिलना चाहती हैं। इसके अलावा ब्लडलाइन का लगातार डॉमिनेशन भी ब्लू ब्रांड के जनरल मैनेजर के लिए सिरदर्द बन रहा है। निक ने अभी तक जिस तरह का काम किया है, लग रहा है कि उन्हें उतनी मुश्किलें नहीं आएंगी।

Quick Links

Edited by Ujjaval
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications